हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की लड़की को कैसे पटाया जाता है, यदि आप भी अपने लिए एक सुंदर सी girlfriend चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है क्युकी यहां हम ladki patane ka trika के बारे में जानगे ! क्युकी बहुत से लोग अपने अपने तरीके से लड़कियां पटाने का हुनर रखते है ! जिसके चलते उनके Confidenceऔर Communication Skills की वजह से लड़कियां बहुत ही जल्दी impress हो जाती है और उनसे पट जाती है ! इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे खास tricks लेकर आये है ! जिसकी मदद से आप ladki kaise pataye jata hai आसानी से सिख सकते है !
Ladki kaise pataye jata hai ?
आज के समय हर एक लड़का चाहता है की उसकी भी कोई एक प्यारी सी girlfriend हो, परन्तु बहुत से लोगो का ये सपना सच ही नही हो पाता और वही कुछ लोग ladki ko kase pataye इसके उपर ही मास्टरी कर के रखते है यानि की वो किसी भी लड़की को अपनी बातों से ही दीवाना बना देते है ! अब आप सोचोगे की ऐसा उनमे क्या है जो मुझे नही है ! चलो हम इन्ही सभी सवालो के बारे में जानगे ! जिससे की आप किसी भी लड़की को आसानी से किसी भी ladki को पटा सकोगे !
जब भी हम किसी लड़की को पटाने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में बस एक ही ख्याल आता है की कैसे भी उस लड़की का whatsapp number हमें मिल जाये ! जिससे की हम उससे प्यारी प्यारी बाते कर सके, लेकिन बात लड़की का number लेने से नही solve होती है ! बल्कि तुमको सबसे पहले उस लड़की को जानना पड़ेगा की उसकी पसंद – नापसंद क्या है ! बस इतना ही नही आपको उस लड़की के बारे में थोडा बहुत तो पता होना ही चाहिये, जिससे की आप उसके related बात कर सको !
सबसे पहले तो आपकी सभी लोगो की Respect करनी होगी, क्युकी लड़कियों को वो लड़के बहुत ही पसंद आते है जो सभी लोगो की Respect करते है ! इसके बाद आपको हमेशा उस लड़की की नजरो के सामने ही रहना है, इसका मतलब ये नही की आप उसके आगे पीछे चक्कर मरते रहो ! मेरा कहने का मतलब ये है की अब आपको उस लड़की के करीबी लोगो के साथ मेल जोल बढ़ाना होगा ! जिससे की तुम हमेशा उसकी नज़र के सामने रहोगे !
ऐसे में अब आपको उनके कुछ खास Friends को अपना दोस्त बना होगा और उनकी भी help करनी होगी, जिससे की उनको अच्छा लगेगा ! जिससे की कभी ना कभी वो आपके बारे में उस लड़की के सामने जिक्र करेगी की और आपके बारे में अच्छी अच्छी बाते बोलेगी और फिर वो उसके दोस्त ये भी बतायेगे की तुम कितने friendly और लोगो की care करते हो बस इतन ही नही आप एक funny person भी हो !
ऐसे में कभी करार आपको उनके group को उस लड़की की मोजुदगी में join कर लेना चाहिये, जिससे की वो आप आप एक दुसरे से बात कर सको ! याद रहे जब भी आप group में उसके friends के साथ हो तो आप हमेशा मजाकिया अंदाज़ में खुद को पेश करे ! जिसके चलते आपको समय देख कर उस लड़की अपनी शरारती बातो से कोई शरारती सा compliment दे सकते है ! जिससे की सामने वाले को बुरा ना लगे ! ऐसे में आप उसकी hobies के बारे में भी बाते कर सके की उसको क्या पसंद है !
यह पोस्ट भी पढ़े – Ladki Ko Impress Kaise Kare, लड़की को इम्प्रेस कैसे करे
अब आप उसकी पसंद और ना पसंद के बारे में भी पूछ सकते है और इसके साथ ही साथ आप उनको कही घुमने जाने का भी offer दे सकते है क्युकी कुछ ऐसे चीज़े होती है जो ज्यादातर लड़कियों को पसंद ही होता है जैसे की घूमना, shopping, movies देखना आदि ! ऐसे में वो आपको 100% हाँ कहेगी !
