How to delete all promotion emails in gmail ?
आप अपने gmail पर आए सभी promotion emails को बडी ही आसानी से डिलीट कर सकते है. ऐसा इसलिए क्यूंकी सभी Promotion email जो होते है वह एक अलग tab मे आते है. चलिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से सभी promotion emails को डिलीट करना बताते है.
Topic List
परिचय:-
Delete all promotion emails in gmail:- यदि आपका एक Gmail account है और आपके पास रोजाना ढेर सारे Promotions email आते है. जिसके बाद आप उन्हे डिलीट करना चाहते है मगर आपको नहीं पता की ‘All promotion emails delete kaise kare’ या ‘ How to delete all promotion emails in gmail’ तो आपका आज के इस लेख मे बहुत- बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. तो अब कैसे करेंगे आप यह काम आइए जानते है और इस लेख को शुरू करते है.
लेख मे आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे की इससे पहले हम आपको How to see Archive mails in Gmail ? के बारे मे जानकारी दी थी. यदि आपको भी इसके बारे मे नहीं पता है तो एक बार आप इसे भी जरूर देखें.
All promotion emails delete kaise kare
अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘All promotion emails delete kaise kare’ या ‘ How to delete all promotion emails in gmail’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही बताने वाले है. आपको बता दे की आप अपने gmail पर आए सभी promotion emails को बडी ही आसानी से डिलीट कर सकते है. ऐसा इसलिए क्यूंकी सभी Promotion email जो होते है वह एक अलग tab मे आते है. चलिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से सभी promotion emails को डिलीट करना बताते है.
How to delete all promotion emails in gmail
1- सबसे पहले फोन मे Gmail App को ओपन करे.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर ऊपर लेफ्ट साइड दिए गए 3 लाइन पर क्लिक कर देना है.
3- आपको यहाँ पर नीचे एक Promotions का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
4- इसके बाद आपके सामने यहाँ पर आपके gmail पर आए सभी promotion email देखने को मिल जाते है.
5- आप चाहते है तो किसी एक पर थोड़ा Press करके भी एक एक डिलीट कर सकते है.
6- लेकिन यदि आप सभी Promotions email को डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए किसी एक email पर press करना होगा.
7- और सभी emails को press करते-करते select करना होगा.
8- जैसे ही आप इन सभी emails को select कर लेते है तब आपको ऊपर दिए गए Delete के बटन पर क्लिक कर देना है.
9- इसके बाद यह सभी emails यहाँ से डिलीट हो जाएंगे.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने सभी promotion emails को gmail से डिलीट कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस खास लेख मे हमने आपको Gmail app se all promotion emails kaise delete kare के बारे मे जानकारी दी है. कुछ इन्ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इन सभी को डिलीट कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment