Apps

Video Banane Ke Liye Apps | Video Editing Karne Wala App | Video Banane Wale Apps Download?

Video Banane Ke Liye Apps: विडियो बनाने या एडिट करने के लिए 1. Kinemaster, 2. Filmora, 3. VN Editor, 4. Youcut व् 5. Power Director apps है.

Video Banane Ke Liye Apps: विडियो एडिट करने के लिए आप Kinemaster, Filmora, VN Editor, Youcut व् Power Director जैसे app का इस्तेमाल कर सकते हो. जोकि ये app आपकी एक नार्मल विडियो में भी 4 चाँद लगाने की छमता रखते है.

आज के समय ऑनलाइन इंडस्ट्री बहुत तेज़ी से ग्रो हो रही है, जिसके चलते ऐसे में लोग अपने करियर को ऑनलाइन सेट करने के लिए Youtube, Facebook व् Instagram पर reels बना कर डाल रहे है और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है.

यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो, जोकि एक क्रिएटर बनना चाहते हो, जिसके चलते आपको Video Banane Wali Apps के बारे में जानना है लेकिन आपको नही पता है की YouTube Video Banane Wala Apps कौन सा है, जिसके चलते ऐसे में आप लोगो से पूछते फिरते हो या फिर आप गूगल पर Video Banane Wale Apps Download कैसे करे या फिर Video Banane Wala Apps Chahie व् Video Editing Karne Wala App आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.

Video Editing Karne Wala App
Video Editing Karne Wala App

जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Video Banane Wale Apps के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपको Best Video Banane Wala Apps के बारे में पता लग सके और आप अपने हिसाब से अपनी पसंद का app इस्तेमाल कर सको.

Editing Kya Hota Hai ?

एडिटिंग में आपको अपने मटेरियल को और भी कई सारे एलेमेट्स की मदद से उसको नए तरीके से बना कर सबके सामने प्रस्तुत करना ही एडिटिंग कहलाता है, जिसके लिए आपको सबसे पहले अपनी Audio, Video, Text और Effects इम्पोर्ट करके उसको अच्छे से एक दुसरे के साथ Adjustment कर उसको एडिट करना होता है, जिससे की उसमे एक cool vibes आये और लोगो का दिल जीत सके. जिसका जीता जागता उदहारण Movies और YouTube Videos है.

Video Banane Ke Liye Apps

वीडियो बनाने के लिए कई सारे ऐप्स है.

  1. Kinemaster
  2. Filmora
  3. VN – Video Editor & Maker
  4. YouCut – Video Editor & Maker
  5. Lightroom Photo & Video Editor
  6. Picsart AI Photo Editor, Video
  7. Power Director
  8. YouTube Create
  9. Motion Ninja Video Editor
  10. Video Editor – Glitch Video

Video Banane Ke Liye Apps कौन कौन से है ?

यदि आप एक क्रिएटर हो या बनना चाहते हो जिसके चलते आप Video Banane Ke Apps के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Video Edit Karne Wala App कौन कौन से है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको Top 10 Best Video Banane Ke Liye apps के बारे में बताया है.

Kinemaster – Video Banane Ke Liye Apps

Video Banane Ka Apps
Video Banane Ka Apps

अगर आप विडियो एडिटिंग करते हो या करने वाले हो तो ऐसे में आपको कभी न कभी Kinemaster Application के बारे में जरुर सुनने हो मिला होगा. जिसको आज के समय ज्यादातर Android Users इस्तेमाल कर रहे है, इसमें पहले से कोई भी effects inbuild नही होते है, बल्कि आपको अपनी जरुरत के हिसाब से ऐड करने पड़ते है या फिर आप यूँ कह सकते हो की Kinemaster app एक Manually Editing Platform है.

