AppsHow to

Android Phone Ka SECRET Lock Kaise Lagaye, मोबाइल का ये रहस्य Lock Screen

Android Phone Ka SECRET Lock Kaise Lagaye – आज मैं आप सभी को आपके मोबाइल में एक ऐसा सीक्रेट लॉक के बारे में बताने वाला हूं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन को डबल सिक्योर कर सकते हो, because आप अपने फोन को डबल सिक्योरिटी लॉक लगाना चाहते हो तो आप सभी इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिए !

मोबाइल का ये रहस्य Lock Screen

And दोस्तों आज मैं आप सभी को आपके ही स्मार्ट फोन के अंदर एक Gesture Lock Screen App के बारे में बताने वाला हूं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन के अंदर एक इनविजिबल लॉक लगा सकते हो जो आपके फोन के अंदर लॉक तो रहेगा लेकिन किसी को दिखाई नहीं देगा कि आपके फोन के अंदर कौन सा लॉक लगा हुआ है

जैसे पैटर्न लॉक सबको पता चल जाता है, फिंगरप्रिंट लॉक सबको पता चल जाता है, So लेकिन आज मैं आपको Gesture Lock Screen के बारे में बताने वाला हूं जो किसी को पता नहीं चलेगा कि आपके फोन के अंदर कौन सा लॉक लगा हुआ है And आपका फोन कोई चाह कर भी खोल नहीं पायेगा !

यह पोस्ट भी पढ़े – Ladki Se Baat Karne Wala Apps, लड़की से बात करने वाला ऐप

Android Phone Ka SECRET Lock Kaise Lagaye

So अगर आप भी अपने फोन के अंदर एक सीक्रेट Gesture Screen लॉक लगाना चाहते हैं ताकि कोई आपका फोन खोल ना सके या फिर कोई आपका फोन इस्तेमाल ना कर सके या आप अपने फोन के सिक्योरिटी को बढ़ाना चाहते हैं और अपने फोन में डबल Screen Lock लगाना चाहते हैं So आप इस पोस्ट को स्टेप बाय स्टेप आराम से पढ़ते रहिए

  • तो सबसे पहले (Firstly)आपको Gesture Lock Screen ऐप डाउनलोड करना होगा लिंक मैंने आपको नीचे दे दिया हूं
  • And आप इस ऐप को ओपन कीजिए
  • So यहां पर आप सभी को अपना Gesture बना लेना
  • After that अब आप सभी को कंफर्म कर देना है फिर से Gesture ड्रॉ करके
  • Again यहां पर आपसे रिकवरी के लिए एक Pin सेट करने के लिए बोलेगा तो आप उसे सेट कर दीजिए
  • अब यहां पर आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उन परमिशन को आप दे दीजिए

And दोस्तों कुछ इस तरीके से आप अपने फोन के अंदर Gesture लॉक लगा सकते हैं

End

अगर आप सभी को इस लॉक के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी जानना हो तो मैं नीचे एक वीडियो का लिंग दे दिया हूं उस वीडियो को देखकर आप सभी समझ लीजिए कि Gesture लॉक ऐप कैसे काम करता है ! because इस वीडियो में मैंने lock लगाने से लेकर ओपन करने तक बताया हु So आप इस वीडियो को देखिये and comment करना मत भूलियेगा

उम्मीद है की आपको यह पोसर काफी अच्छी लगी होगी और आप सभी सिख चुके होंगे की कैसे Android Phone Ka SECRET Lock लगाना है।

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button