How toInstagramTech News

How to enable Dark Mode On Instagram | Instagram Theme Change Kaise Kare | Instagram Dark Mode On/Off After Update ?

Instagram Dark Mode Kaise Enable Kare: – Instagram Dark Mode 2023 में on करने के लिए आपको instagram में आकर प्रोफाइल पर क्लिक करना है. और उसके बाद आपको 3 लाइन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Settings and Privacy पर क्लिक करके Accessibility पर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको डार्क मोड पर क्लिक करके on वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका डार्क मोड on हो जायेगा.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग सोशल मीडिया का उपयोग बहुत ही ज्यादा करते है. जिसके चलते ऐसे में लोगो की आखों पर भी बुरा असर पड़ता है. ऐसे में यदि आप भी instagram user है और आप अपने instagram में dark mode on करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Instagram Dark Mode Kaise Kare After Update यानि की How To Enable Dark Mode On Instagram.

How To Enable Dark Mode On Instagram

जिस कारन आप आय दिन गूगल पर Instagram Dark Mode Kaise Enable Kare या फिर Instagram Theme Change Kaise Kare के बारे में सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Insta Theme Change New Update on / off कैसे करे के बारे में बताये. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Instagram Dark Mode On Kaise Kare ?

इंस्टाग्राम में डार्क मोड इनेबल करने के लिए आपको नहीं पता है कि 2023 में नया सेटिंग कहाँ है तो डार्क मोड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की How To Enable Dark Mode On Instagram यानि की Instagram Theme Change Kaise Kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको Instagram Night Mode Kaise Kare on के बारे में बताएगें. जिससे की आप खुद से आसानी से Insta Theme Change कर सकोगे.

  • आपको अपने instagram app में आ जाना है और उसके बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको 3 लाइन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Settings and Privacy पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Accessibility पर क्लिक करना है.
Insta में Dark Mode On कैसे करें
  • अब इसके बाद आपको Dark Mode पर क्लिक करना है.
  • अब सीधे On वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका डार्क मोड on हो जायेगा.
Instagram Dark Mode On Kaise Kare

Read More: WhatsApp Only Single Tick Settings for Android and iPhone | WhatsApp Double Tick Hide | Off Double Tick ?

Read More: Same as Last Seen Ka Matlab Kya Hota Hai | WhatsApp Same as Last Seen Matlab Kya Hota Hai ?

Instagram Dark Mode Off Kaise Kare ?

यदि आपके instagram में भी डार्क मोड on है और आप इसको ऑफ लर्न चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Instagram Dark Mode Off कैसे करे तो ऐसे में आप निचे दिए पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको Instagram Dark Mode 2023 ऑफ कैसे करते है इसके बारे में बताया है.

  • instagram app में आकर प्रोफाइल पर क्लिक करना है.
  • अब आपको 3 लाइन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Settings and Privacy पर क्लिक करना है.
  • अब Accessibility पर क्लिक करना है.
Instagram Dark Mode Off Kaise Kare
  • इसके बाद Dark Mode पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Off वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका दर मोड ऑफ हो जायेगा. इस प्रकार आप अपने instagram के डार्क मोड को ऑफ कर सकते हो.
Insta में Dark Mode On कैसे करें

यदि आप इंस्टाग्राम से डार्क मोड On/Off करते हो तो ऐसे में सिर्फ आपके Instagram का ही डार्क मोड On होगा.

Note: Instagram Dark Mode On या Off करने के लिए यदि आप चाहे तो आप अपने मोबाइल के डार्क मोड को भी on करा सकते हो. इससे आपके Instagram के साथ ही साथ आपके पुरे मोबाइल पर भी Dark Mode enable हो जायेगा. जोकि आज के समय by Default सभी मोबाइल में आता है.

निष्कर्ष – Insta में Dark Mode On कैसे करें

इंस्टाग्राम में डार्क मोड इनेबल करने के लिए आपको Instagram में प्रोफाइल पर टैप कर फिर तीन लाइन पर क्लिक करें उसके बाद Settings and Privacy पर टैप करें फिर Accessibility के ऑप्शन में Dark Mode को On या Off कर सकते है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Instagram Dark Mode Kaise Enable Kare व् Instagram Dark Mode On Kaise Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button