हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानगे की browser history delete kaise kare क्युकी ये तो आप जानते ही है की आज के समय सभी लोग ज्यादा से ज्यादा internet का उपयोग करते ही रहते है ! जिसके चलते सभी लोगो की google browser history भर जाती है ! जिससे की कई बार हमारा browser ही हमें हमारी history setting reset करने को कहता है ! जिससे की वो आसानी से चल सके ! समस्या तो तब होती है जब हम कुछ ऐसा search कर लेते है और हम नही चाहते है की हमारे browser की history कोई और न देखे तो ऐसे में हम चाहते है की हमारी browser history delete हो जाये !
ऐसे में जिन लोगो को पता होता है की browser history delete kaise kare वो तो आसानी से कर लेते है और वही कुछ ऐसे लोग भी है जिनको नही पता होता है की अपनी google history delete कैसे करे तो ये पोस्ट आप सभी के लिए है, जहाँ पर हम आपको google history kaise delete kare इसके बारे में समझायेगे ! जिससे की आप आसानी से अपने browser की history को आसानी से delete कर सकते है !
Topic List
History kya hota hai ?
history एक प्रकार की हमारी call log history की तरह ही काम करता है, ठीक उसी प्रकार से जब भी आप internet पर कुछ भी search करते है तब आपके crawl किये हुए page की एक copy अपने पास रख लेता है, जिससे की जब भी हमें कोई समस्या हो यानि की जब कभी भी हमें याद न हो की हमने पिछले दिन कौन कौन से important page crawl किये थे तो हम उसको आसानी से history में जानकर देख सकते है ! ये इतना ही नही बल्कि Cache, Cookies और password जैसी चीज़े भी हमरी अपने history में शामिल कर लेता है लेकिन ये हमें सिर्फ हमारे browse किये web pages के बारे में ही जानकारी देता है ! जिसे हम history के नाम से जानते है !
Google kya karta hai ?
google एक search इंजन है जोकि हमारे द्वारा दिन गयी कमांडो का पालन करता है, यदि हम इसको आसान भाषा में कहे तो google हमें internet पर कुछ भी search करने के लिए internet की दुनिया में entry यानि की अनुमति प्रदान करता है ! जब भी हम कुछ internet पर search करते है तो इसके लिए हमे सबसे पहले google पर ही आना पड़ता है उसके बाद ही हम कही जाकर अपने लिए कोई भी जानकारी हासिल कर पाते है ! अब तो आपको पता लग ही गया होगा की google search engine kya करता है !
Read More : Ladki Ke Pyar Ko Kaise Bhule ?
Read More : Instagram par Like kaise badhaye ?
Browser History Delete kaise kare ?
यदि आप अपने google se history delete करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की Browser History Delete kaise kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से समझ सकेगे की google history kaise delete karte hain. बस आपको निम्नलिखित steps को follow करना होगा !
- सबसे पहले आपको अपने mobile के browser को open कर लेना है उसके बाद आपको top बारे में right side में दिखाई दे रहे 3 dot पर click करना होगा !
- 3 dot पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको history वाले option पर click करना होगा !
- history वाले option पर click करते ही आपके सामने आपके google में browse किये हुए सभी web pages दिखाई देंगे यानि की आपके सामने आपकी history दिखाई देगी !
- अब आपको history को delete करने के लिए top bar में left side में दिखाई दे रहे Clear Browsing Data वाले option पर click करना होगा !
- Clear Browsing Data पर click करते ही आपके सामने एक और new screen खुलेगी, जहाँ पर आपको कुछ main option दिखाई देंगे, जैसे की आप कितने दिन की history delete करना चाहते है अब आप time range पर click करके आपना कितने समय की history delete करना चाहते है उसका time select कर ले !
Google History Kaise Delete Karte Hain
- उसके बाद उसके निचे आपसे ये भी पूछा जायेगा की आप अपने browser की history के साथ ही साथ save किया हुआ site data, Cookies और Chacheआदि को delete करना चाहते है ! यदि आप सब कुछ delete करना चाहते है तो आप सभी के उपर टिक लगा रहने दे नही तो हटा सकते है !
- अब इसके बाद आपको निचे दिए हुए Clear data button पर click कर सकते है ! Clear data button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको उसके निचे एक clear का option दिखाई देगा !
- आपको Clear Button पर click कर देना है ! clear button पर click करते ही आपके google की सभी history delete हो जाएगी ! इस प्रकार आप अपने google browser की history delete कर सकते है !
QnA in Hindi
Browser कितने प्रकार के होते है ?
आज के समय में मार्किट में browser कई प्रकार है लेकिन हम आपको कुछ खास और सबसे ज्यादा use में लाये जाने वाले browser के बारे में बतायेगे जोकि निम्नलिखित है !
- Google Chrome
- Safari
- Internet Explorer
- Firefox
- Microsoft Edge
- Opera Browser
Browser का मतलब क्या होता है ?
दोस्तों Browser का मतलब एक ऐसा एप्लीकेशन या सॉफ्टवेर, जो हमें internet की दुनिया में जाने की अनुमति प्रदान करता है ! browser कहलाता है !
Google History कैसे साफ़ करे ?
google history delete करने के लिए आपको अपने browser की setting में जाकर history में clear history वाले option पर click करके अपनी history clear कर सकते है !
हम कितने दिन की google history delete कर सकते है ?
हम google की all time history delete कर सकते है जब से आपने internet का उपयोग किया है !
क्या अपने आप browser history delete हो सकती है ?
जी बिलकुल नही, जब तक आप अपनी खुद से history delete नही करते तब तक आपकी history delete नही हो सकती है, लेकिन हाँ कई बार आपके mobile में आये हुए viruse की वजह से आपके mobile की history के साथ साथ अन्य data को भी delete हो सकते है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को google se history kaise delete kare अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
2 Comments