AppsWhatsApp

WhatsApp Private DP Viewer Online, Private WhatsApp DP Viewer

व्हाट्सएप प्राइवेट डीपी व्यूअर ऑनलाइन के लिए पहला तरीका है WAStat App, जो एक Online App है. Private DP के साथ साथ ऑनलाइन, ऑफलाइन का भी History Track कर सकते हैं।

WhatsApp Private DP Viewer Online – अक्सर हमारे दोस्त, BF, GF, Boyfriend या girlfriend अपने व्हाट्सप्प में अपने DP को Private कर देते हैं. और फिर हमलोग उनके DP को देख नहीं पाते हैं, फिर हम Google और YouTube पर खोजते हैं की WhatsApp Private DP Viewer Online तो आप बिलकुल सही पोस्ट तक पहुंच चुके हैं. आज मैं आपको WhatsApp hidden DP hack बताऊंगा की क्या आप सच में private DP देख पाएंगे या नहीं.

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 100% Real or Working Tricks बताएंगे कि कैसे आप अपने व्हाट्सएप पर किसी का private DP यानी प्रोफाइल फोटो देख सकते हैं.

आजकल बहुत सारे यूजर प्राइवेसी एवं सुरक्षा के लिए अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड्स, पैटर्न, फिंगरप्रिंट्स इत्यादि डालकर रखते हैं चाहे वो फोन का गैलरी हो, कॉल लोग हो, पेमेंट्स ऐप्स हो या सोशल मीडिया ऐप्स हो लगभग हर ऐप् सिक्योर्ड रहता है. तकनीकी के बढ़ते हुए विकास ने हैकिंग में भी रफ्तार पकड़ी है. आज हम भी आपको बताएंगे की Whatsapp hidden dp को कैसे हैक या एक्सेस किया जा सकता है।

Private DP Viewer 2022

WhatsApp के जरिए हम अपने बहुत सारे important काम भी करते हैं जैसे बिजनेस रिलेटेड चैट्स, गर्लफ्रेंड के चैट्स जिसे हम प्राइवेट रखना चाहते हैं। उसी प्रकार प्राइवेसी के लिए हम अपने profile photo या DP को भी कभी-कभी प्राइवेट कर के रखते हैं। Generally, हम सभी के साथ ऐसा होते रहता है कि कभी हमारे बॉस ने या girlfriend ने या किसी दोस्त ने हमे block कर दिया तो हम न तो उनका dp देख पाते हैं और न ही ये जान पाते हैं कि वो कब online आते हैं। तो हम आपको इन सारे प्रोब्लम्स का दो solutions बताएंगे जिससे आपका काम बिल्कुल सरल तरीके से हो जाएगा।

यह पोस्ट भी पढ़े – Block WhatsApp Ka DP Kaise Dekhe, how to see DP on whatsapp if blocked

Private DP Kya Hota Hai?

WhatsApp पर जब भी हम अपना प्रोफाइल पिक अपलोड या चेंज करते हैं तो वहां पर तीन ऑप्शन रहता है Everyone, My contacts except, Nodoby. इन तीन ऑप्शन में अगर हम Everyone करते हैं तो हमारा प्रोफाइल पिक हर कोई देख सकता है, My contacts में हमे कुछ कॉन्टैक्ट्स सेलेक्ट करना होता और सिर्फ वही कॉन्टैक्ट्स को हमारा प्रोफाइल पिक दिखेगा और जैसे ही हम Nobody वाले ऑप्शन पे क्लिक करते हैं हमारा प्रोफाइल पिक या DP प्राइवेट हो जाएगा, hide हो जाएगा यानी किसी को भी नहीं दिखेगा। इसी को हम private dp कहते हैं। अगर किसी ने वहां से Nobody करके रखा हुआ है तो उसके dp को देखना possible नही है है। तो चलिए अब जानते हैं कि कैसे प्राइवेट किया हुआ profile pic को देखा जा सकता है।

Whatsapp Private DP Viewer App

व्हाट्सएप प्राइवेट डीपी व्यूअर ऑनलाइन के लिए पहला तरीका है WAStat App, जो एक Online App है. आपको play store पे मिल जायेगा। इस app के माध्यम से हम Private DP के साथ साथ ऑनलाइन, ऑफलाइन का भी history Track कर सकते हैं। इस app को यूज करने के लिए आपके निचे दिए हुए कुछ steps को फॉलो करना है:-

  • सबसे पहले आपको अपने play store से WAStat app को install कर लेना है।
  • Install करने के बाद app को open करना है जहां आपको register और कुछ permission grant करना होगा।
  • उसके बाद app पूरी तरह से ready to use हो जाएगा।
  • WAstat App के होम स्क्रीन पर आपको top right corner पर एक add contact का icon दिखेगा।
  • Add contact icon पे tap करने के बाद आप जिसका dp या online offline status देखना चाहते हैं उसका नंबर और नाम इंटर करें।
  • इंटर करने के बाद Ok करें जिसके बाद आपको स्क्रीन पर उसका DP, Name, Number और online स्टेटस दिखेगा।
  • Name के बगल में bell icon दिखेगा जिसे tap करने के बाद आपको उसका online offline का नोटिफिकेशन भी मिलता रहेगा।

उपरोक्त सभी स्टेप्स का रिव्यू आप Video के माध्यम से देख सकते हैं।

WhatsApp DP Viewer Online

Profile photo देखने का एक और तरीका है online जो की WAtools.IO है. इसी website से आप WhatsApp DP View और Download कर सकते हैं. लेकिन निम्न बातों को ध्यान में रखते हुए आप DP download कर सकते हैं.
1. किसी भी सर्च इंजन google, chrome में जाकर आपको WAtools.IO सर्च करना है।

2. सर्च करने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन आपियर होगा जिसमे Download WhatsApp profile picture लिखा हुआ होगा।

3. उसके नीचे आपको country सेलेक्ट करने और phone number इंटर करने का ऑप्शन मिलेगा।

4. Number इंटर करने के बाद आपको नीचे दिए गए Get profile picture में क्लिक करना है जिसके बाद DP डाउनलोड हो जाएगा।

Note: आप सिर्फ उनका ही DP को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर देख सकते हैं. जिनका व्हाट्सएप सेटिंग > अकाउंट > प्राइवेसी के अंदर Everyone पर होगा. अगर किसी का Nobody या फिर My Contact पर होगा तो आप उन सभी का Private DP ना देख सकते हैं ऑनलाइन और ना ही डाउनलोड कर सकते हैं. जितनी भी WhatsApp Private DP Viewer Online वेबसाइट या App हैं. उनसे सिर्फ आप Everyone वाले DP को देख सकते हैं.

निष्कर्ष:-

इस पोस्ट में हमने सीखा कि व्हाट्सएप प्राइवेट डीपी व्यूअर ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं. और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. इसके लिए हमने दो तरीके बताये हैं और क्या हम सच में किसी भी व्हाट्सएप के प्राइवेट डीपी देख सकते हैं या फिर नहीं देख सकते हैं यह भी जाना. उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट जो की हमने 100% रियल जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुंचने का प्रयाश किया है. तो अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा तो जरुर से इसे शेयर कीजिएगा. अपने सुझाव और रिव्यू हमे कमेंट्स में जरूर दें।

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button