How toRiste

Ladki Ko Impress Kaise Kare, लड़की को इम्प्रेस कैसे करे

Ladki Ko Impress Kaise Kare – आज के समय हर कोई चाहता है की उसकी एक प्यारी सी girlfriend हो, जिससे वो अपने दिल की सभी बाते जाहिर कर सके, ऐसे में जिसके पास उसकी अपनी girlfriend होती है वो तो अपने दिल की बात जाहिर कर लेते है परन्तु जिनके पास कोई girlfriend नही होती है वो अपने दिल की बात किसके साथ शेयर करेगे !Ladki Ko Impress Kaise Kareआज के समय हर कोई चाहता है की उसकी एक प्यारी सी girlfriend हो, जिससे वो अपने दिल की सभी बाते जाहिर कर सके, ऐसे में जिसके पास उसकी अपनी girlfriend होती है वो तो अपने दिल की बात जाहिर कर लेते है परन्तु जिनके पास कोई girlfriend नही होती है वो अपने दिल की बात किसके साथ शेयर करेगे !

यदि आप भी ऐसे ही लोगो में से एक हो, और आप भी चाहते हो की आप किसी लड़की को impress करके उसको अपनी girlfriend बना सको, तो ऐसे में ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है, जहां पर हम ladkiyo ko impress kaise kare इसके बारे में जानगे ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे जिससे की आप भी आसानी से किसी भी  ladkiyo se kaise baat kare इसके बारे में जान सके और आप किसी भी ladki ko आसानी से impress कर सकते हो !

Impress करने के लिए ladkiyo se kaise baat kare ?

यदि आप किसी impress करना चाहते है और आपको नही पता की ladki ko impress kaise karen तो आपके लिए हमारी सबसे पहले यदि सलाह होगी की आप लड़कियों को impress करने से पहले ये जान लेना बहुत जरुरी है की ladkiyo se kaise baat kare, यदि आपको नही पता की ladkiyo se kaise baat की जाती है तो आप हमारे द्वारा निम्नलिखित points को पढ़ सकते है ! जिससे की आपको पता लग जायेगा की ladki ko impress karne wale question answer किस प्रकार से कर सकते हो ! जिसकी मदद से आप किसी भी ladki ko impress kar sakte हो !

  • सबसे पहले आपको लड़की की पसंद के बारे में पूछना चाहिये की उसको क्या पसंद है और क्या नही ! जिससे की उसको लगे की आप उसकी बातों में interest रख रहे हो ! इसका मतलब ये नही की आप एक के बाद एक question पूछते जाये ! ऐसा करने से जो लड़की आपके पास आना भी चाहती होगी, वो भी आपसे दूर चली जाएगी ! इसलिए आप कुछ इस प्रकार से सवाल कर सकते है – जैसे की आपको खाने में क्या पसंद है या फिर आपको क्या घूमना पसंद है !

अब आपको यहां पर ध्यान रखने योग्य बात जब भी आप लड़की से, उसके पसंद के बारे में पूछेगे उसके बाद ही वो आपको अपनी पसंद बताएगी ! उसकी पसंद सुनते ही आप अपनी पसंद के बारे में मत बताने लगना ! जब वो आपसे आपकी पसंद के बारे में पूछेगी तब ही आपको अपनी पसंद के बारे में बताना होगा, ऐसा ना हो आप बिना पूछे ही आप अपनी पसंद ना पसंद के बारे में बताना शुरू कर दो ! क्युकी सभी लड़को में यही सबसे बड़ा nagetive point होता है जो आपको और उस लड़की के बिच में एक दीवाल का काम कर सकता है !

  • आप हमेशा उसकी तारीफ करे, इसका मतलब ये भी नही की आप उसको impress करने के चक्कर के झूठ के पूल ही बांध दो ! क्युकी इस मामले में लड़कियां बहुत समार्ट होती है, वो आपको तुरंत ही पकड़ लेंगी आपके झूठ पर !
  • उसके फैमली मेम्बर के बारे में बात करे और पूछे की उसके घर में कौन कौन है और उसके भाई क्या करता है उसकी माँ क्या करती है !
  • अब उसकी hobby के बारे में पूछ सकते है, क्युकी सभी लड़कियों को घूमना बहुत पसंद होता है इसलिए वो खासकर घुमने के बारे में आपको जरुर बताएगी ! इसके बाद आप उसको अपने कोई ट्रिप के बारे में बता सकते की हम इस जगह पर घुमने जा रहे है और इसके साथ ही साथ आप उसको अपने ट्रिप में ज्वाइन होने का ऑफर दे सकते हो, और उसको ये भी कह सकते हो की हम इस तारिक को जाने वाले है यदि आप बुरा ना मानो तो आप अपना number दे दो ताकि मैं आपको ट्रिप के लिए निकालने से पहले आपको contact कर सकू !
  • सबसे important बात जब भी अपने बारे में कुछ भी बताये तो आपको अपने बारे में एक साँस में सारी बाते नही बता देनी है, बल्कि आपको उसको अपने बारे में एक ऐसा interesting hint देना ! जिसके बारे में सुनकर वो अपने दिमाग को दौड़ना शुरू कर दे !

