AppsHow toMobile

App Ko Hide Kaise Kare in Hindi, मोबाइल में ऐप कैसे हाइड करें?

मेरे मोबाइल में ऐप कैसे हाइड करें? – अगर आप अपने फ़ोन में या मोबाइल में ऐप कैसे हाइड करें खोज रहे हैं तो आपको मैं बता दू की कुछ फ़ोन में ही App को हाइड करने के लिए मोबाइल की settings से ही app को छुपाया जाता हैं लेकिन कुछ फ़ोन में ये काम app की मदद से करना पड़ता हैं तो आईए सीखते हैं की App Ko Hide Kaise Kare in Hindi

छुपाने वाला ऐप कौन सा है?

छुपाने वाला ऐप कौन सा है? – मोबाइल में ऐप को छुपाने वाला App हैं Apex Launcher, Nova Launcher और Poco Launcher 2 इन ऐप की मदद से आप अपने फ़ोन में किसी भी आप को आराम से छिपा सकते हैं ओर यही तीन apps हैं जो कि छुपाने वाला ऐप है !

इस पोस्ट को भी पढ़े – Calculator Lock App Delete Photo Recovery, Calculator Hide App Download

केलकुलेटर में किसी भी ऐप को कैसे छुपाना पड़ता है?

केलकुलेटर में किसी भी ऐप को कैसे छुपाना पड़ता है? – दोस्तो केलकुलेटर में किसी भी app को आप छुपा नहीं सकते हैं आप सभी इस केलकुलेटर app में सिर्फ़ अपने फ़ोन में installed apps का clone बना सकते हैं और clone बना कर आप calculator app में ही आप उस ऐप को इस्तेमाल कर सकते ना ही आप केलकुलेटर में ऐप को छिपा सकते हैं !

mi phone me app hide kaise kare

अगर आप सभी अपने किसी भी mi के phone में app hide करना चाहते हैं तो आपको कुछ steps को follow करने होंगे फिर आप सभी अपने किसी भी Mi, Redmi और Xioami के फ़ोन में application को hide या छुपा सकते हैं !

आप सभी अपने MI, Redmi, और Xiaomi phones में “Settings > Apps > App lock > Hidden apps” में जाकर आप किसी भी ऐप्स को hide और unhide कर सकते है अपने फ़ोन के सेटिंग्स से ही बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए !

App Ko Hide Kaise Kare in Hindi
App Ko Hide Kaise Kare in Hindi

App ko hide karne wala app

आज के इस पोस्ट में मैं आपको app ko hide karne wala app के बारे में ही बताऊँगा जिससे की आप अपने किसी भी phone में app को छिपा सकते हैं या फिर hide कर सकते हैं फ़िलहाल app को hide करने वाला app तीन हैं Apex Launcher, Nova Launcher और Poco Launcher 2 इन App का use करके आप App को hide कर सकते हैं उम्मीद हैं की आप सभी जान चुके होंगे की app ko hide karne wala app कौन सा हैं ! और आप सभी ये भी सिख गए होंगे की App Ko Hide Kaise Kare in Hindi

Step 1. सबसे पहले आप सभी Google Play store से Apex Launcher को डाउनलोड कर लीजिए

Step 2. अब आप सभी इस App को अपने फ़ोन में Default Launcher के रूप में Set कर लीजिए

Step 3. And After that Apex Setting वाले ऐप के Icon पर क्लिक कीजिए

Step 4. again Hidden Apps के ऑप्शन पर

Step 5. And now आप सभी Hide App के option पर क्लिक करके अपने फ़ोन से जिस ऐप को hide करना चाहते हैं उसे select कर लीजिए फिर वो ऐप आपका hide हो जाएगा !

how to hide apps in hindi

अगर आप सभी अपने फ़ोन में App Hide करना सीखना चाहते हैं वो भी हिंदी में तो नीचे दिए गए video को देख कर how to hide apps in hindi सीख सकते हैं !

Video –

Realme me app hide kaise kare

Realme में app hide करने के लिए आपको अपने फ़ोन के settings में जाना होगा फिर आपको Privacy के ऑप्शन में क्लिक करना हैं अब इसके बाद hide apps के ऊपर क्लिक कीजिए अब आपको आपके फ़ोन में जितने भी apps होंगे सब दिख जाएँगे जिन्हें हाइड करना हैं उनको select कीजिए फिर वो ऐप आपका हाइड हो जाएगा

App Hide को Use कैसे करें?

अगर आपने Hide app के settings में कोई भी code या password नहीं बनाया हैं तो आपका password हैं #0000# या फिर अगर आपने बनाया हैं तो वो password अपने phone के dialer में dial कीजिए फिर आपका hide ऐप दिख जाएगा ओर यही से आप इन अप्प्स को use या इस्तेमाल कर पाएँगे !

Hide Apps को Unhide कैसे करें?

unhide करने के लिए आपको वही जाना होगा Settings – Privacy – Hide Apps और फिर यहाँ से आप उन Apps को untick कर दो वो सभी app unhide हो जाएँगे !

hide app ko kaise dekhe

देखिए दोस्तो अगर आप सभी Apex launcher या nova Launcher से ऐप को hide किए होंगे तो उन्हें आप इन app के सेट्टिंग में जाकर hide app के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं और अगर आप सभी poco launcher से अपने app को हाइड किए हैं तो आपको अपने app drawer में swipe करना होगा बाएँ से दाये फिर pin या pattern लगाइए उसके बाद आपके hidden ऐप्स दिख जाएँगे !

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Back to top button