Ladki Ko Khush Kaise Kare – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की ladki ko khush kaise kare, ये तो आप जानते ही होंगे की आज के समय सभी partner एक दुसरे के बिना एक पल भी न ही रह सकते और उसके साथ ही साथ एक दुसरे के साथ life गुज़ारना भी उतना ही मुश्किल भी है ! क्युकी अपने भी देखा होगा की आपकी girlfriend और आपके बिच में छोटी – छोटी बातों को लेकर इतनी समस्याए उत्पन हो जाती है, जिसके चलते आपके और आपके partner के बिच में breakup होने की नोबत तक आ जाती है ! जिसका सिर्फ एक ही कारन है आपके और आपके partner के बिच में understanding ना होना, जिसके चलते आपका partner आपके साथ खुश नही है !
इसलिए यदि आपको पूरी life अपने partner के साथ गुजारनी है तो आपको सबसे पहले अपने partner को खुश कैसे करे इसके बारे में अच्छे से पता होना चाहिये ! यदि आपको नही पता की आप अपने partner को व् gf ko kaise manaye जिससे की वो आपके साथ खुश रह सके तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके ladki ko khush kaise kare.
Topic List
ladki ko khush kaise kare
यदि आप अपनी girlfriend को खुश करना चाहते है और आपको नही पता की ladki ko khush kaise kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित तरीके को follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी girlfirend व् अन्य kisi ko khush kaise kare के बारे में आसानी से जान सकते हो !
अपनी girlfriend को अपना प्यार जताए ?
हर एक लड़की चाहती है की उनका partner उनके साथ बेइन्तिहा प्यार करे, इसलिए आपको भी अपनी girlfriend की ख़ुशी के लिए कभी कभी उनको propose कर सकते है और आप उनको बता सकते है की आप उनको कितना प्यार करते है ! जिससे की सामने वाले partner को पता लग सके की आप उन को सच में प्यार करते है ! इसके साथ ही साथ आप उनकी कुछ तारीफ भी कर सकते है, जिसको सुन कर आपके partner को बहुत ख़ुशी होगी !
यदि हम इन लड़कियों की सच्चाई की बात करे तो वास्तव में सभी लड़कियां को फिल्मी दुनियां बहुत पसंद होती है जिसके चलते ये अपने partner से ये accept करती है की उनका partner उन्हें सभी के सामने propose करे, लेकिन वो आपसे ऐसा बोलती नही है जिससे की आप उनके बारे में कुछ गलत ना सोचो ! इसलिए आपको कभी कभी सभी के सामने प्यार को जाहिर कर देना चाहिये ! इसके साथ ही साथ आप उनकी छोटे – मोटे कामो में मदद भी कर सकते हो !
उनके साथ अच्छा बर्ताव करना ?
लड़कियों को वे लड़के बहुत ही पंसद आते है जो हर किसी के साथ तमीज में बात करते है, इसलिए सबसे पहले आपको खुद को change करना होगा ! यदि आप भी अपनी girlfriend के साथ खुश रहना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपनी language को प्यार की language में बदलना होगा ! क्युकी बहुत से लड़के छोटी मोटी गलतियों पर अपनी girlfriend के साथ बतमीजी के साथ पेश आते है और उनकी पंसद ना पसंद से उनको घंटा फरक नही पड़ता है ! जिसके चलते उनकी girlfriend उनके साथ खुश नही हो पाती हो और अपने partner के साथ हमेशा हमेशा के लिए breakup करके चली जाती है !
इसलिए यदि आप भी ऐसा नही चाहते की आपके साथ भी ऐसा हो तो सबसे पहले आपको अपने partner को value देनी होगी ! यदि आपका partner कोई गलती भी करता है तो आप उसको प्यार से समझा सकते है की उनके लिए क्या सही है और क्या गलत ! यदि कभी public में आपके partner से कोई गलती हो जाती है तो भी आपको वहां उसे डाटना नही है बल्कि प्यार से समझाना है ! जोकि आपके partner को बहुत अच्छा फील करवाएगा और आपके partner को यह एहसास दिलाएगा की आप उससे कितना प्यार करते है !
