How to

Girlfriend ko kaise manaye ( 100% Working ) | Gf ko kaise manaye 10+ Secret Tricks?

रिश्ता चाहे कोई भी हो रूठना मनाना चलता ही रहता है. मगर जब बात गर्लफ्रेंड के रूठनी की आती है तब आपको बहुत ज्यादा समझ से काम लेना होता है. क्यूंकी लड़कियां बहुत ही नाजुक मिजाज की होती है. ऐसे मे यदि वह आपसे नाराज है तो उसे आपको बहुत ही प्यार और लगाव के साथ मनाना होगा, अन्यथा आप उसे हमेशा-हमेशा के लिए खो सकते है. नीचे हमने आपको कुछ टिप्स बताई है, जिनका यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड के हुए जगड़े के समय ध्यान रखते है, तो उम्मीद है आपका प्यार आपसे जल्द ही नाराजगी छोड़ देगा.

Introduction:-

Girlfriend ko kaise manaye:- क्या आपकी भी एक गर्लफ्रेंड है जिससे आप बेहद ज्यादा प्यार करते है. आप उसे खोने से डरते है, ऐसे मे क्या आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज हो चुकी है. वह आपसे बात नहीं कर रही है. जिसके चलते आप बेहद ज्यादा परेशान हो रहे है. तो चलिए कोई बात नहीं है. आज के इस खास लेख मे हम आपको कुछ ऐसे 10 सुपर तरीके बताने जा रहे है, जिनका इस्तेमाल आप अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए कर सकते है. और यकीन मानिए इससे आपकी Girlfriend नाराजगी छोड़कर आपकी बाहों मे आ गिरेगी. तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस लेख Gf ko kaise manaye को शुरू करते है.

Girlfriend ko kaise manaye

Girlfriend ko kaise manaye
Girlfriend ko kaise manaye

दोस्तों रिश्ता चाहे कोई भी हो रूठना मनाना चलता ही रहता है. मगर जब बात गर्लफ्रेंड के रूठने की आती है तब आपको बहुत ज्यादा समझ से काम लेना होता है. क्यूंकी लड़कियां बहुत ही नाजुक मिजाज की होती है. ऐसे मे यदि वह आपसे नाराज है तो उसे आपको बहुत ही प्यार और लगाव के साथ मनाना होगा, अन्यथा आप उसे हमेशा-हमेशा के लिए खो सकते है. नीचे हमने आपको कुछ टिप्स बताई है, जिनका यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड के हुए जगड़े के समय ध्यान रखते है, तो उम्मीद है आपका प्यार आपसे जल्द ही नाराजगी छोड़ देगा. आइए जानते है.

यह भी जाने:–

Ladki ki Tareef ke liye words in english | लड़कियों की तारीफ के लिए शब्द ?

Friend ko birthday wish kaise kare in english | Birthday wish kaise kare ?

Girl WhatsApp Number List ( 100% Working ) 

1- नाराज होने की वजह?

दोस्तों किसी के भी गुस्सा या नाराज होने के पीछे कोई न कोई बात जरूर से छिपी होती है. आपकी गर्लफ्रेंड का झगड़ा आपके साथ किस बात को लेकर हुआ है. सबसे पहले उस बात को जाने, यदि आपकी गर्लफ्रेंड यह बात जानने मे आपका सहयोग नहीं करती है. तब आपको उससे बड़ी ही प्यार और लगाव के साथ बार-बार पूछते रहना होगा. तभी आप अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने मे सफल हो सकते है.

2- उसकी बातों पर ध्यान दे ?

कुछ व्यक्ति ऐसे होते है जोकि गर्लफ्रेंड के नाराज होने पर उनसे सही ढंग से बात नहीं करते है. जिससे मामला बहुत ज्यादा खराब हो जाता है. आपको ऐसा नहीं करना है. आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल करना होगा, साथ ही सही शब्दों का चुनाव कर अपनी गर्लफ्रेंड की बातों पर ध्यान देना होगा. वह भले ही आपसे गुस्से मे बात करे, चिल्लाए, पर आपको वहाँ पर अपना उसके प्रति प्यार दिखाना होगा.

3- नाराज होने पर प्यार भरी बाते करे.

किसी भी रिश्ते को बचाने के लिए एक को जरूर झुकना पड़ता है. ऐसे मे यदि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बात तक करने को राजी नहीं हो रही है तो उसे रोमांटिक तरीके से मनाने की कोशिश करे. यदि आप उससे दूर है तो WhatsApp Status और Instagram story की मदद से उसे बताए की आप उसे कितना प्यार करते है. इससे आपकी गर्लफ्रेंड का गुस्सा ठंडा हो जाएगा, और वह आपसे बात करेगी, तब आपको उसे प्यार भरी बातों से समझाना होगा.

4-अपनी गर्लफ्रेंड को एक सॉन्ग डेडीकेट करे?

जो लड़के फिल्मी अंदाज के होते है उन्हे लड़किया बेहद ज्यादा पसंद करती है. इसलिए यदि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रूठी हुई है तो आप उसके लिए एक सॉन्ग गा सकते है. जिससे ज्यादातर चांस होते है की वह मान जाए. उस समय पर आपको यह नहीं सोचना है की आपकी आवाज उतना अच्छी नहीं है. आपको बस कोशिश करनी है. इससे उसे यह एहसास होगा की आप उससे कितना प्यार करते है.

5- शॉपिंग कराएं?

किसी भी लड़की को शॉपिंग करना बेहद ज्यादा पसंद होता है. ऐसे मे यदि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज है तो आप उसे शॉपिंग पर ले जा सकते है. जिससे आपको बात करने का समय भी मिलेगा और आपकी गर्लफ्रेंड मान भी जाएगी.

6- अहमियत बताएं ?

अक्सर देखा गया है की कोई भी लड़की किसी लड़के से तब बहुत ज्यादा गुस्सा होती है. तब उसे लगता है की वह आपकी ज़िंदगी मे कुछ खास अहमियत नहीं रखती है. इसलिए आपको गर्लफ्रेंड के नाराज होने पर यह जताना होगा की वह आपकी ज़िंदगी मे कितनी खास है, और आप उससे कितना प्यार करते है.

7- स्पेस दे ?

कई बार ऐसा देखा गया है की जब आपके रिश्ते मे खटास आने लगती है और कुछ ठीक नहीं हो पाता है तो अपने रिश्ते को थोड़ा सा स्पेस देना बहुत सही माना गया है. स्पेस देना इसलिए भी जरूरी होता है. क्यूंकी कहा गया है की गुस्सा राक्षस का रूप होता है. उस समय आपको किसी भी शब्दों पर कोई कंट्रोल नहीं होता है. आप कुछ ऐसा न बोल दें इसलिए आपको उस समय अपनी गर्लफ्रेंड को थोड़ा सा समय देना चाहिए. जिससे उसका गुस्सा ठंडा हो जाए. तब आप उससे बात करे, शुरुआत आप उसकी तबीयत पूछकर कर सकते है.

8- फ्यूचर प्लानिंग की बात करें ?

यदि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बेहद ज्यादा नाराज हो चुकी है. तब आप उसके साथ अपने फ्यूचर प्लानिंग की बात करे. उसे बताए की आप उसको लेकर कितना ज्यादा सीरीअस है. आपने उसके साथ क्या-क्या सपने देखे है. इससे आपकी गर्लफ्रेंड का गुस्सा कम हो सकता है और आपके लिए प्यार जग सकता है. इसके बाद वह नाराजगी भी खत्म हो जाएगी.

9- गर्लफ्रेंड की फीलिंग को समझे और अपना समय दें.

किसी भी रिश्ते को समझने और भविष्य मे चलने के लिए आपको वर्तमान मे समय देना बेहद ज्यादा जरूरी होता है. लेकिन कुछ लड़के ऐसे होते है जो ऐसे समय पर relationship मे होते है जब उन्हे सेटल होना होता है. ऐसे समय पर वह अपनी गर्लफ्रेंड को ज्यादा समय नहीं दे पाते है. ऐसे मे आपको बहुत ही समझदारी से काम लेना होता है. आपको उसकी फीलिंग को समझना चाहिए और उसे प्यार से बात करना चाहिए. हो सके तो उसे अपना कीमती समय जरूर से दे. क्यूंकी यदि आपको एक सच्चा जीवनसाथी मिला है तो उससे अच्छा कुछ भी नहीं है.

10- ऐसा कुछ न करें जो उन्हें पसंद न हो ?

कई बार देखा गया है की लड़की का नाराज होना, आपके कुछ ऐसे काम के करने से होता है, जोकि उन्हे बिल्कुल भी पसंद नहीं है. ऐसे मे आपको उसकी पसंद को अपनी पसंद मान कर चलना चाहिए. और यदि आपसे ऐसे कोई गलती हुई है तो उसके लिए आप उससे माफी मांगे और भविष्य मे ऐसा न होने का वादा करे.

निष्कर्ष:- Girlfriend ko kaise manaye ?

आज के इस लेख मे हमने आपको कुछ ऐसे 10 टिप्स के बारे मे जानकारी दी है, जिससे आप यदि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नराज है तो आप उसे मना सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button