General KnowledgeInternet

Bharat Ka Samvidhan Kab Lagu Hua?

Bharat Ka Samvidhan Kab Lagu Hua – भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 में ही पूरा तैयार हो गया था. लेकिन भारत में 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था.

आज हम अपने देश के संचालन एवं निर्वहन करने वाले संविधान के बार में जानकारी इस पोस्ट द्वारा प्राप्त करेंगे, और जानेंगे की भारत का संविधान कब लागू हुआ? (Bharat Ka Samvidhan Kab Lagu Hua) एवम् भारत का संविधान किसने लिखा और आपको इसे जानने के लिए पोस्ट पर लास्ट तक बने रहना होगा.

Samvidhan Kise Kahte Hai? Samvidhan Kya Hai?

भारत का संविधान कब लागू हुआ ये जानने से पहले हमे ये जानना जरूरी कि ( Samvidhan Kya Hai ) संविधान क्या है? Samvidhan Kise Kahte Hai? संविधान का मतलब क्या है? किसी भी देश का संविधान उस देश का लेख या विधान होता है, जिसमे उस देश के संचालन एवम निर्वाहन का कार्यप्रणाली, नियम कानून आदि का लिखित होता है. जिसमे देश के नियम कानून, देश में निवास करने वाले लोगो को अधिकार व उनको देश के लिए करने वाले कर्तव्य के ओर प्रेरित करने वाला खंड या विधान या लेख है.

जो देश में होने वाली सभी गतिविधियो जुर्म आदि के न्याय के लिए लिखित लेख है. इसमें देश के नागरिकों के सभी अधिकार व किए गए जुर्मों के लिए क्या दंड दिया जाना है उनके लिए धाराएं विस्तृत की गई है. किसी भी देश का संविधान लिखित में होता है, जिसका निर्माण देश में रहने वाले नागरिकों और निवासियों के अनुसार किया जाता है. उसे ही संविधान कहते है.

भारत का संविधान कब लागू हुआ? ( Bharat Ka Samvidhan Kab Lagu Hua )

भारत का संविधान ( Bharat Ka Samvidhan ), देश का वो सर्वोच्च विधान है. जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ था. और 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ. और 26 जनवरी 1950 को ही संविधान देश में लागू हुआ. चूंकि 26 नवंबर को ही बनकर तैयार हो गया था इसलिए 26 नवंबर को भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया और संविधान लागू होने के बाद से हम संविधान दिवस मनाने लगे.
26 जनवरी का दिन भारत में गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत के संविधान का मूल आधार भारत सरकार अधिनियम 1935 को माना जाता है. भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतान्त्रिक देश का सबसे लम्बा लिखित संविधान है.

Bharat Ka Samvidhan Kab Lagu Hua?

भारतीय संविधान लिखने वाली सभा में 299 सदस्य थे जिसके अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद जी थे. संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 में अपना संविधान तैयार कर काम पूरा कर लिया था और 26 जनवरी 1950 को यह संविधान लागू हुआ. इसी दिन कि याद में हम हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं, जिसे हम रिपब्लिक डे (Republic Day) भी कहते हैं. भारतीय संविधान को पूर्ण रूप से तैयार करने में 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन का समय लगा था.

Bharat Ka Samvidhan Banane Me Kitna Samay Laga

भारत का संविधान बनाने में कितना समय लगा – संविधान सभा ने भारत का संबिधन बनाने में कुल समय 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे. Bharat Ka Samvidhan Book को 26 नवम्बर 1949 में अपना संविधान तैयार करने काम पूरा कर लिया था.

Bharat Ka Samvidhan Kab Lagu Hua?
Bharat Ka Samvidhan Kab Lagu Hua?

