हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की instagram ki id kaise delete kare, ये तो आपको पता ही है की आज के समय social media कितनी तेज़ी से आगे बढ़ता जा रहा है ! जिसके चलते social media पर हर उम्र के लोग आते जा रहे है जिससे की लोग आपस में connect रह सके ! इसके अलावा भी आज के समय बहुत से लोग social media पर entertainment के कारन भी instagram जैसे platform पर आ चुके है ! जिसके चलते लोग कई बार instagram पर अपना एक से अधिक account बना लेते है !
यदि आप भी ऐसे लोगो में से हो जिसने instagram पर अपना एक से अधिक account बना लिया है या आप किसी कारन अपना instagram permanent account delete करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की instagram account delete permanently kaise kare, तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की instagram account delete kaise karte hain. जिससे की आप आसानी से instagram account deactivate kaise kare के बारे ने step by step जान सकोगे !
Instagram kya hota hai ?
Instagram एक social media platform है, जिसका उपयोग लोग एक दुसरे के साथ connect रहने के लिए करते है इसके अलावा Instagram की मदद से बहुत से लोग अपने business को भी आगे promote करते है ! instagram आज के समय एक ऐसा platform बन चूका है जहाँ पर लोग अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करते है ! यदि हम इसको आसान भाषा में समझे की कोशिश करे तो instagram एक ऐसा platform है जिसके उपयोग से लोग एक दुसरे के साथ massage, video call आदि बहुत ही आसानी से कर सकते है ! जिसके चलते लोग अपने faimly, friends व् अपने followers के लिए अपने पोस्ट update करके रहते है जिससे की उनकी audience उनके साथ connect रह सके !
Instagram Account Delete Permanently kaise kare ?
यदि आप instagram account delete करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की instagram ka account kaise delete kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से instagram permanent delete kaise kare के बारे में जान सकोगे !
- सबसे पहले आपको instagram account में जाना है और उसके बाद आपको right side में दिखाई दे रहे profile icon पर click करना है !
- profile icon पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहाँ पर आपको top में right side 3 line पर click करना है !
- 3 line पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको settings वाले option पर click करना है !
- settings वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको help वाले option पर click करना है !
- Help वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको कई option दिखाई देंगे लेकिन आपको यहाँ पर Help Center वाले option पर click करना है !
- Help Center पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको top में right side दिखाई दे रहे 3 line पर click करना है !
- 3 line पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको कई option दिखाई देंगे ! अब आपको Manage your Account का option दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click करना है !
- Manage your Account पर click करते ही आपके सामने एक new page option होगा, जहाँ पर आपको Delete Your Account का option दिखाई देगा ! अब आपको Delete Your Account वाले option पर click करना है !
- Delete Your Account पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको एक और Delete your Instagram Account का option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click करना है !
- Delete your Instagram Account पर click करते ही आपके सामने कुछ और option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Instagram.com from a mobile browser or computer वाले option पर click करना है !
- Instagram.com from a mobile browser or computer पर click करते ही आपको Delete Your Account का option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click करना है !
- Delete Your Account पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपसे आपके instagram account को delete करने का कारन पूछा जायेगा ! अब आपको dropdown पर click करके किसी भी एक कारन को चुन सकते हो !
- कारन चुनने के बाद आपको उसके ही निचे एक password का box दिखाई देगा, जहाँ पर आपको अपने instagram account के password को डालना होगा ! यदि आपको अपना instagram password याद नही है तो आप simple Forgot Button पर click करके आपना instagram password forgot यानि की reset कर सकते हो !
- instagram password डालने के बाद आपको simple Delete button पर click कर देना है ! delete button पर click करते ही आपका instagram account delete हो जायेगा ! इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से instagram account delete कर सकते हो !
Read More: Vivo Phone Reset kaise kare ?
Read More: Bank of Baroda Ka Balance Kaise Check Karen ?
F&Q in Hindi
Instagram account कितने दिन बाद हमेशा के लिए delete हो जाता है ?
Instagram account 30 दिन के बाद हमेशा हमेशा के लिए delete हो जाता है !
Instagram account पर अपनी insta id कैसे देखे ?
Instagram account पर अपनी insta id देखने के लिए आपको instagram में आकर simple edit profile पर click करके अपनी instagram id देख सकते हो !
Instagram id और username में क्या अंतर है ?
Instagram id और username एक ही है बस इसको अलग अलग नाम से जाना जाता है ! क्युकी insta id की मदद से ही आप किसी को search कर सकते हो जोकि हमारा username ही होता है !
Instagram account किस देश की company है ?
Instagram account अमेरिका की company है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को instagram account delete permanently kaise kare व् instagram account deactivate kaise kare अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment