How to

How to Enable Safe Search in chrome?

Google पर कई सारी sites मोजूद है जोकी आपके फोन मे virus जैसे कुछ कर सकती है. इसलिए आपको कभी भी किसी ऐसी साइट पर क्लिक नहीं करना चाहिए. मगर हर किसी को ऐसी sites का पता ही नहीं चल पाता है. इसलिए Google Chrome Browser आपको एक Safe Browsing की सेटिंग देता है. जिसे आपको enable करना रहता है.

परिचय:-

Enable Safe Search:- यदि आप एक Android Phone का इस्तेमाल करते है तो आप जरूर किसी भी चीज को सर्च करने के लिए Google Chrome Browser का इस्तेमाल करते है. अब वैसे तो Chrome Browser बहुत Safe Browser है मगर कई बार कुछ ऐसी Website आप ओपन कर लेते है. जिससे की आपका फोन hack होने का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन आपको बता दे की Chrome पर कुछ ऐसी Settings दी हुई है. जिन्हे यदि आप Enable करते है तो आप किसी ऐसी site मे enter ही नहीं कर पाओगे.

याने की जिस साइट से आपके फोन को खतरा है उसे chrome खुद ही block कर देगा, जिसके लिए आपको chrome की एक setting को बदलना होगा. अब क्या है यह सेटिंग और कैसे आप इसे बंद करेंगे, जानने के लिए लेख मे बने रहे हमारे साथ इस लेख मे चलिए शुरू करते है.

How to Enable Safe Search in chrome
How to Enable Safe Search in chrome

How to Enable Developer Options on Your Android?

Chrome me Safe Search Enable kaise kare?

अब यदि आपको भी जानना है की ‘Chrome me Safe Search Enable kaise kare’ या ‘How to Enable Safe Search in chrome’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की Google आपकी प्राइवसी का बहुत ज्यादा ध्यान रखता है. लेकिन Google पर कई सारी sites मोजूद है जोकी आपके फोन मे virus जैसे कुछ कर सकती है. इसलिए आपको कभी भी किसी ऐसी साइट पर क्लिक नहीं करना चाहिए. मगर हर किसी को ऐसी sites का पता ही नहीं चल पाता है. इसलिए Google Chrome Browser आपको एक Safe Browsing की सेटिंग देता है. जिसे आपको enable करना रहता है.

यदि आप अपने फोन मे chrome पर इस सेटिंग को enable कर लेते है तो आपको कभी भी सर्च करते हुए ऐसी site सामने नहीं आएगी. जिससे आपके फोन को खतरा हो सकता है. अब कैसे करेंगे आप इस सेटिंग को enable चलिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

Snapchat me Dark Mode Enable kaise kare?

How to Enable Safe Search in chrome

1- सबसे पहले फोन मे Chrome Browser को Update करे.

2- इसके बाद आप यहाँ पर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करके settings मे चले जाए.

3- अब आपको यहाँ एक Safety check की एक सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

4- इसके बाद आपको यहाँ पर Safe Browsing की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

 Safe Browsing
Safe Browsing

5- अब आपको यहाँ पर Enhanced protection, Standard protection, No protection ( not recommended ) जैसी 3 सेटिंग मिलेगी.

Standard protection
Standard protection

6- आपको यहाँ पर इनमे से Standard protection वाली सेटिंग पर क्लिक कर देना है.

7- इसके बाद आपके chrome मे safe search enable हो जाएगा.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने फोन के क्रोम ब्राउजर मे सैफ सर्च इनैबल कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने फोन के क्रोम मे सैफ सर्च को इनैबल कर सकते है. ऐसा करना बेहद आसान है आप हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button