
अगर आप सामने से मिलकर लड़की का नंबर कैसे ले इसके बारे में जानना चाहते है. तो यह पोस्ट उसके बारे में नहीं है. यह पोस्ट है की whatsapp नंबर कैसे निकाले और ladki ka number kaise milega वो भी रियल वाली नंबर इसके लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा.
Topic List
Ladki Ka Number Kaise Milega
सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर “Friends Search for WhatsApp” इस App को सर्च करें. आपको सबसे ऊपर जो App दिखेगा उस पर क्लिक करें. फिर इस ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कीजिए. और नीचे बताये गये स्टेप्स को ध्यान से फ़ॉलो करे. फिर आप Ladki Ka Number Kaise Milega यह सीख जाएँगे.
लड़कियों का व्हाट्सएप नंबर कैसे निकाले
WhatsApp नंबर कैसे निकाले ladki ka इसके लिए आपको एक app प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा. उस WhatsApp Girl Number App का नाम है. Friends Search for WhatsApp इस App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा.

WhatsApp Ladki Ka Number Kaise Milega
स्टेप 1. इसके लिए सबसे पहले इस App को ओपन करना है.

स्टेप 2. यहाँ आपको Girlfriends Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 3. अगर आप ladki ka number kaise milega यह चाहते हो तो app में female नंबर पर टिक कीजिये.
स्टेप 4. इसके बाद अगर आपको इंडिया के लड़कियों का नंबर चाहिए तो आपको +91 लिखना है. +91 लगाने से आपको indian ladki ka number milega.

स्टेप 5. इसके बाद आप अपने आस पास के नंबर के लिए आपको अपना नंबर या किसी भी 10 अंख का mobile नंबर डालना है.
स्टेप 6. अब आपको कितने ladkiyon ka number nikalana है. वो यहाँ पर लिखिए.
स्टेप 7. जैसे मैंने 50 लिख दिया. अब मुझे 50 मोबाइल नंबर मिल जायेगा.
Note – ये नंबर male और female दोनों के हो सकते है. तो आपको इसी तरह से खोज खोज कर लड़की का नंबर मिल जायेगा.

स्टेप 8. अब Create वाले बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 9. इसके बाद सभी नंबर आपके whatsapp में save को जायेगा.
स्टेप 10. और आप अपने whatsapp को ओपन करके इन सभी नंबर पर मैसेज भी कर सकते है.

मैंने एक वीडियो का लिंक दिया हु जिसमे मैंने एक लड़की को मैसेज भी किया हूँ.
अगर फिर आपको इनमे से किसी नंबर की जरूरत नहीं होगी. तो आप उन्हें डिलीट भी कर सकते है, बस पुनः उसी app के अंदर आना है. और डिलीट वाले बटन पर क्लिक करना है. फिर आपका सारा इस app के दवरा save किये गए नंबर खुद अपने आप डिलीट हो जायेगा.
Ladkiyo Ke Whatsapp Number Kaise Pata Kare
50 नंबर खोजने के बाद भी आपको ladkiyo ke whatsapp number नहीं मिला तो फिर आप और नंबर इसी app खोज सकते है. फिर आपको ladki ka whatsapp number mil जायेगा. खास बात यह है. की आपको यह app बिलकुल फ्री है. और आपको इसके लिए कोई पैसे भी नहीं लगेगा.

Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari | Ladki Ko Impress Kaise Kare Shayari SMS
लडकी का नम्बर कैसे ले?
Ladki Ka Number Kaise Le – लड़की का नंबर लेने के लिये आपको Friends Search for WhatsApp app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. फिर आप इस वीडियो को देख कर लड़की का नंबर ले सकते है. बिलकुल फ्री में और अनगिनत यानी अनलिमिटेड.
Conclusion, Ladki Ka WhatsApp Number Kaise Milega
उम्मीद करते है. की आप सभी को WhatsApp नंबर कैसे निकाले इसका जवाब मिल गया होगा. को ladki ka number kaise milega इसके लिए Friends Search for WhatsApp app को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा. फिर आपको लड़कियों का व्हाट्सएप नंबर कैसे निकाले इसमें आपको यह app 100% हेल्प करेगा.