Rajaram Prasad – राजाराम प्रसाद जो की एक Tech YouTuber एवम् Blogger है. लेकिन आज लोग दीवाने हुवे है. जानने के लिए इनके बारे में, इनके Income के बारे में, इनके Websites, Apps एवम् सबसे important की कैसे एक पावरोटी बेचने वाला लड़का आज यूट्यूब एवम् Internet से लाखों रुपए कमा रहाँ है.
मैं आपको बता दु की Rajaram Prasad YouTube Channel चला रहे है. apps websites एवम् internet से पैसे कमाने से कई साल पहले ब्रेड बेचने का काम करते थे, उसके बाद इन्होने private school में Teacher के रूप में बच्चों को पढ़ाते भी थे. और दुकान में Staf के रूप में काम भी करते थे. लेकिन इसी बीच इनके साथ एक एक गड़बड़ी हो गई जब हम इनके बारे में जानकारी निकाल रहे थे तब हमे जानने के लिए काफ़ी मेहनत नहीं करना पड़ा क्यूकी आज कल ये काफ़ी चर्चा में है. Facebook, यूट्यूब पर इनके कई वीडियो Viral भी हो रहे है. तो इन्होंने Interview में ये बताया कि इन्हें धोखे से MLM (एमएलएम का फुल फॉर्म मल्टी लेवल मार्केटिंग) में इन्ही के दोस्त Join करवा दिए थे.
लेकिन कहाँ गया है ना कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है. इन्होंने बताया कि MLM में इनसे और लोगो को उस कंपनी में जुड़वाने के लिए बुलवाते थे और उनसे 15-20 हज़ार रुपये लेकर कुछ प्रोडक्ट बेचवाते थे. इनके बड़े भाई ने इनको वहाँ से 2015 में ही बाहर निकलवाए थे.
Topic List
Raja Ram Prasad से कैसे बने Rajaram YouTuber?
इनके साथ एक चीज़ अछा हुवा वहाँ पर इन्हें एक motivational class में इनको वहां पर Youtube के बारे में पता लगा. की यूट्यूब से 1k views में 1$ यानी उस समय के हिसाब से ₹62 मिलते थे. तो जब वो MLM को छोड़ कर घर आए तो 2015 में जब Jio अपना 4G SIM लॉंच की थी तब इनके हाथ में एक phone और sim हाथ में लगा बताया की ये खूब इंटरनेट एवम् यूट्यूब पर वीडियो देखते थे. इसी बीच इनके सामने एक वीडियो आयी की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो इनके माइंड में पहले से बात याद थी की यूट्यूब से 1k views में 1$ पैसे मिलते है.
तो इन्होंने फट से उस वीडियो को देखा और उसी दिन 24 October 2016 को अपना YouTube Channel Sikhe All In Hindi और Adsense अकाउंट बना लिया. क्यूकी उस समय यूट्यूब Monetization के लिए 1k Subscriber & 4k watch time का नियम नहीं था. तो ऐसे शुरुवात हुआ Rajaram Prasad से Rajaram YouTuber बनने का सफर.
Rajaram Prasad Biography in Hindi
राजाराम प्रसाद एक Tech YouTuber है. और उसके साथ ही साथ ये एक Successful Blogger भी है, जोकि YouTube industry में लगभग 7-8 साल से काम कर रहे है. उसके बाद ही इन्होने ब्लॉग्गिंग करनी शुरू की, इतना ही नहीं इन्होंने Interview में बताया कि Google Play Store में इन्होंने 4 Apps भी Publish किए हुवे है. जिनमे Millions में Downloads है. इसके बाद इन्होने बिना रुके सीधे मेहनत करना जारी रखा. इस बिच इन्होने अपने आप को उस मुकाम तक पहुंचा दिया. जहाँ पर लोग जाने का सपना देखते है. लेकिन अपनी पूरी जिंदगी में उस मुकाम तक नही जा पाते है. लेकिन ये YouTube से पहले क्या करते थे, इनके Rajaram YouTuber के पिता जी क्या करते थे. और भी आपके कई सवाल होंगे इस पोस्ट में बने रहे आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगा.
किसी को भी सफलता बड़ी मुस्किल और हार्ड वर्किंग से ही मिलता है. तो यदि आप भी Tech से Related जानकारी youtube पर सर्च करते रहते हो, तो ऐसे में आपने कही न कही इनका भी youtube चैनल क्रॉल किया ही होगा. यदि आपको नही पता है की राजाराम कौन है (Rajaram Prasad Koun Hai) और Rajaram Prasad Ki Kahani क्या है? और Rajaram Prasad Ki Monthly Income क्या है? और भी सवालों के बारे में जानना चाहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Rajaram Prasad Ki Wife, Girlfriend, Income, Ghar Kahan Hai एवम् Rajaram Prasad YouTuber Ka Address इन सभी सवालों के बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपको Rajaram Prasad Biography के बारे में मैं आपको Detail में बता सकेगें.