भारतीय का संविधान, Bharat Ka Samvidhan Kisne Likha

भारतीय संविधान ( Bhartiya Samvidhan ) के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण एवं अहम योगदान डॉ भीमराव अंबेडकर जी का रहा है, जिन्हें हम बाबासाहेब अंबेडकर भी कहते हैं. देश आजाद होने के बाद जब भारतीय संविधान के निर्माण की चर्चा हो रही थी तो तब ये जिम्मेवारी बाबासाहेब अंबेडकर जी को दिया गया. फिर बाबासाहेब अंबेडकर जी ने दुनिया के सभी देशो के संविधानो का अध्ययन किया और जो लोग कल्याण व लोग हित और जो लोगो के अधिकार के बारे में बात लिखी गई थी, तो इन्होने इन सभी बातो और विचारों को भारतीय संविधान में भी लिखा.

इस प्रकार से डॉ अंबेडकर जी को भारतीय संविधान का दाता के रूप में देखा जाता है, लेकिन अगर बात की जाए कि भारतीय संविधान को किसने रचित किया हैं यानि किसने लिखा हैं तो भारतीय संविधान के लेखक श्री प्रेम बिहारी नारायण रायजादा थे. श्री रायजादा जी ने भारतीय संविधान ( Bhartiya Samvidhan ) को अपने हाथो से लिखा था, आपकी जानकारी के लिए मैं बता हूँ की भारतीय संविधान पूरी तरह से हिंदी एवम अंग्रेजी भाषा में हस्तलिखित रूप में लिखा गया था जिसका पूरा श्रेय प्रेम बिहारी नारायण रायजादा जी को जाता है. वह एक कैलिग्राफी आर्टिस्ट थे. और एक रोचक बात ये भी रही है कि श्री प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने संविधान लेखन के लिए एक भी पैसा नहीं लिया था.

यह पोस्ट भी पढ़े – Pradhanmantri Ki Niyukti Kaun Karta Hai, Bharat Ke Pradhanmantri List ?

भारतीय संविधान को किसने लिखा?

उत्तर – Bharat Ka Samvidhan Kisne Likha – भारत देश के संविधान जो कि 22 भागों में विभजित है. तथा इसमे 395 अनुच्छेद एवं 12 अनुसूचियाँ हैं. उनके जनक के रूप में श्री बाबासाहेब अंबेडकर जी को जाना जाता है. बात करें किसके द्वारा लिखी गई है यानी Bharat Ka Samvidhan in Hindi एवम् English तो इसके रचयिता श्री प्रेम बिहारी नारायण रायजादा जी हैं.

Samvidhan Divas ( संविधान दिवस )

संविधान दिवस कब मनाया जाता है 26/11 यानी 26 november संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. क्यूकी भारत का संविधान अपनाने के उपलक्ष्य में हमारे देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस को मनाया जाता है.

अगर आप पूछे की Samvidhan Kab Lagu Hua तो भारत में संविधान 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ.

FAQs In Hindi

प्रश्न 1. Bharat Ka Samvidhan Kisne Likha

उत्तर – भारतीय का संविधान श्री प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने अपने हाथो से हिंदी एवम् अंग्रेजी भाषा में हस्तलिखित रूप में लिखा गया था, वह एक कैलिग्राफी आर्टिस्ट थे. और एक रोचक बात ये भी रही है कि श्री प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने संविधान लेखन के लिए एक भी पैसा नहीं लिया था.

प्रश्न 2. Bharat Ka Samvidhan Kab Lagu Hua Tha

उत्तर – भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 लागू हुआ था.

निष्कर्ष:- Bharat Ka Samvidhan Kab Lagu Hua

भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 में ही पूरा तैयार कर लिया गया था. लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को यह अपने भारत में संविधान को लागू हुआ था.

मैं आशा करता हूं आप लोगो के मन में संविधान को लेकर जो भी डाउट्स थे वो सब क्लियर हो गए होंगे. और आपने आपने देश के संविधान के बारे में बहुत कुछ सीखा होगा इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद. अपने कीमती सुझाव और रिव्यु जरूर दें. ऐसे ही हमेशा सीखते रहने के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर करें.

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button