AppsInternetWhatsApp

Fake Number se WhatsApp kaise chalaye, Bina Number ke WhatsApp Account kaise banaye

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की temporary number for whatsapp की मदद से हम अपना whatsapp अकाउंट कैसे चलाये ! यदि आपको नही पता की fake number se whatsapp kaise chalaye तो आप हमारे साथ बने रहे ! यहां पर हम आपको Bina Number ke whatsapp kaise chalaye इसके बारे में सिखायेगे ! यदि आप किसी को अपना real whatsapp number नही दिखाना चाहते है और आप ये भी चाहते है की आपके द्वारा भेजे गये msg को हर देख सके पर आपका real whatsapp number ना देख सके ! इसलिए आप हमारे साथ इसं पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक बने रहे ! जहां पर हम आपको fake whatsapp account kaise banaye इसके बारे में सीखेगे ! जिससे की आपका personal number किसी के बॉस भेजे बिना, आप उससे whatsapp पर बात कर सकते हो !

Fake Number for WhatsApp

Fake Number for WhatsApp: फेक नंबर से व्हाट्सप्प कैसे चलाये तो इसके लिए आपको TextNow ऐप्प को डाउनलोड करना होगा। और इसी app में आपको अनलिमिटेड fake whatsapp number आपके व्हाट्सएप आईडी के लिए मिल जायेगा। लेकिन उस नंबर से whatsapp kaise banaen ये चाहते हैं तो स्टेप मैंने आपको इसी पोस्ट में बता दिया हूँ की whatsapp kaise banega तो आप आराम से हिंदी में पढ़ लीजिये की व्हाट्सएप कैसे बनाएं।

यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp par kisi ne block kar diya to uska online status and last seen kaise dekhe

Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye ?

temporary number for whatsapp से account बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित step को follow करे ! जिससे की आप आसानी से real whatsapp number के बिना whatsapp account कैसे create करे, इसके बारे में अच्छे से समझ सको !

Fake WhatsApp Number

Fake Number WhatsApp बनाने के लिए आपको सबसे पहले Text Now नाम का app install करे. फिर आपको Fake Number WhatsApp मिल जायेगा. याद रहे ये play store पर दिए हुए Text Now app सही से काम नही करते है, इसके लिए आपको google पर जाना होगा और वहां पर जाकर आपको Text Now App को install कर लेना है.

TextNow App

स्टेप 1. अब आप इस Text Now app को install करके open कर लेना है ! 

स्टेप 2. Open करते ही आपके सामने Sign Up का option आयगा, यहां पर आपको sign up करने के लिए 3 विकल्प दिखाई देंगे ! अब आय facebook, mail किसी भी अकाउंट की मदद से अपने Text Now app में sign up कर लो !

स्टेप 3. Sign up करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर आपको अपने एरिया का Pin Code को enter करना है, 

स्टेप 4. आप अपने एरिया का Pin Code को enter करते ही आपके सामने एक new screen खुलती है ! जहां पर आपको उस country का pin code enter करना है, जिस country का आप number use करना चाहते हो ! यानि की जैसे की हम Canada के Number से WhatsApp account बना चाहते है तो हम उसके लिए 905 pin को enter करेगे !

स्टेप 5. जैसे ही आप 905 Code enter करते है वैसे ही आपके सामने निचे bottom में एक Continue button पर click करना है !

स्टेप 6. Continue button पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर हम आपको इसकी Term & Condition को ध्यान में रखते हुए I agree button पर click करना है !

स्टेप 7. I agree button पर click करने ही आपके सामने कुछ देर loading होने के बाद आपके सामने एक new screen खुलेगी ! जहां पर आपको कुछ fake whatsapp no दिखाई देंगे !

स्टेप 8. यहाँ आपको किसी भी fake no for whatsapp को select कर लेना है और फिर निचे दिए गये button पर continue button पर click करना है !

यह पोस्ट भी पढ़े – गेन यूट्यूब: GenYouTube Download Youtube Video, जेन युटुब, gen यूट्यूब, GenYt

स्टेप 9. Continue button पर click करने के बाद आपके सामने एक और new screen खुलेगी, जहां पर आपको 2 option दिखाई देंगे, पहला Set Up और दूसरा Not Now button होगा !

स्टेप 10. यहां पर आपको Set Up button पर click करना है ! Set Up Button पर click करने ही आपके सामने कुछ permission मांगी जाएगी, आपको उन सभी permission को allow कर देना है !

स्टेप 11. Permission देने के बाद आप अब Text Now app में enter कर जाओगे !

स्टेप 12. Text Now app में अब आपको top bar में left side में 3 line यानि की menu पर click करना है ! जैसे ही आप menu पर click करते है वैसे ही आपके सामने बहुत सारे option आ जाते है !

स्टेप 13. यहाँ आपको top में mobile number दिखाई देगा ! अब आप इस number को copy कर ले !

व्हाट्सएप कैसे बनाया जाता है

स्टेप 14. अब आपको अपने WhatsApp में आ जाना है, और अपने को whatsapp kholen, यदि आपके पास new WhatsApp नही है तो सबसे पहले आपको new WhatsApp को install कर लेना है या फिर आप अपना पुराना WhatsApp को भी डिलीट कर सकते है !

स्टेप 15. WhatsApp को install करने के बाद जैसे ही आप WhatsApp को open करोगे, वैसे ही वहा सबसे पहले आपसे आपका number पूछेगा ! अब आपको यहां उसी number को past करना है, जो अपने अभी कुछ देर पहले Text Now app से copy किया था !

स्टेप 16. Number pest करने के बाद आपको निचे दिए हुए next button पर click कर देना है ! जैसे ही आप next button पर click करते हो वैसे ही आपके सामने एक pop up window open होती है ! यहां पर भी आपको ok पर click कर देना है !

स्टेप 17. Ok पर click करते ही आपके सामने एक new screen आएगी, जहां पर आपसे आपके phone में आये हुए OTP को enter करना है ! ध्यान से देखिये OTP section के निचे ही 2 और option दिखाई दे रहे है पहला Resend SMS और दूसरा Call me 

स्टेप 18. यहां पर आपको call me पर click कर देना है ! call me पर click करते ही आपके आपके text now app में एक call आएगी ! जिसमे आपको OTP बताया जायेगा !

स्टेप 19. अब आप call में बताये गये OTP को whatsapp में जाकर OTP section में add कर देना है ! जैसे ही आप OTP enter करते हो आपका WhatsApp mobile number verify हो जाता है और आपके सामने एक new screen आती है, जहां पर आपसे आपका नाम पूछा जाता है ! जो आप WhatsApp में लोगो को दिखाना चाहते हो !

स्टेप 20. Name enter करने के बाद आप निचे दिए हुए next button पर click कर दो और आगे आने वाली permission को भी allow कर दो !

स्टेप 21. जैसे ही आप permission allow करते है वैसे ही आपके सामने आपका WhatsApp setup हो कर तैयार हो जाता है !

स्टेप 22. अब आप किसी को कोई भी WhatsApp msg करोगे तो ऐसे में आपका यही कैनेडा वाला fake whatsapp number ही दिखाई देगा ! उम्मीद है की आपको आपके सवाल Fake Number se WhatsApp kaise chalaye इसका जवाब मिल गया होगा

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को fake WhatsApp account kaise banay, Bina Number ke WhatsApp kaise chalaye अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

7 Comments

  1. Bhai muje telegram group pe bahut Sare bande ekatthe Karne hain jaldi se jaldi mein kaise kar sakta hun koi solution hai to batao

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button