How to Download SSC GD Admit Card | एसएससी जीडी का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

How to Download SSC GD Admit Card – आपको ssc.nic.in की वेबसाइट में आकर एडमिट कार्ड के उपर क्लिक करना है फिर अपने हिसाब से region के उपर क्लिक करके Status / Download Admit Card for Constable के उपर क्लिक करना है. Proceed Button पर क्लिक करके अपना नाम, पिता का नाम और जन्म तारीख ऐड करके काप्त्चा कोड ऐड करना है और सर्च पर क्लिक करना है.
इसके बाद टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Click Here to Print Your Admit Card with Hindi Instructions के उपर क्लिक करना है. आपका एडमिट कार्ड आपके सामने आ जायेगा. उसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हो.

जैसा की आप सभी को पता ही है की हर कोई सरकारी नौकरी चाहता है, खास कर अगर, वो नौकरी पुलिस की हो तो. अगर आप भी पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए फॉर्म डाल चुके हो और अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है की एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे.
तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको एसएससी जीडी का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की कैसे एसएससी जीडी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
Topic List
How to Download SSC GD Admit Card ?
अगर आप भी SSC GD Admit Card डाउनलोड करना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है तो, आप निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करके अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो.
Step 1. आपको गूगल में आकर ssc.nic.in वाली वेबसाइट पर आ जाना है और Admit Card के उपर क्लिक करना है.

Step 2. अब आपको अपने हिसाब से अपने region के हाइपरलिंक के उपर क्लिक करना है.

Step 3. और फिर STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD FOR CONSTABLE वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Step 4. इसके बाद Proceed Button पर लिक्क करना है.

आपको यहाँ पर 3 तरीके दिए जायेगें, जिसकी मदद से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हो.
पहला तरीका – Registration Number
Step 1. आपको रजिस्ट्रेशन आईडी में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर ऐड कर लेना है, याद रहे यहाँ वही रजिस्ट्रेशन नंबर ऐड करना है, जोकि आपको फॉर्म को भरते समय मिला था.
Step 2. इसके बाद आपको अपनी Date of birth ऐड करनी है.
Step 3. और फिर Select your first exam city as opted in application form के सामने, आपको उसी सेण्टर को सलेक्ट करना है, जोकि आपने फॉर्म भरते समय ऐड किया था.
Step 4. उसके बाद Verify Human के सामने मैथ काप्त्च को solve करके Search Button पर क्लिक करना है.

दूसरा तरीका – रोल नंबर के जरिये एडमिट कार्ड डाउनलोड करना –
अभी हमें उपर रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का जोभी तरीका अपनाया है, ठीक वही तरीका यहाँ भी काम करेगा. बस आपको रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह Roll No का section देखने को मिलेगा, आप उसमे अपना रोल नंबर ऐड करके अपना एडमिट कार्ड सर्च कर सकते हो.

यह भी पढ़े – Bhasha Aur Boli Mein Kya Antar Hai | भाषा और बोली में क्या अंतर है?
यह भी पढ़े – 1Dismil Me Kitna Fit Hota Hai | 1 डिसमिल में कितना फीट होता है?
तीसरा तरीका – नाम के जरिये एडमिट कार्ड डाउनलोड करना –
Step 1. आपको नाम वाले section में कैंडिडेट का नाम ऐड करना है.
Step 2. और father name वाले सेक्शन में उस कैंडिडेट के पिता का नाम ऐड करना है.
Step 3. फिर Date of birth ऐड करनी है.
Step 4. और Select your first exam city as opted in application form के सामने अपनी city ऐड करनी है.
Step 5. Verify Human में अपना काप्त्चा कोड ऐड करना है और सर्च पर क्लिक करना है.

नोट – ध्यान रहे, अब आगे जोभी प्रोसेस बताएगें वो बिलकुल same ही रहेगा, उसमे किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं होगा, बेशक आपने उपर कोई भी तरीका अपनाया हो.
Step 6. अब आपको अपनी टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर लेना है.
Step 7. और Click Here to Print Your Admit Card with Hindi Instructions के उपर क्लिक करना है. अगर आप इंग्लिश में अपना एडमिट कार्ड चाहते हो, तो उसी के निचे वाले बटन पर क्लिक करना है.

Step 8. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आ जायेगा और आप उस PDF को डाउनलोड कर सकते हो.

निष्कर्ष – How to Download SSC GD Admit Card
हमे उम्मीद है, की आपको How to Download SSC GD Admit Card के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.