How to

How to Activate Phonepe Wallet in Hindi | Phonepe Wallet Activate kaise kare ?

कुछ यूजर्स को phonepe wallet के लाभ और यह कैसे activate किया जाता है, पता नहीं होता. इसलिए आज के इस खास लेख मे हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है की आप कैसे अपने phonepe wallet को activate कर सकते है.

Introduction:-

Activate Phonepe Wallet:- यदि दोस्तों आप किसी भी online पेमेंट को करने के लिए phonepe app का इस्तेमाल करते है. तो आपको वहाँ पर एक Phonepe wallet के नाम से विकल्प मिलता है. जोकी आपने activate करना होता है. लेकिन कुछ यूजर्स को phonepe wallet के लाभ और यह कैसे activate किया जाता है, पता नहीं होता. इसलिए आज के इस खास लेख मे हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है की आप कैसे अपने phonepe wallet को activate कर सकते है. साथ ही इसे activate करने से आपको क्या फायदा हो सकता है. उसके बारे मे बताने जा रहे है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे , चलिए अब शुरू करते है.

How to Activate Phonepe Wallet in Hindi

How to Activate Phonepe Wallet in Hindi

फोन पे वॉलेट को activate करने से क्या फायदे आपको हो सकते है, उसके बारे मे हम आपको आगे जानकारी देंगे. आइए पहले जान लेते है इसे आप activate कैसे कर सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

यह भी पढे:–

Google Search Dark Mode Enable kaise kare ?

1- अपने phonepe wallet को activate करने के लिए सबसे पहले फोन मे phonepe app को ओपन करे.

2- उसके बाद आपको यहाँ पर एक Phonepe wallet का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

phonepe wallet activate kaise kare
phonepe wallet activate kaise kare

3-अब आपको यहाँ पर आपको कोई भी एक ID Proof के लिए पूछा जाता है.

4- यहाँ पर आप PAN Card पर क्लिक करे.

select documents type

5- इसके बाद आपको यहाँ पर PAN Card नंबर और PAN कार्ड पर जो नाम है वह डाल देना है.

activate phonepe wallet
activate phonepe wallet

6- इसके बाद दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करे.

अब आपका phonepe wallet चालू हो चुका है. तो कुछ इसी तरह से आप अपने phonepe wallet को चालू कर सकते है. अब यदि बात करे इसे चालू करने के बाद होने वाले फ़ायदों के बारे मे, तो आइए इसके बारे मे भी आपको बताते है.

फोन पे वॉलेट को चालू करने से होने वाले फायदे?

कोई भी netbanking app अपने यूजर्स को बढ़ाने के लिए नए नए rewards देती रहती है. ठीक उसी तरह Phonepe app भी आपको यदि आप उसे शेयर करते है या अपने दोस्तों को उसके लिए invite करते है, तब आपको कुछ cash money दी जाती है. जोकी आपके खाते मे नहीं बल्कि phonepe wallet मे डाली जाती है. इसलिए यदि आप phonepe का इस्तेमाल करते है तब आपको उसका phonepe wallet जरूर से चालू करना चाहिए. इसके अलावा कोई भी cashbak आपके फोन पे वॉलेट मे आता है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने phonepe के वॉलेट को चालू कर सकते है. साथ ही आपको इसके चालू होने के कुछ फ़ायदों के बारे मे भी जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button