How toWhatsApp

WhatsApp Me Disappearing Message Ka Matlab Kya Hota Hai | WhatsApp Par Se Ghadi Ka Nishan Kaise Hataye?

WhatsApp Me Disappearing Message Ka Matlab Kya Hota Hai - Disappearing Message on करने से एक निश्चित समय में whatsapp मैसेज डिलीट हो जाते है.

WhatsApp Me Disappearing Message Ka Matlab Kya Hota Hai – WhatsApp Disappearing Message का मतलब आपके whatsapp में या आपके समाने वाले whatsapp में WhatsApp Disappearing Message सेटिंग on है, जिसके चलते एक निश्चित समय के बाद आपके whatsapp पर की हुई chat डिलीट हो जाती है, ऐसे में यदि आप WhatsApp Disappearing को ऑफ करना चाहते हो तो आपको अपने whatsapp में आकर उस chat को सेलेक्ट करना है, जिस chat का आप चाहते हो की अपने आप whatsapp massage डिलीट न हो. अब इसके बाद आपको नाम पर क्लिक करके Disappearing Message वाले सेक्शन पर क्लिक करके ऑफ कर सकते हो.

WhatsApp Me Disappearing Message Ka Matlab Kya Hota Hai

ये तो आप सभी को पता ही है की whatsapp हमारे ऑनलाइन जिंदगी में क्या मायने रखता है, क्युकी हम सभी लोग किसी भी प्रकार की कोई chat करनी हो या फिर किसी को कोई स्पेशल फोटो या कोई भी डाक्यूमेंट्स ही क्यों न सेंड करना हो तो ऐसे में हम सबसे पहले whatsapp का ही इस्तेमाल करते है. ऐसे में अक्सर हमारे whatsapp में लगातार chat करते रहने से बहुत सारी chats को जाती है जोकि हमे बार बार डिलीट करना पड़ती है. यदि आपको भी इसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और आप चाहते हो की आपके whatsapp के chat खुद ब खुद डिलीट हो जाये या फिर आपके whatsapp में आप जिन लोगो से बात करते हो वो chat अपने आप डिलीट हो जाती है और ऐसे में आप नही चाहते हो की Automatic आपके whatsapp की chat डिलीट हो.

WhatsApp Me Disappearing Message Ka Matlab Kya Hota Hai
WhatsApp Me Disappearing Message Ka Matlab Kya Hota Hai

जिस कारन आप आय दिन गूगल पर WhatsApp Disappearing Messages Off Kaise Kare या फिर WhatsApp Par Ghadi Ka Nishan Kyon Aata Hai और WhatsApp Disappearing Messages On Karne Se Kya Hota Hai आदि सर्च करते रहते हो, तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में WhatsApp Ka Disappearing Messages Kya Hota Hai और WhatsApp Ka Disappearing Messages कैसे on करे या कैसे हटाये के बारे में जानगे. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Q. WhatsApp Ka Disappearing Messages Kya Hai ?

व्हाट्सएप Disappearing का मतलब आपके या आपके सामने वाले व्यक्ति ने अपने whatsapp में Disappearing Message सेटिंग on कर रखी है, ऐसे में सेटिंग में तय किये गये समय अनुसार बिना आपकी परमिशन के automatic आपके whatsapp के सभी chats को डिलीट कर देता है. जिसको हम Whatsapp Disappearing के नाम से जानते है.

Q. WhatsApp Me Ghadi Ka Matlab Kya Hota Hai ?

Whatsapp में घडी का मतलब की आपके whatsapp में Disappearing Message on है.

Q. WhatsApp DP Par Ghadi Ka Nishan Kyon Aata Hai ?

Whatsapp में घडी का निशान Disappearing Message on होने के कारन आता है, जोकि ऑफ करने पर अपने आप हट जाता है.

Q. WhatsApp Ka Disappearing Message Kaise Dekhe ?

व्हाट्सएप Disappearing आप whatsapp के chats के उपर देखकर पता लगा सकते हो, जहाँ पर आपको घडी का निशान देखने को मिल सकता है. जिसका मतलब आपके मोबाइल में Whatsapp Disappearing Massage setting on है.

WhatsApp Disappearing Messages On Karne Se Kya Hota Hai और कैसे हटाये ?

जैसा की अभी हमने जाना की Whatsapp Disappearing की वजह से आपके whatsapp के सभी chats अपने आप (आटोमेटिक) डिलीट हो जाते है. ऐसे में यदि आपको भी अपने whatsapp में WhatsApp Ka Disappearing Message Kaise on करे के बारे में जानना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Ka Disappearing कैसे on करे तो ऐसे में आप निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो.

  • आपको अपने whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको जिस भी chat का Disappearing Messages हटाना चाहते हो आपको उस chat पर क्लिक कर देना है.
  • अब इसके बाद आपको नाम के उपर क्लिक करना है.
WhatsApp Ka Disappearing Messages Kya Hai
  • इसके बाद आपको Disappearing Messages वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको अपने हिसाब से टाइम को चुनना है, यानि की आप कब तक चाहते है की इस particular समय अन्तराल आपकी whatsapp chat डिलीट हो जाये. आपको उसी के हिसाब से टाइम को सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपके सभी chat आटोमेटिक डिलीट हो जायेगें.
i

Read More: Ludo Hind App Download | Ludo Hind Referral Code | Ludo Hind से पैसे कैसे कमाए ?

Read More: Mobile Number Se Photo Kaise Nikale | Number Se Dusre Ki Photo Kaise Dekhe | Dusre Ki Gallery Photo Kaise Dekhe ?

WhatsApp Ka Disappearing Message Kaise Hataye ?

यदि आपके WhatsApp Ka Disappearing Messages सेटिंग on है और ऐसे में आप उसको ऑफ करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Par Se Ghadi Ka Nishan Kaise Hataye तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में WhatsApp Disappearing Messages setting कैसे हटाये के बारे में बारीकी से बताया है.

  • यदि आप Disappearing Messages को हटाना चाहते हो तो ऐसे में आपको अपने उस whatsapp chat के आ जाना है. जिसका आप नही चाहते हो की खुद से whatsapp chat डिलीट हो.
  • अब इसके बाद आपको chat के नाम के उपर क्लिक करना है.
WhatsApp Ka Disappearing Message Kaise Hataye
  • अब आपको Disappearing Messages वाले option पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको off वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इस प्रकार आप अपने whatsapp के Disappearing Messages को हटा सकते हो यानि की ऑफ कर सकते हो.
WhatsApp DP Par Ghadi Ka Nishan Kyon Aata Hai

निष्कर्ष:

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Disappearing Messages WhatsApp Kya Hota Hai या फिर WhatsApp Ka Disappearing Message Kaise Hataye या फिर WhatsApp Ka Disappearing Message कैसे on करे के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button