Normal WhatsApp Me Chat Hide Kaise Kare – WhatsApp Chats Hide करने के लिए आपको सबसे पहले व्हात्सप्प में आकर जिस भी chats को hide करना चाहते हो आपको उसके उपर क्लिक करना है और उसके बाद आपको उसी chats की प्रोफाइल पर उपर क्लिक करके Chats Lock के उपर क्लिक करके disable आप्शन को इनेबल कर देना है और उसके बाद आपको Fingerprint Password ऐड करना है. अब आपकी WhatsApp Chats Hide हो जाएगी.
आज के समय सभी लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते है जोकि हमारे काम को बहुत ही सरल और आसान बना देता है. इसी व्हात्सप्प की मदद से हम अपनी पर्सनल पर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े डिस्कशन भी करते है. जिसके चलते ऐसे में कई बार सामने वाला हमारे ना चाहते हुए भी हमारी WhatsApp Chats को देख लेता है जोकि हम नही चाहते है.
जिसके चलते ऐसे में लोग अपनी कुछ खास chats को hide करना चाहते है जिससे की सामने वाला ना देख सके. ऐसे में यदि आप भी उन्ही लोगो में से हो और आप भी अपनी WhatsApp Chats को hide करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Simple Whatsapp Me Chat Hide Kaise Kare.
Topic List
WhatsApp Me Chat Hide Kaise Kare
- WhatsApp में chats hide करने के लिए अपने उस Chats के नाम के ऊपर क्लिक करें.
- अब scroll करके थोड़ा नीचे आये.
- फिर chat lock फीचर के ऊपर टैप करें.
- इसके बाद “keep this chat locked and hidden” फीचर के नीचे ‘Lock this chat with fingerprint’ को On कर देना है.
- इतना करते ही आपका वो चैट लॉक एवम् हाईड भी हो जाएगा.
WhatsApp में Lock Chat को Unlock कैसे करें.
ह्वाट्सऐप में लॉक किया हुवा chat को unlock करने के लिए या unhide करने के लिए अपने whatsapp के chats home screen को थोड़ा सा scroll down करना है.
- फिर locked chats का एक option दिख जाएगा.
- Locked chats पर टैप करें.
- अब आपका जितना भी chat lock या HIDE रहेगा.
- यही पर देखने को मिल जाएगा.
Locked Chats को Unhide कैसे करें.
कोई भी Locked chat को unhide करने के लिए सबसे पहले locked chat फीचर पे टैप करे.
- फिर chats के नाम के ऊपर टैप करके info ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब chat lock ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर ‘Lock this chat with fingerprint’ को Off कर दीजिए.
- इतना करते ही आपका वो chat unhide हो जाएगा.
जिसके कारन आप आय दिन गूगल पर Normal WhatsApp Me Chat Hide Kaise Kare यानि की व्हात्सप्प में अपनी चैट कैसे छुपाये आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको एक नही बल्कि 2 – 2 तरीके के बारे में बताने वाले है. जिसकी मदद से आप अपनी WhatsApp Chat Hide कर सकते हो. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Normal Whatsapp Me Chat Hide Kaise Kare ?
यदि आप भी WhatsApp Hide Chat करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Simple WhatsApp Me Chat Hide Kaise Kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में व्हात्सप्प चैट को कैसे हाईड करे इसके बारे में बारीकी से बताएगें. जिससे की आप खुद से ही अपनी व्हात्सप्प chats को hide कर सकोगे.
WhatsApp Chats Hide करने के हमने आपको एक नही बल्कि 2 – 2 तरीके है, जिसकी मदद से आप अपनी WhatsApp Chats Hide कर सकते हो. जिसके लिए निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.
Archive के जरिये:-
- WhatsApp Chat Hide करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हात्सप्प में आ जाना है.
- और उसके बाद आपको जिस भी chats को hide करना है आपको उसके उपर Long Press करना है.
- इसके बाद आपको 3 डॉट के साथ वाले डाउनलोड जैसे आइकॉन पर क्लिक करना है,
- जिसको Archive के नाम से जानते है.
- अब Archive पर क्लिक करते ही आपकी व्हात्सप्प चैट hide हो जाएगी.
- और Archived वाले फोल्डर में चली जाएगी. जोकि अब आपको उस chats को Archive वाले फोल्डर में जाकर ही देखनी होगी और आप बिना Archive से बहार निकाले वही से chats भी कर सकते हो.
Note: यदि आप किसी के Chats को Archive करते हो तो ऐसे में आपको उसके Massages और Calls के Notifications भी आने बंद हो जायेगें. यदि आप चाहते हो की आपको Notifications पुनः प्राप्त हो तो ऐसे में आपको उस Chats को Archive से हटाना होगा.
Read More: Instagram Hide Kaise Kare | How to Hide Instagram App | Instagram App Hide Kaise Kare ?
Read More: Laptop Me Screenshot Kaise Le, Dell, Lenovo, HP Laptop
Chats Lock करके hide करना:-
- WhatsApp Chats Lock करने के लिए आपको अपने WhatsApp में आ जाना है.
- और उसके बाद आपको जिस भी व्यक्ति की Chats को Lock करना है, आपको उसके उपर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको उस chat section के नाम के उपर क्लिक करके last में आ जाना है.
- जहाँ पर आपको Chats Lock का आप्शन मिलेगा.
- अब आपको Chats Lock वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- और उसके बाद आपको Lock this chats with fingerprint वाले आप्शन को इनेबल करके ok पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको अपने fingerprint password को ऐड करना है.
- और उसके बाद आपकी chats lock हो जाएगी.
- इस प्रकार आप अपनी WhatsApp Chats को Lock के साथ ही साथ Hide भी कर सकते हो.
F&Q in Hindi
उत्तर: व्हात्सप्प चैट छुपाने के लिए आप Archive और Chats Lock वाले फीचर का इस्तेमाल कर सकते हो.
उत्तर: बिना आर्काइव के व्हात्सप्प चैट छुपाने के लिए आपको व्हात्सप्प में आकर chats के उपर क्लिक करके उसकी प्रोफाइल के उपर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Chats Lock वाले आप्शन पर क्लिक करके अपना फिंगरप्रिंट लगाना होगा.
उत्तर: जी हाँ, Whatsapp Chats hide कर सकते हो, जिसके लिए आपको Chats Lock या फिर Archive फीचर का इस्तेमाल करना होगा.
उत्तर: व्हाट्सएप आर्काइव से आपकी व्हात्सप्प चैट hide हो जाती है, जिसका आपको Notification भी नही प्रदान किया जाता है, जिससे की आप डिस्टर्ब न हो सके.
निष्कर्ष: Normal Whatsapp Me Chat Hide Kaise Kare
किसी का WhatsApp Chats Hide करने के लिए Chat Lock फीचर को Chats मे जाकर On करना होगा. फिर chat हाईड हो जाएगा. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Whatsapp Chats Hide kaise kare या Normal Whatsapp Me Chat Hide Kaise Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment