General Knowledge

Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai | Cricket Meaning in Hindi ?

Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai:- हम आपको बता दे की Cricket Ko Hindi Me "गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता" कहा जाता है. हालांकि कुछ लोग यह भी कहते है की यह इसका हिन्दी अर्थ नहीं है बल्कि देसी भाषा है.

Introduction:-Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai

Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai:- वैसे तो क्रिकेट England का राष्ट्रीय खेल है. मगर भारत मे इसकी दीवानगी ऐसी है की शायद ही कहीं होंगे. हाल ही मे हुई भारत की वर्ल्ड कप फाइनल हार के बाद एक खबर सामने आई थी की एक आदमी ने भारत की हार के बाद आत्महत्या कर ली थी. अब आप सोच सकते है की किस कदर भारत मे Cricket के दीवाने है जो अपनी जान तक दे सकते है. अब कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे Cricket खेलना पसंद होता है और कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे सिर्फ Cricket को देखना ही पसंद होता है. मगर दोस्तों क्या आप जानते है Cricket ko Hindi me kya kehte hai. यदि नहीं तो आज की इस पोस्ट मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. चलिए शुरू करते है.

Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai
Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai

Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai

हाल ही मे ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की सीरीज खत्म हुई है और अब ipl Auction भी हो चुका है, जल्द ही अब आईपीएल शुरू होने जा रहा है, ऐसे मे आपको हर जगह Cricket की ही गूंज सुनाई देगी. मगर क्या आप Cricket के हिन्दी नाम से वाकिफ है. यदि नहीं तो हम आपको बता दे की Cricket Ko Hindi Me “गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता” कहा जाता है. हालांकि कुछ लोग यह भी कहते है की यह इसका हिन्दी अर्थ नहीं है बल्कि देसी भाषा है.

यह भी जाने:–

Edgy Family Meaning in Hindi | Edgy Family ka Matlab Hindi me

Cricket Meaning in Hindi ?

यदि आप इंटरनेट पर Cricket Meaning in Hindi ? खोजते है तो आपको रिजल्ट मे हमेशा “गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता” ही देखने को मिलने वाला है. यह ज्यादा बड़ा होने के कारण लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते है और सीधा Cricket ही बोल देते है. कुछ लोग तो इसे सिर्फ Match बोलते है और गावं के बच्चे इसे बल्ला बोल भी बोलते है.

देसी भाषा हमेशा से ही एक Funny और दिल खोल भाषा रही है इसलिए इनके हिन्दी अर्थ भी इसी तरह से मजाकिया लगते है. जैसा की Cricket मे बैट्समैन को हिन्दी मे “बल्लेबाज“, बॉलर को “गेंदबाज” और अंपायर को “निर्णायक” कहा जाता है.

Cricket ko hindi me kya bolte hai?

क्रिकेट का हिन्दी नाम ज्यादा तर लोगों के जहन मे नहीं रहता है क्यूंकी यह बहुत ही पेचीदा लगता है और काफी बड़ा ही जरा देखिए यदि हम Cricket की जगह “गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता” तो कैसा लगेगा. कुछ लोग तो आपका मजाक भी उड़ा देंगे. मगर ऐसे ही अजीब सवाल आपके सरकारी exam मे आते है, इसलिए इनकी जानकारी आपको होनी बेहद जरूरी है.

Cricket के बारे मे जानकारी ?

बताया जाता है की Cricket की देश मे शुरुआत साल 1971 मे हुई थी. तब जहाजों से व्यापार करने वाले लोग इस खेल को खेला करते थे. उसके बाद 1972 मे क्रिकेट का पहला क्लब मुंबई मे बनाया गया. इसलिए यह भी कहा जाता है की मुंबई से ही क्रिकेट की शुरुआत हुई थी. आज के समय मे क्रिकेट सभी के दिलों पर राज करता है और सभी इसको देखना और खेलना पसंद करते है.

Conclusion:- Cricket Meaning in Hindi ?

आज की इस पोस्ट मे हमने आपको Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai या what is cricket called in hindi के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Back to top button