यह पोस्ट भी पढ़े – Ladki Kaise Pataye Jata Hai? Ladki patane ka tarika क्या है ?
उनसे जुड़े कुछ important लम्हों को याद रकना ?
मैंने अक्सर बहुत से लड़को को देखा है जो अपने काम में इतना व्यस्त हो जाते है की उनको अपने partner का birthday, marriage anniversary आदि कुछ भी याद नही रखते है ! जोकि एक लड़की की नज़र से बिलकुल गलत है ! क्युकी उस लड़की की जिंदगी में सबसे यादगार पल यही तो होते है जिसको भी आप याद नही रख सकते ! इस दिन के लिए लड़की अपने partner को लेकर इतने सारे प्लान बना लेती है जिससे की वो आपके साथ पूरा दिन enjoy कर सके, लेकिन आपकी एक गलती की वजह से उसके सभी अरमान टूट जाते है !
इसलिए यदि आप भी अपने partner को impress करना चाहते हो जिससे की उसको बहुत ख़ुशी हो तो ऐसे में आपको उनसे जुड़े दिन जैसे birthday, marriage anniversary, valentine day आदि को याद रखना ना भूले !
बस इतना ही नही, जब भी उनका birthday हो तो सबसे पहले आपका ही wishing massage हो, और उसके लिए एक surprize plan होना जरुरी है, जोकि आपके partner को बहुत ख़ुशी दिला सकता है !
जरुरी नही की सिर्फ birthday पर ही सबसे पहले आपको wish करना है जैसा की हमने उपर ही बताया है की birthday, aniversery व् propose day आदि ! इनमे से कोई भी day हो तो सबसे पहले आपको wish करना है ! इससे आपके partner को ये दर्शाने में मदद करता है की आप उनसे कितना प्यार करते हो !
gf ko kaise manaye tips in hindi
जैसा की हमने अभी तक जाना की लड़की को खुश कैसे कर सकते है लेकिन इसके बाद भी अगर आपको कुछ टिप्स चाहिये, जिसकी मदद से आप अपनी gf को मना कर उसको खुश कर सको, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित tips को follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से ladki ko khush कर सकते हो !
- अपने partner हो कभी कभी surprize दे दिया करे, जिससे की आपका partner आपसे बहुत खुश होगा !
- ladki se baat karne ke liye जरुरी नही की funny होना जरुरी है लेकिन लड़की की feelings को समझना बहुत जरुरी होता है !
- अपने partner द्वारा कही बात को बहुत ही ध्यान से सुने, जिससे की आपको partner को पता लगेगा की आप उसकी कितनी वैल्यू करते हो, जिससे की आपके partner को बहुत ख़ुशी होगी !
- कभी कभी अपने partner को कही बाहर tour पर घुमाने ले जा सकते है क्युकी ये तो आप भी जानते है की सभी लड़कियों को अपने partner के साथ घूमना कितना पसंद होता है !
- अपने partner से कभी भी कोई सच ना छुपाये, ऐसा करके आप और आपके partner के बिच में trust बढेगा ! जिसके चलते आप अपने partner को खुश कर सकते है !
- कभी कभी अपने partner की ख़ुशी के लिए उसकी तारीफ भी कर सकते हो ! लेकिन याद रहे वो उसको उसकी झूठी तारीफ ना लगे !
- आप उसके काम में हाथ भी बटा सकते है, जिसके चलते आपके ऐसा करने से उसको ख़ुशी का एहसास दिला सकती है !
- इसलिए अलावा ladki ko khush karne wali shayari भी सुना सकते है आपकी girlfriend को !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को ladki ko khush kaise kare व् gf ko kaise manaye अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
5 Comments