AppsHow toInternetMobileTricks

Call Block Ko Unblock Kaise Kare, ब्लॉक को अनब्लॉक कैसे करें?

आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में यह बताऊंगा की आप सभी खुद को अनब्लॉक कैसे करें? या block number ko unblock kaise kare या फिर call block ko unblock kaise kare ऐसा सवाल अगर आपके पास है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्युकी आज मैं block number par call kaise kare ये बताऊंगा वो भी हिंदी में तो आप भी अगर खोज रहे है की koi number block kar de to usko unblock kaise kare तो बहोत सही जगह पर पहुंच चुके है !

ब्लॉक किए गए नंबर कैसे निकाले?

ब्लॉक किए गए नंबर कैसे निकाले – अपना फोन में Phone App को ओपन कीजिए, तीन डॉट पर क्लिक कीजिए, अब settings वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, इसके बाद blocked number का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए, अब आपने शुरू से लेकर आज तक जितने नंबर ब्लॉक किए होंगे दिख जायेगा जिस नंबर को ब्लॉक किए गए में से निकलना है उस नंबर के बगल में क्रॉस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए फिर वो नंबर अनब्लॉक हो जायेगा और ब्लॉक में से भी बाहर निकल जायेगा!

ब्लॉक को अनब्लॉक कैसे करें?

Guys Block Ko अनब्लॉक कैसे करें? – Phone App > तीन डॉट > Settings > Blocked Number और फिर > Cross करके > Unblock > Done!

ऐसा आप नहीं कर सकते क्युकी जब तक सामने वाले के फोन में से आप खुद जाकर अनब्लॉक नहीं करेंगे तब तक आप ब्लॉक किए गए नंबर को नहीं अनब्लॉक खुद से नहीं कर सकते है अगर आपने किसी को ब्लॉक किए है तो आप उसे नीचे बताए गए स्टेप्स को follow करके अनब्लॉक कर सकते है – Phone App > तीन डॉट > Settings > Blocked Number और फिर > Cross करके > Unblock > Done!

क्या मैं किसी नंबर को अनब्लॉक कर सकता हूं?

क्या मैं किसी नंबर को अनब्लॉक कर सकता हूं – जी नहीं आप दूसरे के फोन में से खुद के नंबर को अनब्लॉक नहीं कर सकते हैं लेकिन हा आप WePhone app की मदद से उस नंबर पर कॉल कर सकते है यानी की number block ho to call kaise kare इसका उपाय यही है।

ब्लैकलिस्ट कहाँ पर है?

ब्लैकलिस्ट आपके फोन में ही रहता है, सबसे पहले आपको अपने Phone App यानी जिससे आप बात करते है कॉल लगाते है उसको Open कीजिए फिर तीन डॉट दिखेगा ऊपर उसपर क्लिक कीजिए, अब आपको Settings पर क्लिक करना हैं, फिर Blicked नंबर यानि ब्लैकलिस्ट आपको दिख जायेगा !

किसी को ब्लॉक करने से क्या होता है?

किसी को ब्लॉक करने से वो आपको ना ही फोन कर पाएगा दुबारा आपने नंबर पर और ना ही उसके भेजे गए मैसेज आयेंगे आपके नंबर पर, उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की किसी को ब्लॉक करने से क्या होता है?

Block Number Ko Unblock Kaise Kare

Block Number Ko Unblock Kaise Kare – ऐसा कर पाना तो संभव नहीं है खुद के फोन से जब तक आप सामने वाले का फोन नहीं लेंगे तक तक आप block number ko unblock नहीं कर सकते है ! लेकिन अगर आप सभी number block ho to call kaise kare ऐसा खोज रहे हैं तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख कर आप block number par call kar सकते है !

Koi Number Block Kar De To Usko Unblock Kaise Kare

Koi Number Block Kar De To Usko Unblock Kaise Kare- तो आप उसे नीचे बताए गए स्टेप्स को follow करके अनब्लॉक कर सकते है – Phone App को ओपन कीजिए, तीन डॉट पर क्लिक कीजिए, Settings पर, फिर आपको Blocked Number दिख जायेगा और फिर Cross करके Unblock कर लीजिए !

मुझे ब्लैकलिस्ट नंबर कहां मिल सकते हैं?

मुझे ब्लैकलिस्ट नंबर कहां मिल सकते हैं? – आपको ब्लैकलिस्ट नंबर आपके ही फोन में मिल सकते है बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे फिर आपको मिल जाएंगे आपके block list नंबर, Phone App को ओपन कीजिए, तीन डॉट पर क्लिक कीजिए, Settings पर, फिर आपको Blocked Number दिख जायेगा उम्मीद है की आपको आपके फोन में या मोबाइल में आपके ब्लैकलिस्ट नंबर मिल गए होंगे !

ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकलते हैं?

ब्लैकलिस्ट से नंबर निकलने के लिए आपको इस नंबर को अनब्लॉक करना होगा और ये काम अगर आपको अपने लिए खोज रहे है की किसी और ने मेरा नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है तो अनब्लॉक कैसे करे या बाहर कैसे निकाले तो आप बिना उनका फोन लिए ऐसा नहीं कर सकते है, लेकिन आप किसी app की हेल्प से उस नंबर पर पुनः कॉल कर सकते है ! यह पोस्ट पढ़े – Block Number Ko Unblock Kaise Kare, Block List Se Number Kaise Hataye

खुद को अनब्लॉक कैसे करें?

खुद को अनब्लॉक करना काफी मुस्कील काम है और ये काम आप बिना फोन लिए सामने वाले का नहीं कर सकते है लेकिन अगर आप wephone या xcall या फिर free call app का इस्तेमाल करेंगे तो आप फिर से वापस उस नंबर पर कॉल कर पाएंगे और हम यह कह सकते है की आप ऐसे ही खुद को अनब्लॉक कर सकते है !

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button