जहाँ पर आपको अपनी जरुरत के हिसाब से खुद की Creativity से विडियो एडिट करनी होती है. इस app में आपको Keyframe, Effects, Sounds और भी Transition देखने को मिल जाते है. जोकि आपको ये सब Features and Effects आपको इसी Kinemaster के स्टोर से डाउनलोड करना होगा. जोकि आपको ये सब Mode Application में ही मिलेगा,

Filmora – Video Banane Ke Liye Apps

YouTube Video Banane Wala Apps
YouTube Video Banane Wala Apps

Filmora Personal और Professional दोनों प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है, जिसको अभी के समय बहुत से क्रिएटर इस्तेमाल कर रहे है. इस app में आपको वो सभी फीचर मिल जाते है, जोकि एक Basic to Advance Level विडियो एडिट करने के लिए जरुरी है. यदि हम इनके कुछ खास फीचर की बात करे तो इसमें आपको Keyframe, Croma, in-buld tamplates देखने को मिल जाते है.

ऐसे में यदि आप Premium Filmora का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको बहुत से already तैयार template मिल जाते है. जिसको आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इस्तेमाल कर सकते हो और अपने विडियो में जान डाल सकते हो.

VN – Video Editor & Maker

Video Banane Wale Apps Download
Video Banane Wale Apps Download

VN Application भी एक cool app है, जिसके अंदर आपको वो सभी गजब फीचर देखने को मिलते है, जोकि आपकी विडियो में चार चाँद लगा सकते है. यदि हम इनके feature की बात करे तो इसमें भी आपको बहुत से effects, text templates, keyframes, multiple timeline के साथ ही साथ आपको एडवांस में भी Colour Grading, Background Remove, Curve व् Motion जैसे फीचर देखने को मिल जाते है.

जोकि आपकी विडियो को एक प्रोफेशनल लुक देने में आपकी मदद करती है. यदि आपको विडियो एडिटिंग के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो ऐसे में आप इस VN App का इस्तेमाल कर सकते हो और अपनी विडियो को एक प्रोफेशनल विडियो बना सकते हो. यदि हम इसके इंटरफ़ेस की बात करे तो इसका इंटरफ़ेस एकदम सिंपल देखने को मिलता है. जिसको कोई भी आसानी से समझ सकता है.

YouCut – Video Editor & Maker

Video Banane Wale
Video Banane Wale

यदि आप shots video बनाना चाहते हो तो ऐसे में आपके लिए YouCut app सबसे बेस्ट है, जहाँ पर आपको एक Shorts Video के लिए सभी जरुरी effects, features देखने को मिलते है. इसमें आपको पहले से ही तैयार बहुत से templates मिल जाते है. इसके अलावा आपको इस app के अंदर Trending Music, Video Transitions और PIP जैसे फीचर देखने को मिलते है. जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी विडियो को पहले से कही बेहतर बना सकते हो.

Lightroom Photo & Video Editor

Video Banane Wala Apps
Video Banane Wala Apps

Read More: Kisi Bhi App Ko Kaise Chupaye |। Mobile Me App Kaise Chupaye | Aap Chupane Wala App ?

Read More: Normal WhatsApp Me Chat Hide Kaise Kare | Simple WhatsApp Me Chat Hide Kaise Kare ?

Lightroom भी एक Profession Video, Photo Editing Platform है, जहाँ पर आप अपने हिसाब से अपनी विडियो को manipulate और Adjustment कर सकते हो. यहाँ पर फरक नही पड़ता की आप फोटो एडिट करना चाहते हो या विडियो, आपको यहाँ पर वो सभी एडवांस फीचर देखने देखने को मिल सकते है, जोकि एक विडियो और फोटो एडिटिंग के लिए जरुरी होते है. इसके साथ ही साथ आप इस app की मदद से अपनी विडियो और फोटो पर Color Grading भी कर सकते हो.

Picsart AI Photo Editor, Video

Video Banane KE Liye Apps
Video Banane KE Liye Apps

Picsart एक पोपुलर एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो और विडियो दोनों एडिट कर सकते हो. समय के साथ ही साथ ये एप्लीकेशन खुद के अंदर बदलाव भी करता जा रहा है, जोकि users की जरुरत के हिसाब से समय समय पर अपडेट कर रहा है.

