How to

How to Disable Pocket Mode in OnePlus?

ऐसा करने से पहले आपको Pocket Mode के कुछ फ़ायदों के बारे मे जान लेना चाहिए. यदि बात करे Pocket Mode के फायदे के बारे मे तो इसका एक बड़ा फायदा यह होता है. की जब आप अपने फोन को Lock लगाकर Pocket मे डाल देते है. तो यह मोड ऑन हो जाता है, जिसके बाद आपके फोन की स्क्रीन काम करना बंद कर देती है.

परिचय:-

Disable Pocket Mode:- यदि आपके पास भी एक OnePlus Device है और आपके फोन मे Pocket Mode ऑन हो चुका है, जिसे आप Disable करना चाहते है. तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको Oneplus me pocket mode disable kaise kare या How to Disable Pocket Mode in OnePlus के बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. साथ ही आपको Pocket Mode के कुछ फायदे और नुकसान के बारे मे भी जानकारी देंगे. जानने के लिए लेख मे बने रहे हमारे साथ चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है.

How to Disable Pocket Mode in OnePlus

Safe Mode Kya Hota Hai | Safe Mode Kaise Hataye

Oneplus me pocket mode disable kaise kare

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Oneplus me pocket mode disable kaise kare’ या ‘How to Disable Pocket Mode in OnePlus’ तो हम आपको बता दे की ऐसा करने से पहले आपको Pocket Mode के कुछ फ़ायदों के बारे मे जान लेना चाहिए. यदि बात करे Pocket Mode के फायदे के बारे मे तो इसका एक बड़ा फायदा यह होता है. की जब आप अपने फोन को Lock लगाकर Pocket मे डाल देते है. तो यह मोड ऑन हो जाता है, जिसके बाद आपके फोन की स्क्रीन काम करना बंद कर देती है.

कई बार आपने देखा होगा की पॉकेट मे पड़े पड़े ही आपके फोन से किसी पर call लग जाती है, या फिर कुछ भी app ओपन हो जाती है. तो इस mode के on होने पर ऐसा कुछ भी नहीं होता है. अब यदि इस mode के नुकसान की बात करे तो इसके कारण आपके फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म होने लगती है. क्यूंकी यह के Background प्रोसेस होता है जो लगातार चलता है. इसलिए सभी इसे अपने फोन से बंद करना चाहते है. आप यह काम कैसे करेंगे इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

Google Search Dark Mode Enable kaise kare ?

How to Disable Pocket Mode in OnePlus

अपने फोन मे Pocket Mode को डिसैबल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन की Settings मे जाए.

2- यहाँ पर आपको Home Screen की एक सेटिंग मिलेगी, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर थोड़ा नीचे आने के बाद आपको यहाँ पर Pocket mistouch prevention की सेटिंग मिलेगी.

4- आपने इसे off कर देना है.

इसके बाद आपके फोन से Pocket Mode बंद हो जाएगा. तो कुछ इसी तरह से आप अपने OnePlus के किसी भी Device से Pocket मोड को बंद कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने किसी भी oneplus के device मे pocket मोड को बंद कर सकते है. इसके लिए आपने बस ऊपर दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपका काम हो जाएगा. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button