Ladki Patane Wala App Free | Ladki Patane Wala App Kaun Sa Hai ?
Ladki Patane Wala App – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में gf finder app को open करना है और उसके बाद आपको gender में male या female को सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करना है. अब इसके बाद आपको number of contacts के निचे आपको जितने भी लड़कियों के व्हात्सप्प नंबर चाहिये आपको उतनी ही क्वांटिटी ऐड कर देनी है और उसके बाद create contact पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार आप आसानी से किसी भी लड़की का व्हात्सप्प नंबर निकाल सकते हो. तो आइए जानते है बिस्तर में की Free Ladki Patane Wala App Kaun Sa Hai?
ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय लोग कितने खुले स्वाभाव के हो चुके है, जिसके चलते ऐसे में आज के समय सभी के gf – bf होना एक आम बात हो चुकी है और दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है, जिनकी कोई गर्लफ्रेंड नही होती है. जिसके कारण ऐसे में उनके दिल में भी यही ख्याल आता है की काश उनकी भी एक गर्लफ्रेंड हो जिससे वो अपने दिल की बात उनके साथ कह सके.
जिस कारन आप आय दिन गूगल पर ladki patane wala app व् ladkiyon ka whatsapp number क्या है आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में ladki patane wala app kaun sa hai और उसकी मदद से किसी भी लड़की का नंबर कैसे निकाले के बारे में बताएगें, तो ऐसे में आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपको ladki patane wala app के बारे में अच्छे से समझ आ सके.
Topic List
Free Ladki Patane Wala App Kaun Sa Hai ?
लड़की पटाने वाला Free app बहुत सारे है. जैसे – 1. Tinder – Find a Date, 2. Happn – Dating App लेकिन इन सभी ऐप्स में कोई गारंटी नहीं है की आपको किसी लड़की का नंबर मिल ही जाएगा. और कोई आपसे पट ही जाएगी, इसलिए आज हम आपके लिये GF Finder App यानी (Ladki Ka Number) लड़की का नंबर कैसे निकाले WhatsApp का, ये पोस्ट लाये है.
तो अगर आपको सच में ladkiyon ka number cahiye hai लेकिन आपको नही पता है की ladki patane ka app kaun sa hai, जिससे की आप लड़कियों का नंबर निकाल कर उससे बात कर सके तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में ladki ko patane wala app के बारे में बारीकी से बताया है.
Ladki Patane Wala App Free
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में gf finder app को open करना है, यदि आपके पास gf finder app नही है तो ऐसे में आप इस app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो.
- अब इसके बाद आपसे परमिशन मांगी जाएगी, जहाँ पर आपको allow पर क्लिक कर देना है.
- यदि आप लड़कियों के व्हात्सप्प नंबर चाहते हो तो ऐसे में आपको फीमेल आप्शन को सेल्क्ट करना है. यदि आप एक महिला है तो ऐसे में आप male पर क्लिक कर सकते हो.
- इसके बाद आपको country के निचे अपनी country code select करना है और उसके बाद आपको phone number के निचे अपना व्हात्सप्प नंबर ऐड करना है.
- अब आपको number of contact वाले सेक्शन में आपको जितने भी लड़कियों के नंबर चाहिये आपको उतनी क्वांटिटी ऐड कर देना है और उसके बाद create contact पर क्लिक कर देना है.
- अब इसके बाद आपके contact list में लड़कियों के नंबर सेव हो जायेगें.
Read More: WhatsApp Par Online Kaise Dekhe | Kaise Pata Kare Ki WhatsApp Par Online Hai Ya Nahi ?
Read More: Fake Number se WhatsApp kaise chalaye, Bina Number ke WhatsApp Account kaise banaye
WhatsApp में आया जाना है
- अब आपको सीधे whatsapp में आ जाना है और chat icon पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने अभी gf finder app की मदद से जितनी भी लड़कियों के नंबर निकाले है आपके सामने आ जायेगें. अब आप अपने हिसाब से किसी भी नंबर पर क्लिक करके massage करके उससे बात कर सकते हो.
Note – यदि आप इस प्रकार के कोई भी app उपयोग करते हो तो इसको अपने रिस्क के उपर उपयोग करे. ये app बिलकुल भी सुरक्षित नही होते है और सामने वाला व्यक्ति भी आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई भी स्कैम कर सकता है या फिर वो आपको ब्लैकमेल भी कर सकता है और आपसे पैसे की डिमांड कर सकता है.
अतः यदि आप किसी भी अनजान लड़की से बात करे और वो आपको कुछ भी गलत एक्टिविटी करने के लिए कहे तो ऐसे में आप उसको न करे. ऐसा करके आप फंस सकते हो. ऐसे में यदि आपके साथ कोई भी स्कैम होता है तो इसके जिम्मेदार हम या हमारी टीम नही होगी. इसके आप खुद जिम्मेदार होंगे.
निष्कर्ष:
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को ladki patane wala app free व् ladki patane wala apps chahiye के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
8w2yzx