WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke – WhatsApp Chat Hide Without App के करने के लिए आपको whatsapp में आकर जिस भी chat को हाईड करना चाहते हो आपको उसके उपर क्लिक करके उसके नाम के उपर क्लिक करना है और उसके बाद आपको chat lock वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको lock this chat with fingerprint पर क्लिक करके अपना फिंगरप्रिंट लगा कर chat lock को on कर देना है. अब आपकी chat lock हो जाएगी.
ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग whatsapp का इस्तेमाल करते है और ऐसे में किसी से कोई भी chat करनी हो या विडियो कॉल करनी हो तो ऐसे में हम सीधे whatsapp का ही इस्तेमाल करते है और दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग होते है जोकि नही चाहते है की कोई उनकी पर्सनल whatsapp chat को देख सके, जिसके चलते ऐसे में लोग अपनी WhatsApp Private Chat लॉक करना चाहते है, जिसके चलते ऐसे में उनको ज्यादा जानकारी न हो पाने के कारन थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना पड़ता था लेकिन हाल में ही whatsapp में अपने users के WhatsApp Chat Lock का फीचर लांच किया है. जिससे की आप बिना किसी app के आसानी से अपने whatsapp chat को लॉक कर सकते हो.
Topic List
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke
ऐसे में अगर आप भी अपनी whatsapp chat को lock करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Chat Lock Kaise Kare या फिर WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye, जिस कारन आप आय दिन गूगल में WhatsApp Par Kisi Ek Chat Ko Hide Kaise Kare व् WhatsApp Me Kisi Ek Chat Par Lock Kaise Lagaye या फिर WhatsApp Chat Hide Kaise Kare Without App के तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको WhatsApp Chat Hide Kaise Kare Without Archive यानि की whatsapp chat lock के बारे में बताएगें. इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
WhatsApp Me Kisi Ek Chat Par Lock Kaise Lagaye ?
यदि आप WhatsApp Chat Lock Without App के हाईड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Par Kisi Ek Chat Ko Lock Kaise Karen तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की हम आपको आसानी से WhatsApp Me Chat Lock Kaise Kare के बारे में बारीकी से बता सकेगें.
- सबसे पहले आपको अपने whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको जिस भी chat को लॉक करना है, आपको उसके उपर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको उस chat के नाम के उपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको chat lock वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको lock this chat with fingerprint वाले आप्शन को इनेबल करना है और उसके बाद ok पर क्लिक कर देना है.
Note – अब आपको बताया जायेगा की यदि आप इस फ़ोन के आलवा अपना यही WhatsApp किसी और डिवाइस या फ़ोन में चला रहे हो तो उस डिवाइस में chat lock फैसिलिटी नही प्रदान की जायगी.
- अब आपको अपना फिंगरप्रिंट लगा देना है. इसके बाद आपकी whatsapp chat lock हो जाएगी. इसके साथ ही साथ आपको view का आप्शन देखने को मिलेगा. आप उसके उपर क्लिक कर अपनी lock chat को देख सकते हो. इस प्रकार आप आसानी से खुद के या किसी और के भी whatsapp chat में lock लगा सकते हो.
Note – यदि आप chat को लॉक करते हो तो ऐसे में आपकी chat लॉक होने के साथ ही साथ हाईड भी हो जाएगी.
यह पोस्ट भी पढ़े: Block Number Ko Unblock Kaise Kare, Block Number Par Call Kaise Kare?
WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye ?
यदि आपने अपने WhatsApp Chat Hide कर दिया है और अब आप उसको unhide यानि की unlock करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Chat Hide Without Archive को कैसे हटाये तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बातये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको whatsapp chat lock कैसे हटाये के बारे में बताया है.
- WhatsApp Chat Lock हटाने के लिए आपको सबसे पहले अपने whatsapp में आ जाना हो और उसके बाद आपको अपने स्क्रीन को उपर से निचे की तरफ carwl करना है.
- अब इसके बाद आपको Locked Chat वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने वे सभी chats आ जाएगी, जोभी आपने लॉक करी हुई है. अब आपको जिस भी chat को unlock करना है आपको उसके उपर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको उस chat के नाम के उपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको chat lock वाले आप्शन पर क्लिक करके इनेबल आप्शन को डिसएबल कर देना है. इसके बाद आपकी chat unhide यानि की unlock हो जाएगी.
निष्कर्ष: WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke या फिर WhatsApp Chat Locker Kaise Use Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.