ladki ko impress karne ke sms किस प्रकार के भेजे ?

लड़की को हर रोज़ एक massage करना है, massage में आपको कुछ अच्छी अच्छी शायरी और जोक्स भेज सकते हो ! यदि वो कोई study करती है तो आप उसके study के बारे में भी पूछ सकते हो और उससे ये भी पूछ सकते हो की उसको सबसे अच्छे और सबसे बुरे subject कौन कौन से लगते है ! जिसके चलते आप उसके subject के अनुसार उसकी हेल्प भी कर सकते हो ! जिससे की उसको और ज्यादा अच्छा लगेगा ! ऐसे में जब भी उसको कोई समस्या होगी तब वो सीधे call व् massage कर सकती है !

यदि आप कही बहार घुमने जा रहे हो तो आप ऐसे में उसको भी पूछ सकते हो और यदि हो सके आप movies देखने के लिए भी प्लान बना सकते हो ! इस प्रकार की activity लड़कियों को बहुत ही ज्यादा पसंद होती है खासकर जब कोई उन्हें किसी चीज़ के लिए offer करता है !

यह पोस्ट भी पढ़े – Ladki se baat Karne wala app, Top 10 ladki se baat karne wala apps

Personality के जरिये ladki ko impress kaise Karen ?

अभी तक तो हमने उपर ये जाना की impress करने के लिए ladkiyo se kaise baat kare, लेकिन हम अब हम ये जानेगे की हम अपनी personality के जरिये किस प्रकार किसी भी ladkiyo ko impress kaise kare, इसलिए आप हमारे द्वारा बताये गयी personalty tips को भी follow करे ! जिसकी मदद से आप सिर्फ लड़कियों को ही नही बल्कि किसी भी व्यक्ति को impress कर सकते है !

  • सबसे पहले आप अपने पोशाक में बदलाव करे, अगर आप funky type के रहना पसंद करते है तो आप एक simple boy बन जाओ ! यानि की आप formal dress साफ सुथरी पहने !
  • अपने बालों को ज्यादा लम्बे ना रखे, और ना ही ज्यादा छोटे रखे ! आप इनको normal ही रखे, जिससे की आपकी personality में काफी निखार आएगा !
  • आप अपने time के punctual बने, जब भी आप किसी को अपना time दे तो आप समय पर पहुचे ! खास कर जब आप किसी लड़की को समय दे यानि की जब भी आप किसी लड़की को बुलाओ या फिर लड़की आपको कही मिलने को बुलाये तो आप बिलकुल सही समय पर पहुंचे, अगर हो सके तो आप उससे पहले ही पहुँच जाये !
  • अब जब भी लड़की आपके सामने आये, तो आप उसकी आखों में आखे डाल कर बाते करो, ऐसा भी मत करना की उसको घूरते ही जाओ !
  • आप अपनी बातों को simple रखे, जिससे की उसको समझने में आसानी हो सके और वो आपसे relevant यानि की connect हो सके ! ये आपकी personality को और ज्यादा boost करेगी !
  • लड़की के पास जाने से पहले आप खुद चेक कर ले आपसे कोई पसीने की बदबू तो नही आ रही या फिर आपके मुह से कोई smale तो नही आ रही ! यदि आपके मुह से कोई smale आ रही है तो आप माउथ फ्रेशनर का उपयोग कर सकते है और पसीने की बदबू के लिए कोई परफ्यूम का भी इस्तेमाल कर सकते है ! याद रहे इतना भी ज्यादा परफ्यूम ना अपने उपर डाल ले की आपके परफ्यूम की वजह से सामने वाला व्यक्ति साँस भी ना ले सके !
  • यदि आप उपर बताये गये टिप्स को follow करते हो तो लड़की आपसे 101% impress होगी !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को ladki ko impress kaise kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button