Raja Ram YouTube Channel
Rajaram YouTuber का पूरा नाम Rajaram Prasad है. और Raja Ram का मेन YouTube Channel Sikhe All In Hindi है. साथ ही इन्होंने एक और नया चैनल फिलहाल 6 May 2023 को ओपन किया है जिसपर ये सिखाते है कि आप लोग भी YouTuber Blogger कैसे बने, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए. Website Kaise Banaye Mobile Se एवम् YouTube Tips के बारे में वीडियोस अभी अपने Raja Ram Prasad यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते है.
About Rajaram Prasad in Hindi
राजाराम कौन है? | YouTuber & Blogger. |
सबसे Popular YouTube Channel | Sikhe All In Hindi & Rajaram Prasad |
उम्र (Age) | 25 साल. |
इनकम (Income) | लगभग 1 से 2 लाख तक… |
इनकम के साधन | Website, YouTube और Application… |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) | नही है. लेकिन इनकी शादी हो चुकी है. |
रहने वाले कहाँ के है? | झारखण्ड (Jharkhand) |
Rajaram Prasad Ki Photo
Rajaram Prasad Koun Hai?
राजाराम प्रसाद एक Tech YouTuber और Blogger है. इनका जन्म झारखण्ड के Garhwa जिले में हुआ है. यदि हम इसके जन्म तारीख की बात करे तो इनकी Date of Birth – 8 August 1997 है. ये काफ़ी ग़रीब फ़ैमिली से थे. लेकिन आज इन्होने अपने मेहनत से Internet एवम् Social Media जैसे YouTube और Facebook पर आज छाये हुवे है. हर जगह इन्ही Coverage/ Interview Podcast और News में इन्ही के बारे में चर्चा हो रही है. की कैसे एक पावरोटी बेचने वाला लड़का आज यूट्यूब से लाखों रुपए कमा रहाँ है. आज ये अपने गांव एवम् ज़िले का नाम रोशन किया है.
इन्होंने बताया कि YouTube Journey शुरू करने से पहले Bread बनाने का काम किया और उसके साथ ही साथ बर्फ आदि भी बेचने का भी काम करते थे, Raja Ram के कुल 3 भाई है. जोकि सभी अलग-अलग काम करते है. लेकिन इन्होंने अपने गांव से सबसे पहले YouTuber है. जो सभी से अलग कुछ किया और आज इसी कारण लोग इनके बारे में चर्चा कर रहे है और साथ ही इनके बारे में लोगो को और जानने की इक्षा है.
राजाराम प्रसाद का वीडियो | podcast | Interview | News
जैसा कि मैंने आपको बताया की आजकल राजाराम प्रसाद की कुछ वीडियो इंटरनेट यूट्यूब पर वायरल हो रही है. तो उन्मे से कुछ इनका podcast है, Interview है एवम् News Channel के द्वारा भी कुछ Coverage है.
1. इंटरनेट का पैसा And गरीबी से अमीरी देख कर आग लग जाएगी पीछे power of online earning | YT BOSS
2. गांव का ये लड़का कैसे Android App बना कर लाखों कमाता है without Coding @SikheAllInHindi
3. गढ़वा: ब्रेड बेचने वाला लड़का,youtube में काम कर कैसे बना करोड़पति? देखिये क्या बोले रमना के राम!
3. कभी 130 रुपये कमाने वाला लड़का आज कमा रहा लाखों रुपये, यूट्यूब ने रमना(झारखंड) के राजा राम प्रसाद की बदल दी जिंदगी, देखिए उनके जीवन संघर्ष की पूरी कहानी
Facebook Video: https://fb.watch/l0ukHhAHKS/?mibextid=ZbWKwL
जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना Raja Ram Prasad ने My Smart Support के साथ Podcast में बताया कि उनका यूट्यूब से Adsense Pin नहीं आ रहाँ था, तो ऐसे करते करते इनका तीसरा Adsense PIN भी Rajaram YouTuber का उनके गांव घर तक नहीं पहुँचा इसी कारण राजाराम का 4 महीने का यूट्यूब Income एकसाथ 1 लाख 50 हज़ार रुपए पहला पेमेंट आया था. इसी ख़ुशी में ये ATM Card लेकर गये पैसे निकलने के लिए गये क्यूकी इन्हें यक़ीन नहीं हो रहा था कि यार इतना पैसा सच में आता है क्या? YouTube से क्यूकी इन्होंने ये भी बोला की मैंने 2 साल में मात्र 30 हज़ार रुपए जी बैंक में सेविंग कर पाया था.
Jagran.com के अनुसार “जब इन्होंने 6 हज़ार पैसे निकाल लिया था तब दो अंजान व्यक्ति ATM मे प्रवेश करते हुए कहा कि अपना एसटेटमेंट चेक कर लीजिए की पैसा पूरा है या नहीं. इसी के नाम पर राजा राम से एटीएम लेकर बदल लिया और चलते बने. दोपहर लगभग डेढ़ (1:30 PM) बजे मोबाइल पर चालीस हजार रुपये की निकासी का मैसेज प्राप्त होने पर भुक्तभोगी को संदेह हुआ. उसने एटीएम देखा तो पाया कि एटीएम बदला हुआ है. इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को देने के बाद पता चला कि हुसैनाबाद बजार शाखा की स्वैप मशीन से चार बार मे चालीस हजार रुपए तथा एटीएम के माध्यम से सोलह हजार कुल एक लाख 76 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है.”
Rajaram Prasad Business Details in Hindi
Youtube Channel Name | Link Here | Subscriber |
---|---|---|
Sikhe All in Hindi (How to, Apps, Tricks) | Link Here | 3.31 Million Subscriber |
TechFdz (iPhone से जुड़े Video) | Link Here | 49.6k Subscriber |
Naya Apps | Link Here | 681 Subscriber |
MrRPZee (English) | Link Here | 201 Subscriber |
Rajaram Prasad (पैसे कमाने सिखाते है) | Link Here | 267 Subscriber |
जैसा की हमे आपको पहले ही बता दिया है की Rajaram एक Tech Youtuber है, जोकि अपने Youtube Chennel पर Tech, Apps और How to Related Videos बनाते है. अभी के समय इनके कई Youtube Channel है, जैसे की Sikhe All in Hindi, TechFdz, NayaApps और MrRPZee है. इन सभी के उपर ये Technology से जुडी जानकारी share करते है. लेकिन अभी हाल में ही इन्होने अपना एक नया Youtube Channel भी शुरू किया है. जोकि इन्होने अपने नाम Rajaram Prasad के नाम से शुरू किया है. जहाँ पर ये Online Earning, Blogging, SEO और YouTube and Tips & Tricks के बारे में भी जानकारी प्रदान करते है.
इसके साथ ही साथ इनकी कई वेबसाइट भी है. जोकि इन्होंने बताया कि 6 website से Income कर रहे है एवम् इनके कुल 12 website है. एवम् राजाराम प्रसाद के 4 Apps भी गूगल प्ले स्टोर में Live है. जिनमे मिलियंस में डाउनलोड भी है. इन सभी Platform के जरिये ये काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है. जोकि इतनी कम उम्र में सभी के लिए संभव नही हो पाता है लेकिन ये बात राजाराम प्रसाद ने बखूबी साबित कर दी है की अगर लगन से काम करोगे तो एक दिन आप भी उस लेवल पर आ पहुँच सकते हो. जोकि बहुत से लोगो का सिर्फ सपना ही होता है.
Rajaram Prasad Ka Monthly Income Kitna Hai?
Rajaram Prasad Net Worth: अभी के समय राजाराम की मंथली इनकम पूरी तरीके से Revel नही की गयी है, जोकि कोई भी Youtuber व् Blogger नही करता है. लेकिन फिर भी हमने रिसर्च के मुताबिक यह पाया है की इनकी इनकम लगभग 1 से 2 लाख तक की है या फिर हम यूँ कह सकते है की ये अभी के समय लाखो रूपये कमाते है.
उत्तर: राजाराम प्रसाद की कोई भी Girlfriend नही है. क्युकी इनकी Already 2020 में Suman Kumari से Marriage हो चुकी है.
उत्तर: राजाराम प्रसाद की धरम पत्नी का नाम सुमन कुमारी है.
उत्तर: राजाराम प्रसाद की शादी 1 December 2020 को हुई थी.
Rajaram Prasad Vlogs Channel?
अभी हाल में ही 5 March 2023 को इन्होने Amir Log के नाम से Vlog Channel बनाया है. जहाँ पर ये अपने Personal Life Vlog को एकदम Funny Way में बनाते है. जोकि सबसे अलग हटकर होता है. यदि आप भी Vlog देखने में Interested हो तो आप इनके Ameer Log Youtube Channel को चेक कर सकते हो. यदि हम Rajaram Prasad Vlogs Income की बात करे तो अभी ये अपने Vlog से कुछ भी नही कमा रहे है, क्युकी अभी इनका Vlog Channel नया है और अभी तक Monetize भी नही हुआ है. जिसके चलते ये व्लोग को छोड़ कर बाकी Youtube Channel से earn कर रहे है.
निष्कर्ष:
Rajaram Prasad कौन है – राजाराम प्रसाद एक Tech YouTuber और Blogger है. लेकिन कैसे पावरोटी बेचने वाला लड़का आज यूट्यूब लाखों रुपए कमा रहाँ है.मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Rajaram Prasad Biography in Hindi व् Rajaram Prasad Ki Shadi Kab Hui Thi या फिर Rajaram Prasad KI Monthly Income के बारे में अच्छे से जानकारी दे पाया होऊंगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल या जवाब हो, तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.