AppsHow toInternetTricks

Block Number Ko Unblock Kaise Kare, Block Number Par Call Kaise Kare?

Block Number Par Call Kaise Kare – Fake Call App से आप किसी भी Block Number Ko Unblock Kar फिर Call Kar सकते है. फेक कॉल ऐप को डाउनलोड करके.

Block Number Ko Unblock Kaise Kare: number unblock करने के लिए आपको Fake Call App को open करके आपको आपको उस number को डायल करना है, जिस व्यक्ति को आप कॉल करना चाहते हो और उसने आपको block कर रखा है. इस प्रकार आप अपने block number को unblock करवा सकते है. ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय हमारे देश में टेक्नोलॉजी इस कदर हमारे लिए महत्वपूर्ण बन चुकी है की शायद इसके बिना आज के समय कोई भी काम होना संभव भी नही है. तो आइए जानते है कि – Block Number Par Call Kaise Kare?

ऐसे में हमे चाहे किसी से कोई बात करनी हो या फिर किसी को कोई massage भेजना हो तो ऐसे में हम टेक्नोलॉजी का ही सहारा लेते है. जिसके चलते ऐसे में कई बार हमारी अपने किसी करीबी के साथ लड़ाई हो जाती है और वो हमे block कर देता है. जिसके चलते हमे कई बार उनके साथ कुछ urgent बात करनी होती है लेकिन block होने के कारन हम उनको कॉल नही कर पाते है.

ऐसे में यदि आपको भी किसी ने block कर दिया है, जिसके चलते आप गूगल पर Block No Par Call Kaise Kare व् Koi Number Block Kar de to Usko Unblock Kaise Kare तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Number Block Ho to Call Kaise Kare के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से Call Block Ko Unblock Kaise Kare के बारे में आसानी से समझा सके.

Call Block Ko Unblock Kaise Kare
Call Block Ko Unblock Kaise Kare

Fake Call क्या है ?

Fake Call में आपका पर्सनल नम्बर किसी भी अन्य व्यक्ति के पास नही जाता है, आपके पर्सनल नम्बर की जगह उसको कोई और दूसरा ही number या किसी दूसरी कंट्री का नम्बर दिखता है. जिससे की सामने वाले को भी नही पता लग पाता है की आपका पर्सनल नम्बर क्या है.

ऐसे में यदि किसी व्यक्ति ने आपको block कर दिया है या फिर आप किसी ऐसे नम्बर से कॉल करते हो, जोकि सामने वाला आपका नम्बर पहचानता है जिसके चलते वो आपका phone नही उठता है तो ऐसे में आप फेक कॉल कर सकते हो. जिसके चलते कोई भी व्यक्ति को ये ही नही पता लगेगा की आप उसको फेक कॉल कर रहे हो, क्युकी आपका पर्सनल नम्बर उस व्यक्ति तक नही जायेगा. जिसके चलते वो आसानी से आपके कॉल को रिसीव कर लेगा. जिसके चलते आप उस व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हो और उसको unblock करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हो.

Block Number Par Call Kaise Kare ?

यदि आप भी Block Number पर कॉल करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Block Number Par Call Kaise Kareतो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये ज्ञ निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में How to Call Block Number के बारे में बारीकी से बताया है.

  • Block Number पर कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले Fake Call App को इनस्टॉल करना होगा, जोकि आपको Google Play Store और Google दोनों पर आसानी से मिल जायेगा.
  • Fake Call App को open करते ही आपके सामने इस app का homepage दिखाई देगा, जहाँ पर आपको Call वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको keypad icon दिखाई देगा, आपको उसके उपर क्लिक करना है.
Koi Number Block Kar de to Usko Unblock Kaise Kare
Koi Number Block Kar de to Usko Unblock Kaise Kare

Koi Number Block Kar de to Usko Unblock Kaise Kare

  • अब आपको उस number को टाइप करना है, जिस number पर आप कॉल करना चाहते हो. ऐसे में यदि आपको आपकी गर्लफ्रेंड ने या किसी और ने block कर दिया है तो ऐसे में आपको उस व्यक्ति का नम्बर टाइप कर सकते है.
  • इसके बाद आपके सामने के Call (XXX_Credit/Min) का आप्शन दिखाई देगा. आपको उसके उपर क्लिक कर देना है.
  • इस प्रकार आप आसानी से किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते है. बेशक उसने आपको ब्लोक कर रखा हो तो आप इस तरीके को फॉलो कर सकते हो.
Number Block Ho to Call Kaise Kare
Number Block Ho to Call Kaise Kare

Note: हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसका कोई real तरीका नही है, जिसकी मदद से आप खुद को आसानी से unblock करवा सको. ऐसे में यदि आपको किसी ने block कर दिया है तो ऐसे में आपको किसी Third Party Apps का इस्तेमाल करना होगा या फिर आपको किसी new number का इस्तेमाल करना होगा. तब भी आप सामने वाले के साथ कांटेक्ट कर सकते हो.

Read More: Call Divert Meaning in Hindi, Jio Call Forwarding Deactivate Code Hindi

Read More: South Indian Movie Download Website | New South Hindi Movie Download Kaise Kare ?

F&Q in Hindi

प्रश्न 1. क्या Fake Call App से हम फ्री में कॉल कर सकते है ?

उत्तर – जी हाँ, आप Fake Call App की मदद से किसी भी व्यक्ति को आसानी से फेक कॉल कर सकते हो, लेकिन आपको इसके लिए क्रेडिट की जरुरत होती है, जोकि आप आसानी से इसी app की ads को देखकर अपने लिए coins collect कर सकते हो.

प्रश्न 1. नम्बर ब्लॉक करने से क्या होता है ?

उत्तर – नम्बर ब्लॉक करने से आपके नम्बर पर उस व्यक्ति की कॉल आनी बंद हो जाती है, जिसको आपने अभी block किया है.

प्रश्न 1. whatsapp पर block होने पर कॉल कैसे करे ?

उत्तर – whatsapp पर block होने पर आप उसको उसको new number से whatsapp account बना कर उसको कॉल कर सकते हो. जिसके लिए आप Text Now App को use कर सकते हो.

प्रश्न 1. बिना app के ब्लॉक नम्बर को unblock कैसे करे ?

उत्तर – बिना app के आप खुद को unblock नही कर सकते हो, ऐसे में आपको वो ही व्यक्ति unblock कर सकता है. जिसने आपको block किया है. इसलिए हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की यदि आप बिना किसी app के खुद को unblock करवाना चाहते हो तो ऐसे में आपको अपने लिए एक new number का उपयोग करना होगा, जोकि सामने वाला व्यक्ति नम्बर न जानता हो.

Conclusion:–

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Block Number Ko Unblock Kaise Kare व् Koi Number Block Kar de to Usko Unblock Kaise Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button