WhatsApp Number Unbanned Kaise Kare – ह्वाट्सऐप नंबर उन बैन करने के लिए सबसे पहले WhatsApp खोलें. फिर WhatsApp में Register New Number वाले आप्शन पर क्लिक करके agree and continue पर क्लिक करना है. और उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करके Help पर क्लिक करना है. अब आपको This doesn’t answer my question पर क्लिक करके Describe your problem में अपने WhatsApp Ban होने की समस्या बतानी होगी, और उसके साथ ही साथ आपको उसका एक स्क्रीनशॉट भी अपलोड कर देना है.
अब सीके बाद आपको next पर क्लिक This doesn’t answer my question वाले आप्शन पर फिर से क्लिक करना है, इसके बाद आपको mail में redirect कर दिया जायेगा. जहाँ पर आपके WhatsApp में ऐड किये हुए सभी text को fatch कर लेगा और अब आपको सीधे उस mail को send कर देना है.
Topic List
WhatsApp Number Is Banned How to Unbanned
ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग WhatsApp का भर भर के इस्तेमाल करते है, ऐसे में वो चाहे कोई पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ हो या फिर कोई प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा हुआ हो. सभी लोग आज के समय WhatsApp का इस्तेमाल करते है, जिसके चलते ऐसे में कुछ लोगो को WhatsApp account banned की समस्या देखने को मिल रही है, ऐसे में यदि आपका भी WhatsApp ban हो चूका है तो ऐसे में आपको my WhatsApp account is banned की समस्या को solve करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp banned my number solution कैसे करे.
जिसके चलते ऐसे में आप आय दिन google पर my WhatsApp number is banned how to unbanned या फिर WhatsApp support email for banned number या फिर why WhatsApp is banned के बारे में सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट ख़ास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में WhatsApp banned my number solution in Hindi के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
WhatsApp Number Unbanned Kaise Kare
स्टेप 1. ह्वाट्सऐप नंबर Unbanned करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल ऐप को खोलें.
स्टेप 2. फिर Search ऑप्शन पर क्लिक करके WhatsApp Support सर्च करें.
स्टेप 3. WhatsApp के ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
स्टेप 4. इसके बाद WhatsApp Messenger Support वाले ऑप्शन के नीचे Contact Us ऑप्शन पर टैप करें.
स्टेप 5. अब यहाँ पर WhatsApp नंबर, Email ID और किस फ़ोन में आपका WhatsApp Ban हुवा है. ये सब जानकारी भरें.
स्टेप 6. फिर Message Box में नीचे दिये गये. मैसेज को Copy करके Paste कर दीजिए.
Hello
Team WhatsApp
I have not done anything wrong and I’m sure I have followed your rules of conduct and you have suspended my account for not any Valid Reason please back my account as soon as possible.
My Number – +91987****552
Name – Taryn SagarThank You so Much
Note: My Number की जगह अपना नंबर यहाँ डालें. एवम् Name की जगह अपना नाम दर्ज करें.
स्टेप 7. इसके बाद Next Step पर क्लिक करें. और फिर Send Questions पर क्लिक करके अपना समस्या WhatsApp को भेज दे.
Why WhatsApp Is Banned ?
WhatsApp आपके Account को तभी ban करता है, जब आप अपने WhatsApp Account से किसी को किसी भी प्रकार से किसी अन्य व्यक्ति को तंग करता है और फिर सामने वाला व्यक्ति आपके रिपोर्ट कर देता है. या फिर आप किसी अन्य प्रकार WhatsApp की मदद से गलत activity करते हो. जिसके चलते ऐसे में WhatsApp आपके Account को Ban कर देता है.
My WhatsApp Number Is Banned How to Unbanned ?
यदि आपका भी WhatsApp number banned हो चूका है और ऐसे में आप WhatsApp banned my number solution के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp banned my number solution in Hindi क्या है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको WhatsApp customer care कंप्लेंट कैसे करे के बारे में बारीकी से बताया है.