विडियो एडिटिंग के हिसाब से इस app के अंदर आपको Collages Effects, Converting Cartoonish Effects, Enhancing और AI जैसे फीचर देखने को मिलते है, जोकि आपके विडियो के एक नयी क्रिएटिविटी ऐड करने में आपकी मदद करता है. यदि आपको भी AI की मदद से cartoonish effects का इस्तेमाल कर विडियो बनानी है तो आप इस app का इस्तेमाल कर सकते हो.

Power Director

Video Banane KE Apps
Video Banane KE Apps

विडियो एडिटिंग के मामले में Power Director भी एक जाना माना app है, अगर आपको विडियो एडिटिंग के बारे में कोई खास जानकारी नही है और आपने इससे पहले कभी कोई एप्लीकेशन यूज़ नही करा है तो ऐसे में ये Power Director app आपके लिए बेस्ट app है, जिसका इंटरफ़ेस एकदम सिंपल है. जिसको समझने में आपको कोई भी दिक्कत भी नही होने वाली है.

यदि हम इस app के फीचर की बात करे तो इसमें आपको Cut, Copy के साथ ही साथ Croma, Motion और भी AI Effects देखने को मिलते है, जिसको आप कुछ ही clicks में ही अपनी विडियो में ऐड कर सकते हो. इसके अलवा आपको इसमें Royalty Free Videos, Photos आदि भी मिल जाती है. जिसको आप आसानी से अपनी विडियो में इस्तेमाल कर सकते हो.

YouTube Create – Video Banane Ke Liye Apps

Video Banane KE Liye
Video Banane KE Liye

विडियो एडिटिंग के ममाले में YouTube पीछे हो जाये, ऐसा तो हो ही नही सकता है. यदि आपको एक नार्मल एडिटिंग करनी है और आपको कोई ज्यादा डिमांड नही है तो ऐसे में YouTube Create app आपके लिए बेस्ट साबित होने वाला है.

ये एक easy to use एप्लीकेशन है, जिसमे आपको Royalty Free Music, Dynamic Transition और भी Unique Effects देखने को मिल जाते है. इसके अलावा आपको यहाँ पर caption add करने की भी फैसिलिटी प्रदान की जाती है और विडियो क्रिएट करने के बाद आप चाहे तो सीधे यही से youtube पर भी अपलोड कर सकते हो. जोकि एक youtuber के लिए बेस्ट है.

Video Editor – Glitch Video

Apps Video Banane Wala
Apps Video Banane Wala

अभी एक समय Shorts Video में अक्सर आपको Glitch Effects देखने को मिल जाता होगा, जोकि विडियो में एक Suspense Create करता है और विडियो भी काफी cool दिखती है. जोकि वो सभी एफ्फेट्स आपको इस app पे अंदर देखने को मिल जाते है.

इसके अलावा आपको यहाँ पर Free Music, Stickers और अपने हिसाब से विडियो की Speed को भी Up and Down कर सकते हो. इसमें आप सिर्फ अपनी विडियो को ही नही बल्कि फोटो को भी ऐड करके उसमे भी ये सभी effects को ऐड कर सकते हो.

Motion Ninja Video Editor

Video Banane Wale Apps Download
Video Banane Wale Apps Download

विडियो एडिट करने के लिए Motion Ninja Video Editor भी एक बेस्ट एप्लीकेशन है. यहाँ पर आपको वो सभी effects देखने को मिलते है, जोकि आपको एक Video Edit करने के लिए जरुरी है. इसके साथ ही साथ आपको यहाँ पर 3D Effects, Glitch, Slow Motion और Keyframe, Color Grading जैसे फीचर भी देखने को मिलते है. जोकि आपकी विडियो में एक Amazing Qulaity लाने का काम करते है और आपकी विडियो को एक Professional Look देते है.

निष्कर्ष: Video Banane Ke Liye Apps

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Video Banane KE Liye Apps व् Apps Video Banane Wala अच्छे समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में की भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते है. हम आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button