Ladki Ka Number

Ladki ki Tareef ke liye words in english | लड़कियों की तारीफ के लिए शब्द ?

यह भी जरूरी है कि आप यह जानें कि कौन से अंग्रेजी के शब्द को कहां और किसके लिए इस्तेमाल करना है. इसलिए आज हम आपके लिए अंग्रेजी के कुछ ऐसे शब्द लेकर आए हैं जो इस कंफ्यूजन को दूर करने के साथ ही आपका इंप्रेशन जमाने में भी मदद करेंगे. नीचे आप इन शब्दों के आगे उसके इस्तेमाल करने के समय को भी जान सकते है.

Introduction:-

Ladki ki Tareef ke liye words in english:- देखिए यदि आपको सही मे ही किसी लड़की/लड़के से प्यार है तो उसकी तारीफ करने के लिए आपके पास किसी भी तरह के शब्द की कमी नहीं होती है. लेकिन यदि आप एक Long Distance Relationship मे है. तब आपको सामने वाले की तारीफ करने के लिए सही शब्द और ऐसे शब्द जोकी सामने वाले को आपका दीवाना बना दे, नहीं मिल पाते है. क्यूंकी जब आप किसी की तारीफ उसकी आँखों मे आंखे डालकर करते है तो शब्द अपने आप ही निकल जाते है. मगर दूर के रिश्ते मे यह सही तरीके से नहीं हो पाता है.

अब रही बात लड़कों की तो उन्हे कुछ खास तारीफ़ों की जरूरत भी नहीं होती है. मगर लड़की यदि आपसे नाराज है तो तारीफ ही एक ऐसा शस्त्र है जो उन्हे मात दे सकता है. तो यह काम आप कैसे करेंगे वही आज हम आपको इस लेख मे बताने वाले है. इस लेख मे हमने आपको कुछ ऐसे शब्द (word ) बताए है जो आप यदि सामने वाले की तारीफ के लिए इस्तेमाल करते है तो वह आपके ऊपर फिदा हो जाएगी. तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है.

Ladki ki Tareef ke liye words in english
Ladki ki Tareef ke liye words in english

Ladki ki Tareef ke liye words in english

दोस्तों सबसे मुश्किल काम होता है किसी की तारीफ करना. क्योंकि किसी के लिए बेहतर शब्दों का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है. इसमें यह भी जरूरी है कि आप यह जानें कि कौन से अंग्रेजी के शब्द को कहां और किसके लिए इस्तेमाल करना है. इसलिए आज हम आपके लिए अंग्रेजी के कुछ ऐसे शब्द लेकर आए हैं जो इस कंफ्यूजन को दूर करने के साथ ही आपका इंप्रेशन जमाने में भी मदद करेंगे. नीचे आप इन शब्दों के आगे उसके इस्तेमाल करने के समय को भी जान सकते है.

यह भी पढे:–

Top 10 Ladki Se Baat Karne Wala Apps | टॉप 10 लड़की से बात करने वाला एप्प

Ladki Ko Impress Kaise Kare, लड़की को इम्प्रेस कैसे करे

Ladki ki Tareef ke liye shabd

S.No.( Ladki ki Tareef ke liye shabd )( कहाँ पर इस्तेमाल होगा )
1.Cute इस शब्द का प्रयोग मासूमियत को बताने के लिए किया जाता है. एक छोटे से बच्चे से लेकर बड़े तक के लिए इस शब्द का उपयोग होता है.
2.Adorableइसका उपयोग किसी को आकर्षक बताने के लिए किया जाता है. वहीं, पूजनीय के लिए भी इस शब्द का उपयोग हो सकता है
3.Attractiveकिसी के लुक्स को अच्छा बताने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग इस शब्द का होता है
4.Beautifulकिसी को सुंदर कहने के लिए यह शब्द क्लासिक है. इस शब्द का प्रयोग अंदरूनी और बाहरी,  सुंदरता के लिए होता है
5.Pretty यह शब्द प्यारे लुक्स के लिए प्रयोग में आता है. खूबसूरत रंग व डिजाइन वाली ड्रेस को भी Pretty कहा जा सकता है
6.Oh, your smile – it’s killer!ओह, तुम्हारी मुस्कान – यह कातिलाना है!
7.You have a charismatic personalityआपका व्यक्तित्व करिश्माई है।
8.You have a divine beautyआपमें दिव्य सौन्दर्य है।
9.You are looking gorgeousतुम बहुत सुंदर लग रही हो।
10.Wherever you are is where I would love to beआप जहां भी हों, मैं वहीं रहना पसंद करूंगा।
11.I am so happy that our paths crossed and we met each otherमैं बहुत खुश हूं कि हमारे रास्ते मिले और
हम एक-दूसरे से मिले।
12.You are looking very prettyतुम बहुत सुंदर लग रही हो
13.Your voice is so mesmerizingआपकी आवाज़ बहुत मंत्रमुग्ध कर देने वाली है.
14.Your face has a radiant glowआपके चेहरे पर दीप्तिमान चमक आ गई है
15.Stunningअगर किसी की खूबसूरती आपके होश उड़ा दे, तो आप उसके लिए इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं.
16.I have the best fun when I’m with youजब मैं तुम्हारे साथ होता हूं तो मुझे सबसे ज्यादा मजा आता है।
17.You have a heart of goldआपके पास सोने का दिल है
18.I love your carefree attitudeमुझे आपका लापरवाह रवैया पसंद है
19.How do you manage to look this pretty all the time?आप हर समय इतनी सुंदर दिखने का प्रबंधन कैसे करती हैं?
20.It’s always such a pleasure to be by your sideआपके साथ रहना हमेशा बहुत खुशी की बात होती है
Ladkiyo ki tareef karne ke liye line aur words

किसी अपने की तारीफ कैसे करे?

यदि दोस्तों आप किसी अपने की तारीफ करके अपना इम्प्रेशन और उसे खुश करना चाहते है तो आप ऊपर टेबल मे बताए गए words ओर line को उनके लिए कह सकते है. ये सभी शब्द आपके इम्प्रेशन को जमाने मे आपकी पूर्ण रूप से मदद करेंगे.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको कुछ 20 ऐसे शब्दों और लाइनों के बारे मे बताया है, जिससे आप किसी को इम्प्रेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है खासकर किसी लड़की की तारीफ करने के लिए. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button