How toiPhoneWhatsApp

WhatsApp Green Color Change | How to Change WhatsApp Color green to blue in iPhone?

यदि आप एक iPhone यूजर है और आपके WhatsApp पर भी सब कुछ Green हो चुका है. और आप उसे बदलकर Blue मे ही करना चाहते है. तो हम आपको बता दे की ऐसा करने के लिए आपको अपने WhatsApp Update करना होगा. जिसके बाद आपको WhatsApp की Chat Settings मे Appearance का बटन मिल जाएगा. इसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार इसे जो चाहे कलर दे सकते है.

परिचय:-

WhatsApp Green Color Change:- WhatsApp तो दोस्तों आप सभी इस्तेमाल करते है. आप सभी को यह भी अच्छे से पता होगा की WhatsApp की शुरुआत से इसका जो थीम कलर है वह ग्रीन है. लेकिन जब आप इसे iphone पर इस्तेमाल करते है तो इसका कलर blue हो जाता है. अभी जो आईफोन यूजर्स है उन सभी को WhatsApp पर कुछ button Blue कलर के दिखाई पड़ते थे. मगर हाल ही मे आए WhatsApp के बडे Update के मुताबिक अब आप इसका color पूरी तरह से green हो चुका है.

ऐसे मे कुछ यूजर्स परेशान हो रहे है, वह सोच रहे है कहीं whatsapp हैक तो नहीं हो गया है, या फिर whatsapp मे कोई और समस्या आ गई है. वह अपने whatsapp को फिर से blue मे ही करना चाहते है. तो यदि आपको भी अभी तक इस Update के बारे मे जानकारी नहीं है तो अब आगे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे बने रहे.

WhatsApp Green Color Change
WhatsApp Green Color Change

How to activate Meta AI on WhatsApp?

WhatsApp Green Color Change

कोई App या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक से एक अपडेट लाता रहता है. ठीक उसी तरह WhatsApp भी अपने यूजर्स को खुश रखने के लिए उनकी Privacy से जूसए update लाने के साथ-साथ उनके whatsapp पर अलग-अलग बदलाव करने के लिए update भी लाता रहता है. जी हाँ हम बात कर रहे है. WhatsApp Appearance Update के बारे मे. जो आप सभी iPhone यूजर्स को देखने को मिलेगा.

अब इस अपडेट को Android के लिए लॉन्च नहीं किया गया है. आपको बता दे की WhatsApp Appearance Update मे आपको कही तरह के कलर देखने को मिलते है. जिस पर क्लिक करके आप अपने WhatsApp की थीम को बदल सकते है. याने की जो बटन अब blue से green हो चुके है उन्हे आप Blue, Pink, Black, Violet etc. मे बदल सकते है. लेकिन यह Update आपको मिलेगा कैसे आइए इसके बारे मे जानकारी देते है.

How to create WhatsApp link for my number?

How to Change WhatsApp Color green to blue in iPhone?

यदि आप एक iPhone यूजर है और आपके WhatsApp पर भी सब कुछ Green हो चुका है. और आप उसे बदलकर Blue मे ही करना चाहते है. तो हम आपको बता दे की ऐसा करने के लिए आपको अपने WhatsApp Update करना होगा. जिसके बाद आपको WhatsApp की Chat Settings मे Appearance का बटन मिल जाएगा. इसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार इसे जो चाहे कलर दे सकते है.

कुछ यूजर्स को शिकायत है की उन्होंने अपने WhatsApp को update भी कर लिया है. मगर फिर भी उन्हे WhatsApp पर किसी भी तरह की Appearance setting नहीं मिल रही है. ऐसे मे हम आपको बता दे की अभी इस Appearance feature को सिर्फ Beta यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. यदि आप इस Feature का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसके लिए अपने WhatsApp को Beta WhatsApp मे बदलना होगा.

How to upload HD video in WhatsApp status ?

ऐसे मिलेगा आपको यह update

यदि आप WhatsApp Beta यूजर नहीं भी है तो कोई बात नहीं है. आपको 10 से 15 दिन तक इंतजार करना है. उसके बाद आपको यह अपडेट आपके नॉर्मल whatsapp पर ही देखने को मिल जाएगा. आइए अब आपको इस फीचर को चेक करने का तरीका बताते है.

1- सबसे पहले अपने iPhone मे WhatsApp को ओपन करे.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे राइट साइड दिए गए settings लोगों पर क्लिक करे.

3- इसके बाद यहाँ पर आपके सामने बहुत सारी सेटिंग्स निकल कर आती है, इसमे से Chat सेटिंग पर क्लिक करे.

4- अब आपको यहाँ पर ही Appearance Setting देखने को मिल जाती है.

यहाँ पर आपको कुछ अच्छे अच्छे कलर मिलते है, जिन्हे आप अपनी पसंद के अनुसार अप्लाइ कर सकते है.

How to Delete WhatsApp Stickers – 2024 मे सबसे आसान ?

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको iphone यूजर्स के लिए WhatsApp मे आए Appearance Update के बारे मे जानकारी दी है. की कैसे आप इस Update को पा सकते है और इसका मजा उठा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button