Movie Download

Squid Game Season 2 Release Date and Time ?

हम आपको बता दे की अभी कुछ 10 महीने पहले Squid Game Season 2 को Casting शुरू करने के लिए Announcement किया गया था.

परिचय:-

Squid Game Season 2:- आपने अपने जीवन ऐसी बहुत सी मूवीज और सीरीज देखी होंगी, जिसे देखने के बाद end मे कुछ story का अधूरा छोड़ दिया जाता है, और उसके अगले पार्ट के लिए इंतजार किया जाता है. मगर Squid Game एक ऐसी Series है जिसके अंत मे कुछ छूटा भी नहीं है और जिसने इसे देखा है वह अभी भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है. आपको बता दे की Squid Game एक कोरियन सीरीज है जिसमे वहाँ के जो लोग बचपन मे games खेलते है, उनको दिखाया गया है. एक ऐसी जगह है जहां जो उस देश के नक्शे पर भी नहीं है.

वहाँ जाने का रास्ता किसी को भी नहीं पता है, देख ऐसा लगता है, जैसे किसी नई दुनिया मे जन्म लिया है. हम इस series की तारीफ इसलिए नहीं कर रहे है, की यह बहुत ज्यादा पोपुलर हुई है. हम इस Series की तारीफ इसलिए कर रहे है, क्यूंकी इसे हमने खुद भी देखा है. यदि आपने इसके पहले सीजन को नहीं देखा तो आप हमे कमेन्ट करे हम आपको इसका डाउनलोड लिंक देंगे.

Aashram actress name list | Aashram actress name list with photo ?

Squid Game Season 2 Release Date and Time
Squid Game Season 2 Release Date and Time

Squid Game Season 1

साल 2022 मे हिन्दी भाषा मे रिलीज हुई Netflix की series Squid game को जिसने देखा वह इसका दीवाना हो गया. कहानी जबरदस्त होने के साथ-साथ एक मिस्ट्री का रूप ले लेती है. हर episode आपको आगे के episodes को देखने के लिए बेचेन करता है. आप इसे देखते समय पलक जपकाते हुए भी डरते है, की कही कुछ छूट ना जाए. इस series के निर्माताओ ने Audience के दिमाग के साथ खूब खेला है. आपको इसका पहला सीजन देखने पर गुस्सा भी नहीं आएगा की कुछ छूट गया है और आप इसके आने वाले पार्ट को देखने के लिए इंतजार भी करना नहीं छोड़ेंगे. इस series की यही बात इसे सबसे अलग बनती है.

लेकिन फिलहाल के समय मे इसके पहले सीजन को आए हुए काफी ज्यादा समय हो चुका है. जिसके बाद इसे देखने वालों के इंतजार की हद्द हो चुकी है. वह किसी भी तरह से इसका Squid Game Season 2 Release date and time जानना चाहते है. तो आज हम आपको हाल ही मे आए इसके लिए कुछ updates के बारे मे जानकारी देने जा रहे है.

Squid Game Season 2 Release Date and Time

यदि दोस्तों बात करे Squid Game Season 2 Release Date and Time की तो हम आपको बता दे की अभी कुछ 10 महीने पहले Squid Game Season 2 को Casting शुरू करने के लिए Announcement किया गया था. जिसमे इसके Release date and time के बारे मे जानकारी नहीं दी थी. लेकिन कुछ खबरों से पता चला है की इसका next season याने की Squid Game Season 2 December के एंड मे देखने को मिल सकता है. जबकि यह कोई कन्फर्म न्यूज नहीं है. क्यूंकी निर्माताओ का कहना है की हम इस series को जल्दबाजी के साथ release नहीं कर सकते है.

यह Series आपके दिल को छु जाएगी, कुछ ऐसे नए Games और इसके फुल मिस्ट्री को इसके अगले सीजन मे खोला गया है, जिसके लिए उन्हे इसे बनाने मे वक्त लग रहा है. वैसे यदि हमे इसके बारे मे कुछ और update मिलती है, तो हम आपको जरूर से update करेंगे.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको Squid Game Season 2 Release date and time के बारे मे जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button