Instagram Hide kaise kare – इंसाग्राम को हाईड करने के लिये आपको अपने मोबाइल में App Hider को ओपन करना है. और उसके बाद आपको सभी Terms and Condition क Accept करके सभी Permission को Allow कर देना है. और उसके बाद आपको Plus Icon (+) पर क्लिक करके Instagram app को सलेक्ट करके Import (Hide/Dual) पर क्लिक करना है. और उसके बाद वापस Back आ जाना है और उसके बाद आपको अपने इस app के बाहर वाले Instagram App को डिलीट कर देना है. इसके बाद आपको अपने इसी App के अंदर वाले Instagram में अपनी ID और Password की मदद से अपने अकाउंट को लॉग इन कर सकते हो.
ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करते है फरक नही पड़ता है की कोन छोटा है या बड़ा. सभी लोग आज के समय इंस्टाग्राम पर आ चुके है. ऐसे में हम नही चाहते है की सामने वाले को पता लगे की हम भी इंस्टाग्राम अकाउंट चलते है, जिसके चलते आप अपने मोबाइल में Instagram app को hide करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की how to hide Instagram account.
जिसके चलते आप आय दिन गूगल पर Instagram hide kaise kare या फिर App Hider से Instagram app hide kaise kare तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में how to hide app Instagram के बारे में बारीकी से बता सकेगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Topic List
How to Hide Instagram App ?
यदि आप भी अपने App Hider की मदद से Instagram को Hide करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Instagram hide kaise kare तो ऐसे में आप हमारे बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step फॉलो कर कर सकते हो. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में How to Hide App Instagram के बारे में बताएगें.
Instagram Hide Kaise Kare
- इंस्टाग्राम हाईड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में सेटिंग ऐप खोलें.
- फिर थोड़ा नीचे आये और Home Screen के ऑप्शन पर टैप करें.
- अब Hide Apps on home and apps screens के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद इंस्टाग्राम को सेलेक्ट करें.
- और फिर Done के ऑप्शन पर टैप करें.
- अब आपका Instagram App Hide हो चुका है.
यह सेटिंग सिर्फ़ samsung मोबाइल में ही वर्क करता है.
#1. पहला तरीक़ा इंस्टाग्राम App को कैसे छुपाए
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में App Hider App के अंदर आ जाना है और उसके बाद आपको Agree वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको Continue वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Only This Time के उपर क्लिक करना है.
- अब आपको Allow पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको Plus Icon (+) पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपने Instagram app को सेलेक्ट करना है.
- अब इसके बाद आपको Import (Hide/Dual) वाले आप्शन के उपर क्लिक करना है.
Read More: Vidmate kaise download karen | विडमेट कैसे डाउनलोड करें ?
Read More: SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare | SBI Bank Account Me Mobile Number Register ?
- इसके बाद आपको इस App Hider वाले App से बहार आ जाना है और उसके बाद आपको अपने Instagram को डिलीट कर देना है. ये App Hider आपके Instagram का क्लोन ऐप बना कर अपने अंदर रख लेगा.
Note: जब भी आप अपने App Hider App से बाहर वाले Instagram को डिलीट करते है तो ऐसे में आपको सबसे पहले उस Instagram Account की ID Password पता होना जरुरी है. क्युकी आपको एक बार फिर से अपने App Hider के अंदर वाले Instagram में आपको अपनी ID Login करनी होगी. जिसके बाद ही आप अपने Instagram को hide करके इस्तेमाल कर सकते हो.
Instagram Hide kaise kare ?
अगर आप अपने Instagram app को hide करने के लिए कोई थर्ड पार्टी app का इस्तेमाल नही करना चाहते हो ओए आपके पास Vivo Mobile फ़ोन है तो ऐसे में आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को भी फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर आप बिना किसी थर्ड पार्टी app के how to hide Instagram के बारे में बतायेगे. जिससे की आपके सिवाए कोई भी आपके Instagram को इस्तेमाल न कर सके.
#2. दूसरा तरीक़ा: Instagram Hide Kaise Kare
- Instagram App को हाईड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में iManager App को ओपन करना है और उसके बाद आपको Utility Tools वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको App Encryption पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल में आपनी प्राइवेसी के लिए जोभी सिक्यूरिटी पासवर्ड ऐड कर रखा है आपको उसको ऐड कर देना है और उसके बाद आपके सामने Hide App वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपने Instagram App के सामने दिए गये डिसएबल आप्शन को इनेबल कर देना है और उसके बाद आपको वापस पूरा Back आ जाना है. अब आपका Instagram App Hide हो चूका है.
Read More: www.deathclock.com क्या है | www.deathclock.com Org in Hindi | www.Death Clock.com?
Read More: Screenshot Kaise Lete Hain | Laptop Se Screenshot Kaise Le?
Hide Instagram App को कैसे देखे ?
- iManager App के अंदर आकर आपको सीधे Utility Tools वाले आप्शन पर क्लिक करके App Encryption पर क्लिक करना है.
- अब आपको फिर से अपना पासवर्ड ऐड करना है और उसके बाद आपको View Hidden Apps वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने आपका Hide Instagram App आपके सामने आ जायेगा. यदि आपने Instagram के अलावा कोई और भी app hide कर रखा है तो वो भी आपके सामने आ जायेगा.
F&Q in Hindi
उत्तर – इंस्टाग्राम को App Hider की मदद से आसानी से छुपा सकते है.
उत्तर – इंस्टाग्राम को छुपाने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप जैसे app hider का सहारा लेना होगा, या फिर आपके पास विवो मोबाइल फ़ोन है तो ऐसे में आप iManager App का भी इस्तेमाल कर सकते हो.
उत्तर – App Hider को आप Google Play Store से Download कर सकते हो.
उत्तर – आपको iManager App में जाकर Utility Tools पर क्लिक करके App Encryption पर क्लिक करना है और उसके बाद सिक्यूरिटी पासवर्ड ऐड करके Hide App पर क्लिक करके Instagram के सामने दिए गये आप्शन को इनेबल कर देना है.
निष्कर्ष: Instagram Hide Kaise Kare
इंस्टाग्राम ऐप को हाईड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Nova Launcher डाउनलोड करना होगा. फिर Nova Settings पे टैप करके App Hide का ऑप्शन से Instagram को Hide कर सकते
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को How to Hide Instagram App व् Instagram Hide kaise kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होतीं है.
7 Comments