बस इतना ही नही अब आप उस लड़की को कभी ना कभी कोई एक प्यारा सा gifts दे सकते है ! याद रहे gifts देते समय भी आपको कुछ ऐसा compliment देना है जिससे की वो बहुत ही खुश हो जाये ! ऐसे ही आप जब भी उस लड़की से मिलो तब उसको कोई प्यारा सा compliment दे सकते हो और उसकी तारीफ भी कर सकते हो ! ऐसा होते होते ही आप और वो लड़की एक दुसरे के पास आने लगोगे ! अब ऐसे में आप कोई अच्छा सा समय देखकर उसको propose कर सकते है !
Ladki patane ka tarika क्या है ?
जब भी आप किसी लड़की के पास या सामने जाते हो तो याद रहे आपको बिलकुल भी नर्वस नही होना है, अगर आपको किसी के साथ मिलना व् बात करना है तो ऐसे में आपको full confidence के साथ बात करना है और हो सके तो उसके face की तरफ देखकर ही बाते करे ! जिससे की सामने वाले को लगे की आप उसकी बाते ध्यान से सुन रहे है ! याद रहे लड़कियों को वो लड़के बहुत पसंद होते है जो confident के साथ रहते है और किसी के साथ बात करते है ! ऐसे में यदि आप थोडा सा भी नर्वस होते हो तो लड़की आपको बिलकुल भी पसंद नही करेगी !
इसके साथ ही साथ आपको खुद को good looking दिखना है, जिसके लिए आपको अपने बाल, कपड़े आदि को बिलकुल neat and clean रखना होगा ! ये तो आपको भी पता होगा की आप उस लड़के या लड़की के साथ ज्यादा समय गुज़ारना पसंद करेगे जो अपने दिखने में good looking हो ! अब आप ही सोचो जब आप ऐसे इंसान के साथ नही रह सकते जो दिखने में भी अच्छा ना हो तो ऐसे में आप भी ये मत accept मत करना !
जब भी उस लड़की कोई problum हो ऐसे में हर समय उस लड़की की मदद के लिए खड़े रहना होगा, जिससे की वो आपकी तरफ और ज्यादा attract हो जाएगी ! उसको लगेगा की आप उसकी बहुत ज्यादा care करते हो ! इसी के चलते आप उसकी पसंद के हिसाब से कही घुमने जाने का प्लान बना सकते हो जैसे की movies व् parties आदि !
इसके साथ ही साथ आप उसको कभी करा shoping करने भी ले जा सकते हो, जोकि सभी लड़कियों को बहुत पसंद होता है ! ऐसे में आपके धीरे धीरे दूरियां अब नजदीकियां में बदल जाएगी ! जब आपको लगे की अब आपको उसके बिना रहा नही जाता तब आप उसको propose कर सकते हो !
Ladki Patane ke Tips in Hindi
जैसा की हमने अभी उपर जाना की लड़की को कैसे लड़के बहुत पसंद आते है ! जिसकी मदद से आप किसी को impress करके उसको propose कर सकते है ! इसके अलावा भी हम आपके लिए कुछ ऐसे खास tips के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप लड़की को बहुत ही आसानी से पटा सकते हो ! बस आपको हमारे द्वारा बताये गये tips को ध्यानपूर्वक पढ़ कर follow करना है ! जिसकी मदद से आप ladki ko kaise pataye आसानी से जान सकते हो !
- हमेशा अपने चेहरे पर एक smile रखो, खास कर जब भी आप उस लड़की के आस पास हो !
- जब भी जरुरत पड़े, उसकी मदद करने की कोशिश करो !
- जब भी आप उसके साथ बात करो तब आप eyes contact बनाये, और जब भी लड़की आपकी तरफ देखे तो आप उसकी आखो से अपनी आखे हटा ले !
- लड़की के सामने जाते समय कभी भी नर्वस ना feel करे !
- लड़की को पटाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी personalty develop करनी होगी !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को ladki kaise pataye jata hai व् ladki patane ke tarike के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
Nice bro!!