How to

Wifi ka password kaise pata kare? | Dusre ke wifi ka password kaise pata kare?

यदि आपके आस पास बहुत सारे wifi लगे हुए है. और आप उन्हे connect करके अपने फोन मे इस्तेमाल करना चाहते है. तो यह काम आप बडी ही आसानी से कर सकते है. आप अपने आस पास लगे सभी wifi के पासवॉर्ड को देख सकते है और उनसे connect भी हो सकते है.

परिचय:-

Wifi ka password kaise pata kare:- यदि आप किसी गाव मे रहते है तब ये लेख आपके कुछ खास काम नहीं आ सकता है. लेकिन यदि आप एक शहर या फिर किसी बाजार के नजदीक रहते है तो आज आपके लिए यह लेख बड़ा कमाल का रहने वाला है. क्यूंकी आज के इस लेख मे हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे मे बताने वाले है, जिससे आप अपने आस पास लगे wifi का password हैक करके उसका इस्तेमाल कर सकते है. और उसे कानों कान खबर नहीं होगी. जी हाँ आप अपने नजदीकी किसी के भी wifi के password का पता कर सकते है. अब कैसे करेंगे आप यह काम जानने के लिए इस लेख मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

Wifi ka password kaise pata kare
Wifi ka password kaise pata kare

Call Forward ho rahi hai kaise pata kare?

Wifi ka password kaise pata kare

वैसे तो आज के समय मे आपको बहुत ज्यादा इंटरनेट फ्री मे ही मिल जाता है. डेली की आपको 2 या उससे ज्यादा gb मिलती होगी. लेकिन फ्री का माल तो फ्री का ही होता है. अपने पास चाहे कितना ही इंटरनेट क्यूँ न बचा हो लेकिन यदि आपको कहीं से फ्री मे Data मिल जाए तो आप पीछे नहीं हटने वाले है. कुछ ऐसी ही ट्रिक लेकर आए है हम आपके साथ. यदि आपके आस पास बहुत सारे wifi लगे हुए है. और आप उन्हे connect करके अपने फोन मे इस्तेमाल करना चाहते है. तो यह काम आप बडी ही आसानी से कर सकते है. आप अपने आस पास लगे सभी wifi के पासवॉर्ड को देख सकते है और उनसे connect भी हो सकते है.

लेकिन ऐसा करने के लिए आपने अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Instabridge. इस App को आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है और आप हमारे द्वारा दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी इस app को डाउनलोड कर सकते है. इस app को डाउनलोड करने के बाद अपने क्या प्रोसेस फॉलो करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Fastag active hai ya nahi kaise pata kare?

Dusre ke wifi ka password kaise pata kare

1- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन मे इस App को डाउनलोड करे.

2- इसके बाद आपको इसमे अपने किसी email से login कर लेना है.

3- इसके बाद सभी permission allow करे.

4- जैसे ही आप यह सब कर लेते है आपक सामने आपके आस पास लगे wifi name list आ जाती है.

5- आप जिससे भी connect होना चाहते है उसके नाम के बने सामने Show Password पर क्लिक करे.

6- आपको यहाँ पर एक Add देखने को मिल सकता है, उसके बाद आपको Password भी मिल जाएगा.

7- बस आपका काम हो गया है अब आप बाहर आकर इस Password से wifi connect कर सकते है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने आस पास लगे wifi के password का पता कर सकते है और उनसे free data का मजा उठा सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने आस पास लगे wifi के password का पता लगा सकते है. इसके लिए आपको करना कुछ भी नहीं है सिर्फ हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button