Q. WhatsApp नंबर उनबैन कैसे करें.
- यदि आपका भी व्हात्सप्प बेन हो गया है तो ऐसे में आपको अपने WhatsApp में आकर Register New Number वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको agree and continue वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप बिना नंबर डाले सीधे 3 डॉट पर क्लिक करना है.
- अब help पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको This doesn’t answer my question वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Describe your problem वाले सेक्शन में अपनी समस्या बतानी है, जैसे हमारा WhatsApp ban हो गया है तो ऐसे में हम अपने WhatsApp ban की समस्या को describe करके लिख देंगे.
- इसके साथ ही साथ आपको अपना वो मोबाइल नंबर भी लिखना है, जिसका whatsapp ban हो गया है.
Note – यदि आपको नही पता है की WhatsApp Describe your problem में क्या लिखना है तो ऐसे में आप हमारे निचे दिए गये नोट को कॉपी पेस्ट भी कर सकते हो, लेकिन याद रहे आपको अपना पूरा नंबर ऐड करना है. आपको हमारे तरह स्टार स्टार नही लगाने है और उसके साथ ही साथ आपको अपने नंबर के शुरुआत में कंट्री कोड को भी ऐड करना है और अपना नाम भी लिखना है.
WhatsApp नंबर Unban रिक्वेस्ट मैसेज
Hello
Team WhatsApp
I have not done anything wrong and I’m sure I have followed your rules of conduct and you have suspended my account for not any Valid Reason please back my account as soon as possible.
My Number – +91987****552
Name – Taryn SagarThank You so Much
- WhatsApp Describe your problem ऐड करने के बाद आपको अपने WhatsApp ban का एक स्क्रीनशॉट अपलोड करना है, जिसके लिए आपको Plus वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- स्क्रीनशॉट अपलोड करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद This doesn’t answer my question वाले आप्शन पर फिर से क्लिक कर देना है.
- अब आपको mail पर redirect किया जायेगा, जिसके लिए आपको mail वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके whatsapp की प्रॉब्लम को fatch करके आपके सामने ले आएगा, जिसके साथ ही साथ आपका लिखा हुआ नोट भी होगा. आपको इस mail को सेंड कर देना है.
2nd WhatsApp Unbanned Trick
- आपको अपने मोबाइल के chrome browser में आ जाना है और उसके बाद आपको WhatsApp support लिख कर सर्च करना है.
- अब आपको WhatsApp support के ऑफिसियल पेज पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको Whatsapp Massager Support के निचे दिए गये Contact us वाले लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करना है, जिसके लिए सबसे पहले आपको अपनी कंट्री को सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको उसी के निचे दिए गये सेक्शन में अपना ban WhatsApp mobile number ऐड करना है.
- अब आपको अपनी mail भी ऐड करनी है और उसको वेरीफाई करने के लिए पुनः फिर से अपनी mail को re-enter करना है.
- इसके बाद आपको How do you use WhatsApp में आपको अपना डिवाइस सेलेक्ट करना है, की आप अपना WhatsApp android phone में चला रहे है या फिर i phone में उसे कर रहे है या फिर आप Web and Desktop यूज़ कर रहे है. आपको अपने हिसाब से डिवाइस को सेलेक्ट कर लेना है.
- अब Please enter your message bellow वाले सेक्शन में आपको अपने whatsapp की समस्या बतानी होगी. जिसके लिए आपको सीधे पहले वाले Describe your problem वाले text को कॉपी पेस्ट कर देना है और उसके बाद आपको next step पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद Send Question वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी Complaint WhatsApp के पास सबमिट हो जाएगी. उसके बाद आपकी WhatsApp की समस्या को जल्द से जल्द solve कर दिया जायेगा.
निष्कर्ष: WhatsApp Number Unbanned Kaise Kare
ह्वाट्सऐप नंबर उनबैन करने के लिए गूगल में WhatsApp Support टीम के संपर्क पेज में जानकार Ban WhatsApp नंबर, Email ID एवम् उनबैन करने का Request मैसेज निखकर WhatsApp Customer Support को भेज कर अपना WhatsApp को Unbanned करवा सकते है.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को WhatsApp banned my number solution in Hindi व् WhatsApp banned my number solution के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.