How toTech News

1Dismil Me Kitna Fit Hota Hai | 1 डिसमिल में कितना फीट होता है?

1Dismil Me Kitna Fit Hota Hai: एक डेसीमल 435.6 वर्ग फुट के बराबर होता है. जैसा की आप सभी को पता ही है की किसी भी चीज़ को मापने के लिए अलग अलग इकाई होती है, जोकि इस बात पर निर्भर करता है की आप किस चीज़ के छेत्रफल या वस्तु को मापना चाहते हो.

लेकिन हम बात किसी वस्तु की नहीं बल्कि डेसीमल के उपर करने वाले है, अगर आप अपनी जमीन – जायदाद बेचते हो या खरीदते हो तो ऐसे में आपको कई बार डेसीमल, फीट आदि सुनने को मिलता है लेकिन हमे कई बार उसका मतलब ही नहीं पता होता है की आखिरकार ये डेसीमल क्या होता है.

1Dismil Me Kitna Fit Hota Hai
1Dismil Me Kitna Fit Hota Hai

अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक हो और आप जानना चाहते हो की 1Dismil Me Kitna Fit Hota Hai तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में बताएगें की 1 Dismil Kitna Hota Hai. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे.

डेसीमल होता क्या है ?

डेसीमल एक जमीन मापक इकाई है, जिससे आप जमीन के साइज़ का पता लगाते हो, ये ठीक उसी प्रकार काम करती है, जिस प्रकार इंच या सेंटीमीटर काम करता है, लेकिन इंच से आप कपडे को मापते हो और डेसीमल के इस्तेमाल से जमीन को.

1Dismil Me Kitna Fit Hota Hai ?

एक डेसीमल में 435.6 स्क्वायर फीट होता है, लेकिन जगह के हिसाब से स्क्वायर फीट कम या ज्यादा हो सकता है.

जमीन से जुडी कुछ खास मापक इकाई:

  • बीघा
  • डेसीमल
  • धूर
  • बिस्वा
  • गज
  • किल्ला
  • स्क्वायर फीट

Read More: Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai | Cricket Meaning in Hindi ?

Read More: Humraaz Apk क्या है | Humraaz App Kaise Download Kare | Hamraaz Army App Download Latest Version | Hamraz Account कैसे बनाये?

जमीन को कैसे कैलकुलेट करे?

Step 1. आपको गूगल में आ जाना है और area calculator लिख कर सर्च करना है.

Step 2. आपको gigacalculator.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.

1 डिसमिल में  कितना फीट होता है
1 डिसमिल में कितना फीट होता है

Step 3. अब आपको जमीन के Radius area को सेलेक्ट करने के लिए area of पर क्लिक करना है.

1 Dismil Kitna Hota Hai
1 Dismil Kitna Hota Hai

नोट – आपके जमीन का साइज़ कैसा है, यानि की आपकी जमीन का साइज़ rectangle है तो आपको रेक्टेंगल ऐड करना है और वही अगर आपकी जमीन का साइज़ गोल है तो आपको circle को ऐड करना होगा.

Step 4. और Matric में डेसीमल को सेलेक्ट करना है.

Step 5. उसके बाद side में कितनी जमीन को चेक करना चाहते हो, उसको ऐड करो.

Step 6. अब उसी के साथ वाले section में उस मापक इकाई को ऐड करना है, जिसमे आप जमीन कन्वर्ट करना चाहते हो.

Step 7. इसके बाद Calculate Area Button पर क्लिक करना है.

जमीन को कैसे कैलकुलेट करे
जमीन को कैसे कैलकुलेट करे

FAQ in Hindi

एक कट्ठा जमीन में कितना डिसमिल होता है?

एक कट्ठा में 3.124713 के करीब होता है.

1 डिसमिल कितना होता है?

एक डेसीमल में 435.6 फीट होता है.

1 डिसमिल बराबर कितना bigha?

एक डेसीमल में 0.03 बीघा होता है.

1 बीघा में कितना डिसमिल होता है बिहार में?

1 बीघा में लगभग 33 डेसीमल होता है.

यूपी में एक कट्ठा में कितना फिट होता है?

एक कट्ठे में 2880 फीट होता है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को 1Dismil Me Kitna Fit Hota Hai के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपने मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button