WhatsApp Me Ghadi Ka Matlab Kya Hota Hai, WhatsApp Par Ghadi Ka Nishan Kyon Aata Hai ?
WhatsApp Me Ghadi Ka Matlab Kya Hota Hai: व्हात्सप्प में घडी का निशान का मतलब आपके व्हात्सप्प में सामने वाला यूजर आपके चैट में Disappearing Messages फीचर को on करके रखा हुआ है. Disappearing Messages को on करके रखने से आपके व्हात्सप्प की चैट आटोमेटिक डिलीट हो जाएगी.
WhatsApp Me Ghadi Ka Matlab Kya Hota Hai: Disappearing Messages का मतलब आपके व्हात्सप्प में एक ऐसी सेटिंग on है. जिसके चलते आपके व्हात्सप्प के चैट आटोमेटिक डिलीट हो जाएगी. ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय हम सभी लोग सोशल मीडिया का उपयोग सबसे ज्यादा मात्रा में करने लगे है. ऐसे में वो चाहे किसी से कोई बात ही करनी हो या फिर कोई किसी प्रकार की फाइल भेजनी हो तो ऐसे में हम सोशल मीडिया का उपयोग ही करते है.
लोग सबसे ज्यादा सोशल मीडिया में से व्हात्सप्प का ही उपयोग करते है. क्युकी ये बाकी प्लेटफार्म के मुकालबे इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है. जिसके चलते लोग छोटे से छोटे काम और बड़े से बड़े कामों के लिए भी व्हात्सप्प का ही उपयोग करते है. यदि हम सीधे कहे तो हम पूरा दिन व्हात्सप्प का ही इस्तेमाल करते रहते है. जिसके चलते हमारे whatsapp में बहुत सारी chats हो जाती है. जिसके चलते लोग अपने चैट बॉक्स में Disappearing massages setting को on कर देते है. जिससे की सारी chats एक साथ डिलीट हो जाये.
हमारे चैट प्रोफाइल में एक घडी का निशान आ जाता है, यदि आपको भी नही पता है की इस WhatsApp Me Ghadi Ka Matlab Kya Hota Hai और WhatsApp Par Disappearing massages On kaise kare तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगें की Disappearing massages on kaise kare और इसके साथ ही साथ हम आपको Disappearing massages off kaise kare करे बारे में बारीकी से समझा सकेगे.
Topic List
WhatsApp Me Ghadi Ka Matlab Kya Hota Hai ?
व्हात्सप्प में घडी का निशान का मतलब आपके व्हात्सप्प में सामने वाला यूजर आपके चैट में Disappearing Messages फीचर को on करके रखा हुआ है. ऐसे में आपके द्वारा की हुई सभी चैट आटोमेटिक डिलीट हो जाएगी लेकिन ये डिलीट कब होगी ये इस बात पर निर्भर करता है की सामने वाला यूजर Disappearing Messages की वैलिडिटी कितनी रखी हुई है. उसके द्वारा सेट किये हुए समय के अन्तराल आपके व्हात्सप्प की चैट आटोमेटिक डिलीट हो जाएगी.
Disappearing Messages WhatsApp Kya Hota Hai ?
Disappearing Messages whatsapp का मतलब आपके व्हात्सप्प में ऐसी सेटिंग on है. जिसके चलते आपके व्हात्सप्प चैट में ना चाहते हुए भी आपके व्हात्सप्प की चैट automatic delete हो जाएगी. ऐसे में यदि आप नही चाहते की आपकी चैट डिलीट न हो तो ऐसे में आपको whatsapp Disappearing Messages सेटिंग को ऑफ करना होगा, जिसके बाद आपके चाहने पर ही आप व्हात्सप्प चैट डिलीट हो सकती है जोकि आपको खुद से मनुअली करना होगा.
WhatsApp Par Ghadi Ka Nishan Kyon Aata Hai ?
यदि आपके व्हात्सप्प चैट में भी घड़ी का निशान आता है. तो इसका मतलब साफ़ है की सामने वाले ने आपके व्हात्सप्प चैट में Disappearing Messages setting on कर रखी है. जिससे की एक specific टाइम लिमिट में आपके द्वारा की हुई सभी चैट आटोमेटिक डिलीट हो जायेगें. जिसके लिए आपको व्हात्सप्प चैट खुद से मेनुअली डिलीट नही करना होगा.
Disappearing massages on kaise kare ?
यदि आप व्हात्सप्प Disappearing on करना चाहते जिससे की आपके व्हात्सप के सभी चैट आटोमेटिक डिलीट हो जाये लेकिन आपको नही पता है. की Disappearing massages on kaise kare कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में बताया है की Disappearing massages setting on kaise kare.
- सबसे पहले आपको अपने व्हात्सप्प में आ जाना है और उसके बाद आप जिस भी ग्रुप व् व्यक्ति के chat box के massage को डिलीट करना चाहते हो आपको उस ग्रुप व् यूजर के chatbox में enter करना है.
- इसके बाद आपको राईट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Disappearing massages वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने कुछ टाइम लिमिट दिखाई देगी. अब आपको उस टाइम लिमिट को choose करना है. जिस टाइम लिमिट में आप चाहते है की आपके साथ चैट की हुई सभी बाते automatic delete हो जाये.
- टाइम लिमिट select करने के बाद आपको वापस से बेक आ जाना है. इस प्रकार आप आसानी से अपने व्हात्सप्प में Disappearing massages सेटिंग on कर सकते हो.
Read More: 2 Step Verification On Complete Kaise Kare | Gmail 2Step Verification Turn Off Kaise Kare?
Read More: South Indian Movie Download Website | New South Hindi Movie Download Kaise Kare ?
Disappearing Massages Setting Off kaise kare ?
यदि आप Disappearing Massages Setting Off करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की Disappearing Massages Setting Off कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में बताया है. जिससे की आप खुद से ही Disappearing Messages ऑफ कर सकोगे.
- आपको व्हात्सप्प में आकर आपको उस प्रोफाइल पर क्लिक करना है जिस प्रोफाइल के Disappearing massages सेटिंग को off करना चाहते हो.
- अब आपको टॉप में दिखाई दे रहे राईट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको Disappearing massages वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको off वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इस प्रकार आप आसानी से Disappearing massages सेटिंग ऑफ कर सकते हो.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को WhatsApp Me Disappearing Message Ka Matlab Kya Hota Hai व् WhatsApp Disappearing Messages On Karne Se Kya Hota Hai अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
2 Comments