Kisi Ne Number Block Kar Diya to Unblock Kaise Kare: आप सीधे खुद को, अपनी तरफ से अनब्लॉक नहीं करवा सकते हो लेकिन आप इसके लिए दुसरे altnative तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो. जिसके लिए आपको फेक कॉल का इस्तेमाल करना होगा. आपको ऑनलाइन गूगल में आ कर globfone की वेबसाइट में आ जाना है और कॉल पर क्लिक करके अपना नाम ऐड करना है और उसके बाद कंट्री ऐड करके नंबर ऐड कर लेना है और फिर कॉल वाले बटन पर क्लिक करके कॉल कर सकते हो.
जैसा की आप सभी को पता ही है की हम जब भी किसी के साथ नाराज़ होते है तो ऐसे में हम उसको हर सभी सोशल मीडिया और नंबर से ब्लॉक कर देते है. जिससे की वो हमसे contact न कर सके. ये समस्या अक्सर girlfriend और boyfriend के बिच में ही देखने को मिलती है. अगर आपके पार्टनर ने भी आपको ब्लॉक कर दिया है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.
जहाँ पर हम आपको Kisi Ne Number Block Kar Diya to Unblock Kaise Kare के बारे में बारीकी से step by step बताएगें. जिससे की आप कॉल करके खुद को अनब्लॉक करवा सकते हो. तो चलो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की कैसे किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें.
Kisi Ne Number Block Kar Diya to Unblock Kaise Kare?
अगर आपको आपके पार्टनर ने ब्लॉक कर दिया है और न ही आपके पास कोई दूसरा फ़ोन या नंबर है, लेकिन आपको फिर भी खुद को नंबर से अनब्लॉक करवाना है तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें के बारे में Step by Step में बताया है.
Step 1. आपको गूगल में आ जाना है और globfone लिख कर सर्च करना है.
Step 2. आपको इसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.
Step 3. इसके बाद आपको call वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4. सबसे पहले आपको अपना Name ऐड करना है और next बटन पर क्लिक करना है.
Step 5. Select Country पर क्लिक करके आपको अपनी country ऐड कर लेना है.
यह भी पढ़े – Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai | Cricket Meaning in Hindi ?
यह भी पढ़े – Humraaz Apk क्या है | Humraaz App Kaise Download Kare
Step 6. अब Enter phone number वाले section में उस व्यक्ति का नंबर ऐड करना है, जिसको आप कॉल करना चाहते हो.
Step 7. और उसके बाद call वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
Note: खुद के नंबर को अनब्लॉक करने का सीधा कोई भी तरीका नहीं है, जिससे की आप खुद को अनब्लॉक करवा सको, लेकिन आप इस फेक कॉल की मदद से अपने पार्टनर को कॉल करके खुद को अनब्लॉक करने की रिक्वेस्ट कर सकते हो.
F&Q in Hindi
उत्तर – 1. आपको globfone की वेबसाइट में आकर अपना नाम ऐड करना है.
2. और उसके बाद कंट्री ऐड करके उस व्यक्ति का नंबर ऐड करना है,
3. जिससे आप खुद को अनब्लॉक करवाना चाहते हो
4. और उसके बाद कॉल वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
उत्तर – ब्लॉक करने के मतलब, आप उस व्यक्ति को चाह कर भी कॉल या massage नहीं कर सकते हो. ये इस बात पर निर्भर करता है की उसने आपको कॉल से ब्लॉक किया है या sms के मध्यम से.
उत्तर – लोग इसलिए दुसरे को ब्लॉक करते है, क्युकी वो किसी कारन सामने वाले व्यक्ति से तंग है या फिर उसको अन्य व्यक्तियों से बात करना अच्छा नहीं लगता है. जिस कारन वे लोग दुसरे को ब्लॉक कर देते है.
उत्तर – नंबर अनब्लॉक करने वाला अभी तक कोई भी ऐप नहीं आया है लेकिन आप Fast Call app का इस्तेमाल करके फेक कॉल करके खुद को अनब्लॉक करवा सकते हो, जोकि आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा.
निष्कर्ष: किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें
हमे उम्मीद है की आपको Kisi Ne Number Block Kar Diya to Unblock Kaise Kare के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो अप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.