Vishva Paryavaran Divas Kab Manaya Jata Hai, Paryavaran Divas Kab Manate Hai ?

Vishva Paryavaran Divas Kab Manaya Jata Hai - 1972 से स्टॉकहोम सम्मलेन के दौरान 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Vishva Paryavaran Divas Kab Manaya Jata Hai: पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है. ये तो आप सभी को पता ही है की हमारे देश में कई प्रकार के ऋतुए और उससे जुड़े कुछ दिवस आते है जोकि हमारे लिए बहुत ही खास होते है. जिसमे से कुछ तो इतने खास होते है की हम उनको मनाते भी है. उन्ही में से एक पर्यावरण दिवस भी है जोकि सिर्फ हमारे लिए ही नही बल्कि हमारे देश के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है.

ऐसे में आपने भी कभी न कभी पर्यावरण दिवस के बारे में सुना है लेकिन आपको नही पता है की paryavaran divas kab manaya jata hai, जिसके चलते आप गूगल पर पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है व् paryavaran divas kab manate hai आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको paryavaran divas kab manaya jata hai के बारे में आसान शब्दों में बारीकी से समझाएगें. इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपको पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है के साथ ही साथ पर्यावरण दिवस की शुरुआत कब हुई इसके बारे में भी बताएगें.

paryavaran divas kab manaya jata hai
paryavaran divas kab manaya jata hai

पर्यावरण दिवस क्या है ?

उत्तर – पर्यावरण दिवस मुख्य रूप से प्रकर्ति के सरंक्षण के लिए जाना जाता है. इस दिन हमारे देश को पर्यावरण यानि की प्राकर्तिक के प्रति जागरूकता फैलाना होता है. जिससे की हमारे देश में मौजूद प्रदूषित वायु, कचरा व् पेड़ के कटाव आदि को रोका जा सके और ज्यादा से ज्यादा पेड़ को लगा कर अपने दूषित वातावरण को सुरक्षित रखा जा सके, क्युकी यदि हमारे इस प्रथ्वी पर ये सभी चीज़े नस्ट हो जाएगी तो ऐसे में एक मानव न जीवन दुर्लभ हो जायेगा, जिसके चलते धीरे धीरे हमारी प्रथ्वी अपनी शक्ति को खो देगी और मानव प्रजाति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जिसके चलते ऐसे में हम लोगो को जागरूक करने के लिए ही 5 जून को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते है.

पर्यावरण दिवस की शुरुआत कब हुई ?

उत्तर – पर्यावरण दिवस मुख्य रूप से पेड़ के रख रखाव यानि की उनकी देखभाल के लिए मनाया जाता है. जिससे की हमारा ग्लोबल यानि की धरती पूर्ण रूप से सुरक्षित हो सके. जिस कारन स्टॉकहोम सम्मलेन के दौरान 5 जून को पर्यावरण दिवस घोषित किया गया. जिस कारन विश्व का पहला पर्यावरण दिवस 1973 में मनाया गया था. जिसके चलते UNEPI की स्थापना की गयी थी, जिसके चलते आज के समय इस UNEPI के कुल 193 सदस्य है.

Read More: Mobile Me App Icon Size Bada Kaise Kare

Read More: Airtel Ka Sabse Sasta Recharge, Airtel Ka Recharge Kitne Ka Hai, Airtel Free Data Plan

Vishva Paryavaran Divas Kab Manaya Jata Hai ?

संयुक्त राष्ट्र महा सभा ने 1972 को स्टॉकहोम सम्मलेन के दौरान 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में घोषित किया गया था. जिसका मुख्य काम देश में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का था, जिससे की हमारे देश की धरती को किसी भी अन्य प्रकार के प्राकर्तिक आपदाओं से बचाया जा सके.

मैं आशा करता हूँ, अप सभी को paryavaran divas kab manaya jata hai व् पर्यावरण दिवस की शुरुआत कब हुई के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button