How to

How to cancel replacement order in amazon ?

आपके द्वारा replacement कीये गए order को cancel करने का भी एक तरीका है जो हमने आपके लिए निकाला है. आपको बता दे की ऐसी परिस्थिति मे आपके पास एक ही विकल्प रह जाता है Customer Care का, जिसे आप call के माध्यम से अपनी समस्या को बता सकते है. और वह आपके Replacement order को cancel कर सकता है.

परिचय:-

क्या अपने भी Amazon से कुछ Order कीया है, जिसके बाद अपने उसे Replacement के लिए Apply कर दिया है. मगर आप अब उसे Cancel करना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता की ‘How to cancel replacement order in amazon’ या ‘Amazon me Replacement order cancel kaise kare’ तो आज आपका इस लेख मे बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. की कैसे आप amazon पर किसी product को replacement से cancel कर सकते है.

आपको बता दे की इससे पहले हमने आपको Meesho Par Order Cancel Kaise kare के बारे मे भी जानकारी दी थी. यदि आप Meesho app से shoping करते है और किसी कारण से आप कोई order cancel या return करना चाहते है तो वह सभी कुछ हमने आपको उस पोस्ट मे बताया है. आइए अब अपने आज के इस topic पर बढ़ते है.

Amazon me Replacement order cancel kaise kare

How to cancel replacement order in amazon

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Amazon me Replacement order cancel kaise kare’ या ‘How to cancel replacement order in amazon’ तो हम आपको बता दे की जब आप किसी order को Replacement पर डाल देते है. तो Amazon app पर आपको कोई भी ऐसा विकल्प नहीं दिया जाता है, जिससे आप इसे Cancel कर सके. मगर आपके द्वारा replacement कीये गए ऑर्डर को कैन्सल करने का भी एक तरीका है जो हमने आपके लिए निकाला है. आपको बता दे की ऐसी परिस्थिति मे आपके पास एक ही विकल्प रह जाता है Customer Care का, जिसे आप call के माध्यम से अपनी समस्या को बता सकते है. और वह आपके Replacement order को कैन्सल कर सकता है.

मगर समस्या यहाँ पर यह है की आपको Amazon Customer care का नंबर कहीं पर भी देखने को नहीं मिलता है. तो आप कैसे इस तरीके से अपनी समस्या को solve कर सकते है. तो कोई नहीं आप घबराए नहीं. आप अपने फोन मे Amazon app की मदद से Amazon Customer care से बात कर सकते है और वही आपके पास खुद call करेंगे, आइए आपको बताते है.

How to cancel replacement order in amazon

अब चलिए दोस्तों आपको बताते है की कैसे आप अपने द्वारा Replacement कीये गए Order को कैन्सल कर सकते है. ऐसा आप Customer care से बात करके कर सकते है. आइए आपको Amazon Customer Care से बात कैसे करनी है के बारे मे बताते है.

1- सबसे पहले आपको Amazon app पर उस Order को ओपन करना है, जो अपने Replace किया है.

2- इसके बाद जब आप उस Order पर क्लिक करते है तो आपको कुछ Links दिखाई पड़ते है, जिनमे से आपको Cancel or return an item पर क्लिक कर देना है.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे की तरफ एक Continue to Customer Service का बटन मिलेगा, क्लिक करे.

4- इसके बाद यहाँ पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपनी भाषा चुनकर अपना नंबर डाल देना है.

5- अपना नंबर डालने के बाद आपको नीचे एक Call Me का बटन मिलेगा, क्लिक करे.

6- इसके कुछ देर बाद आपके पास एक call आएगा जो Amazon Customer care की तरफ से होगा, आप उन्ही अपनी समस्या बता सकते है. और अपने Replacement कीये गए order को cancel करवा सकते है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने द्वारा कीये गए Amazon order को replacement करने के दौरान भी cancel कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको Amazon से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है की कैसे आप अपने द्वारा Replacement कीये गए order को cancel कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button