हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की Vivo Phone Reset kaise kare, ऐसे में जब भी आपका mobile hang kar raha hai या कर रहा हो तो ऐसे में आपको अपने mobile को कैसे ठीक करे समझ नही आता है तो ऐसे में आप अपने mobile को hang होने से बचाने के लिए अपने phone restore karte hain, जिससे की आपका phone अच्छे से चल सके !
ऐसे में यदि आपको भी नही पता की mobile hang होने पर क्या करे या mobile में किसी भी प्रकार की setting गड़बड़ हो जाये और आपको पता न लगे की आपके device की कौन सी setting गड़बड़ है तो ऐसे में आपको कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है , ऐसे में यदि आपको भी mobile reset karna hai लेकिन आपको नही पता की phone restore kaise kare तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की vivo phone reset kaise kare और आप भी खुद से अपना phone restore kar सको !
Phone Restore kaise kare ?
यदि आप अपना phone restore करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की phone ko reset marne ke aasan tarike क्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से समझ सको की mobile reset karne ke baad chalu kaise kare.
- सबसे पहले आपको अपने mobile की setting में आ जाना है, जहाँ पर आपको कई सारे option दिखाई देंगे, लेकिन आपको system management वाले option पर click करना है !
- System management पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको backup & reset वाले option पर click करना है !
- backup & reset पर click करते आपके सामने एक बार फिर से new screen open होगी, जहाँ पर आपको 2 प्रकार की reset setting मिलेगी ! जिसमे से setting mobile की all settings को reset करने के लिए होती है और दूसरी erase all data setting होता है, जिसमे आपके mobile की सारी settings के साथ ही साथ आपके mobile में save सारा data भी clear हो जायेगा !
- ऐसे में अगर आप अपना सारा data erase करना चाहते है तो आपको erase all data वाले option पर click करना है ! erase all data पर click करते ही आपके सामने एक new screen open होगी !
- जहाँ पर आपको आपके phone में connect सभी account व् internal storage आदि दिखाई देगी और उसके ही निचे clear now का option दिखाई देगा ! अब आपको clear now वाले option पर click करना है !
- जैसे ही आप Clear Now वाले option पर click करते हो तो आपसे आपका mobile screen lock के बारे में पूछेगा ! आपको अपना screen lock डाल देना है screen lock डालते ही आपके सामने 5 second का टाइमर on हो जायेगा और उसके बाद automatic आपका mobile reset हो जायेगा !
Phone Reset All Setting kaise karte hain ?
यदि आप अपने mobile का पूरा data न clear कर सिर्फ mobile की setting ही reset करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की phone restore kaise kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से phone restore kaise kare के बारे में जान सको !
- सबसे पहले आपको mobile setting में आ जाना है जहाँ पर आपको कई option दिखाई देंगे, परन्तु आपको system management वाले option पर click करना है
- System management पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको backup & reset वाले option पर click करना है !
- backup & reset पर click करते आपके सामने एक बार फिर से new screen open होगी, अब आपको यहाँ पर reset all settings वाले option पर click करना है !
- reset all settings पर click करते ही आपके सामने आपकी screen lock आ जायेगा, जिसको आपको on करना है, जैसे ही आप screen lock on करते हो आपके सामने एक popup screen आ जाती है, जहाँ पर आपको 2 option दिखाई देते है !
- अब आपको यहाँ पर reset वाले option पर click करना है, reset वाले option पर click होते ही आपके mobile की सारी की सारी setting automatic reset हो जाएगी ! ऐसे में अगर आपने कोई ऐसी setting on कर दी है जिसके चलते आपका phone problem करने लगा है लेकिन आपको नही पता है की phone को क्या हुआ है तो ये reset all settings वाला option आपके लिए best है !
Read More: Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare ?
Read More: Google Voice Typing Off Kaise Kare ?
Vivo Phone Reset kaise kare ?
यदि आप vivo phone use कर रहे है और आपका किसी कारन mobile network setting किसी ने छेड़ दी है, जिस कारन आपका mobile network सही से काम नही कर रहा है और आपको भी नही पता की mobile network setting kaise karte hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की आप आसानी से phone reset kaise mare के बारे में जान सको !
- सबसे पहले आपको mobile setting में आ जाना है जहाँ पर आपको कई option दिखाई देंगे, परन्तु आपको system management वाले option पर click करना है !
- System management पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको backup & reset वाले option पर click करना है !
- backup & reset पर click करते ही आपके सामने एक new page open हो जायेगा, अब network setting reset करने के लिए आपको reset network settings वाले option पर click करना है !
- reset network settings पर click करते ही आपके सामने एक new page open हो जायेगा, जहाँ पर आपको bottom में दिखाई दे रहे reset settings वाले option पर click करना है !
- reset settings पर click करते ही आपके सामने screen lock आ जायेगा, जिसको आपको fill करना है, screen lock fill करते ही आपके सामने एक new screen open होगी !
- जहाँ पर आपको bottom bar में reset settings का एक बार फिर से option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click कर देना है ! reset settings पर click करते ही आपकी network setting reset हो जाएगी !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को phone restore kaise kare व् reset setting kaise karte hain अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment