Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare | Aadhar Card Se Mobile Number Kaise Link Kare | Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale ?

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare - आधार कार्ड में नंबर अपडेट करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाकर अपडेट करवाना होगा.

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको Appointment Book करवाना होगा. उसके बाद आपको आपके Book Appointment में दिए एड्रेस पर जाकर आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर करने को अपडेट करने को कहना होगा और उसके बाद आपको अपने Appointment Latter को आधार कार्ड अपडेट करने वाले को दे देना है और उसके बाद उनके द्वारा आपके आधार कार्ड में नंबर अपडेट कर दिया जायेगा. जिसके बाद वो आपसे नंबर अपडेट करने के लिए कुछ चार्जेज भी लेंगे.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय हमे कभी भी किसी भी प्रकार का काम करने के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है. ऐसे में चाहे हमे पढाई ही करनी हो या फिर हमे अपने पैसे को save रखने के लिए बैंक अकाउंट ही क्यों न खुलवाना हो. सभी जगह पर आधार कार्ड के बिना कोई भी काम होना possible नही है. ऐसे में कई बार हमारे आधार कार्ड में लींक मोबाइल नंबर गायब हो जाता है और ऐसे में हमे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करना होता है. जिससे की हमारे बैंक से रिलेटेड सभी अपडेट हमे आसानी से मिल सके.

aadhar card me mobile number kaise link kare
aadhar card me mobile number kaise link kare

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare ?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने के लिए UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. लेकिन आपका आधार कार्ड बन चूका है लेकिन आपको नही पता है की आपके आधार कार्ड में कौन सा नंबर है. तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कर चेक कर सकते है कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें

  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है. और उसके बाद अपनी मनपसंद के हिसाब से Language को choose करना है.
  • अब इसके बाद आपको Aadhaar Services के सेक्शन में Verify an Aadhaar Number वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
aadhar card me mobile number check
aadhar card me mobile number check
  • अब आपको अपना आधार नंबर ऐड करना है और उसके बाद आपको Captcha Code ऐड करके Proceed And Verify Aadhaar वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
mobile number se aadhar card download
mobile number se aadhar card download

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए दो तरीक़ा है. यदि आप अपने aadhar card se mobile number link या चेंज करवाना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें तो ऐसे में आप हमारे द्वारा दिए गये निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सिख सकते है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें.

पहला तरीका

  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए सबसे पहले आपको ccc.cept.gov.in की वेबसाइट पर जाना है.
  • इसके बाद अब आपको फॉर्म को भरना होगा, जिसके लिए आपको अपना नाम, एड्रेस, पिन कोड, ईमेल और मोबाइल नंबर आदि ऐड कर देना है.
  • अब इसके बाद आपको Select Services वाले आप्शन पर क्लिक करके IPPB – Aadhar Services वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है.
  • फिर select वाले आप्शन पर क्लिक करके UIDAI – Mobile/E-Mail to Aadhar Linking/Update आप्शन पर टैप करना है. फिर आपको Request OTP पर क्लिक कर देना है.
aadhar card me mobile number link kaise kare
aadhar card me mobile number link kaise kare
  • अपने मोबाइल पर आए OTP को डाल देना है. फिर Confirm Service Request वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • अब इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट Successful Complete हो जाएगी. जिसके बाद आपको एक Ref. No भी प्रदान किया जायेगा, जिसको आपको save करके रख लेना है. जिससे आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट का status आसानी से ट्रैक कर सकते हो.
aadhar card me mobile number kaise check kare
aadhar card me mobile number kaise check kare

Status Track

  • आधार कार्ड नंबर अपडेट का status ट्रैक करने के लिए आपको Click to Track your Request वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
aadhar card me mobile number kaise change kare
aadhar card me mobile number kaise change kare
  • अब इसके बाद आपको अपना Ref. No डाल कर उसके बाद Fetch Button पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद अब आपके आधार कार्ड के नंबर अपडेट का status दिख जायेगा.
aadhar card se mobile number link
aadhar card se mobile number link

दूसरा तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है. और उसके बाद आपको अपनी मनपसंद लैंग्वेज पर क्लिक करना है.
mobile number se aadhar card kaise nikale
mobile number se aadhar card kaise nikale
  • इसके बाद आप UIDAI के homepage में आ जाओगे, जहाँ पर आपको Book an Appointment वाले आप्शन पर क्लिक क्लिक करना है.
aadhar card me mobile number link
aadhar card me mobile number link
  • फिर Proceed to Book Appointment वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
aadhar card se link mobile number kaise pata kare
aadhar card se link mobile number kaise pata kare
  • अपना मोबाइल नंबर ऐड कर देना है, जिस भी नंबर को लिंक करना चाहते हो और उसके बाद आपको उसी के निचे दिए गये Captcha Code को फिल करके Send OTP पर क्लिक करना है.
aadhar card mobile number se kaise nikale
aadhar card mobile number se kaise nikale
  • उसी नंबर पर एक OTP Send किया जायेगा, जिसको आपको OTP Section में ऐड करके Submit OTP & Proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
aadhar card me mobile number change karna hai
aadhar card me mobile number change karna hai

Update Aadhaar

  • फिर Update Aadhaar पर क्लिक करना है.
aadhar card me mobile number kaise update kare
aadhar card me mobile number kaise update kare
  • यहाँ Documents based update को सेलेक्ट करना है. और उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड में जो नाम है, उसको ऐड करना है और उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का नंबर भी ऐड कर देना है.
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
aadhar card me konsa mobile number hai kaise check kare
  • अब इसके बाद आपको Resident Type में Indian Resident को ही सेलेक्ट करके रखना है और उसके बाद आपको What do you want to Update वाले आप्शन में Mobile Number को सेलेक्ट करना है और उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करना है.
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
aadhar card se mobile number kaise link kare
  • फिर से Save & Proceed Button पर क्लिक कर देना है.
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
aadhar card me mobile number
  • अब आपको Terms & Condition को एक्सेप्ट करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है.
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
aadhar card me mobile number change kaise kare
  • अब इसके बाद आपको Download Receipt वाले आप्शन पर क्लिक करके अपनी स्लिप डाउनलोड कर लेना है.
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
aadhar card me mobile number kaise link kare

Read More: Ludo Hind App Download | Ludo Hind Referral Code | Ludo Hind से पैसे कैसे कमाए ?

Read More: How To Hide Apps in iPhone 13, 11, 12, 13, 14, या फिर 14 Pro & 14 Pro Max

Book Appointment

  • अब आपको Book Appointment पर क्लिक करना है.
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
aadhar card me mobile number kaise jore
  • अब इसके बाद Search by Center Name के सर्च बार में अपने एरिया की लोकेशन को सर्च करना है.
  • इसके बाद आपके सामने आपके एरिया के नजदीक सभी आधार सेवा केंद्र आपके सामने आ जायेगें. आपको उसी के सामने दिए गये Book Appointment वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
aadhar card me mobile number check
  • अब इसके बाद आपको अपने हिसाब से Date और टाइम को choose करना है, जिसके लिए आपको Calander में Date को choose करनी है.
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
mobile number se aadhar card download
  • उसके बाद आपको उसी के सामने टाइम को भी सेलेक्ट करना है और उसके बाद Submit Button पर क्लिक कर देना है.
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
aadhar card me mobile number link kaise kare
  • अब इसके बाद आपके सामने आपका आधार सेवा केंद्र का पूरा एड्रेस आ जायेगा और आपको जहाँ पर ये भी बताया जायेगा की आपके नंबर अपडेट करने की फीस कितनी लगेगी, जोकि आपको लेकर जानी है. अब आपको Confirm Button पर क्लिक करना है.
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
aadhar card me mobile number kaise check kare
  • अब इसके बाद आपको एक PDF File मिल जाएगी. जिसमे आपके Book Appointment की पूरी डिटेल्स और आधार सेवा केंद्र का एड्रेस आदि सब मौजूद होगा.
  • अब आपको अपने सेलेक्ट किये हुए टाइम के हिसाब से अपने सेलेक्ट किये हुए आधार सेवा केंद्र चले जाना है और उसके बाद आपको उसको बता देना है की आपने आधार कार्ड में नंबर अपडेट करवाने के लिए Book Appointment की हुई है. उसके बाद वहां की टीम आपके आधार कार्ड के नंबर को अपडेट करवा देगी.

ध्यान से पढ़े

Note: आपको आधार सेवा केंद्र में रूपये लेकर जाने होंगे, क्युकी आपको किसी भी प्रकार की कोई भी ऑनलाइन पेमेंट नही करनी होती है बल्कि ये सीधे cash देनी होती है जो आपके आधार कार्ड को अपडेट कर रहा होता है. बाकी ये लोकेशन के हिसाब से भी फीस कम या ज्यादा हो सकती है.

Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale ?

यदि आप भी मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की mobile number se aadhar card download कैसे करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step ध्यानपूर्वक फॉलो कर सकते हो और बिना कही जाए अपने मोबाइल नंबर से ही आधार कार्ड डाउनलोड कर सकोगे.

  • सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है और उसके बाद आपको My Aadhaar वाले आप्शन पर क्लिक करके Download Aadhaar वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
aadhar card me mobile number kaise change kare
  • अब इसके बाद आपको फिर से Download Aadhaar वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
aadhar card se mobile number link
  • अब इसके बाद आपको अपना आधार नंबर ऐड करना है और उसके बाद आपको Captcha Code Add करके Send OTP पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जायेगा. जिसको आपको OTP Section में ऐड कर देना है और उसके बाद Verify & Download बटन पर क्लिक कर देना है.
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
  • फिर आपका आधार कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा. इस प्रकार आप आसानी से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो.
aadhar card me mobile number link

निष्कर्ष: Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare

आधार कार्ड में नंबर अपडेट करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाकर अपडेट करवाना होगा. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना है व् आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें या फिर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करें के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुरु बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button