How toInternet

Vi Data Balance Kaise Check Kare | Vi Data Kaise Check Kare?

Vi Data Balance Check करने के लिए आपको *199*2*1# लिख कर dial करके अपने vi balance जान सकते है. Vi Data Balance check करने के लिए *199# Dial करके चेक कर सकते हैं.

Vi Data Balance Kaise Check Kare | Vi Data Kaise Check Kare?

Idea Data Kaise Check Kiya Jata Hai – आईडिया का डाटा बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने mobile में vi app को इनस्टॉल करके उसको open कर लेना है और उसके बाद आपको अपने vi number से register कर लेना है, इसके बाद आपके सामने आपको data balance option दिखाई देगा. आपको उसके उपर click कर अपने data balance को जान सकते हो. ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय में आईडिया और जिओ ही सबसे ज्यादा चलने वाली सिम है, क्युकी ये अपने कस्टमर के लिए नए नए बेहतरीन ऑफर लाती रहती है. आईडिया जिओ को बीट करने के लिए मार्किट में अपने users के लिए एक से बढ़कर एक best ऑफर लाता ही जा रहा है जिसके चलते धीरे धीरे लोग जिओ से आईडिया की तरफ शिफ्ट होते जा रहे है. 

ऐसे में आज के समय जिओ से आईडिया की तरफ शिफ्ट होने का मुख्य कारन अपने यूजर को night pack extra provide करना है, जिसके चलते लोग बेझिजक के इन्टरनेट का उपयोग कर रहे है. ऐसे में कई बार कई लोग net न चलने पर वे अपने vi net kaise check karen इसके बारे में जानने चाहते है जिससे की उनको पता लगा सकते की उनका कितना data बचा है, ऐसे में जिन लोगो vi data check करना आता है वो तो आसानी से अपना आईडिया का data चेक कर लेते है लेकिन समस्या तो उन लोगो को है जिनको नही पता होता है की vi data kaise check kare.

idea ka data kaise check karte hain

ऐसे में यदि आपको भी नही पता है की idea ka data kaise check karte hain तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसान शब्दों में समझा सकेगे की idea ka net pack kaise check karen.

Vi App se data balance kaise check kare
Vi App se data balance kaise check kare

Vi App Se Data Balance Kaise Check Kare ?

यदि आपको अपना vi data check करना है लेकिन आपको नही पता है की vi me net kaise check kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में बारीकी से idea ka data kaise pata kare इसके बारे में बारीकी से समझाया है. जिससे की आप भी आसानी से खुद से idea data balance check कर सकोगे.

  • Vi Apps से data balance check करने के लिए आपको सबसे पहले अपने अपने मोबाइल में Vi App Download कर लेना है और उसके बाद आपको इस app को open करना है.
  • अब इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा. जहां पर आपको अपना mobile number add करना है, इसके बाद आपको number के नीचे दिए गये Send OTP बटन पर click करना है.
Vi Data Balance Kaise Check Kare
Vi Data Balance Kaise Check Kare
  • इसके बाद आपके mobile number पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसको आपको अपने app के OTP Section में ऐड कर देना है इसके बाद आपका नंबर automatic verify हो जाएगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक new screen दिखाई देगी, जहां पर आपको top में दिखाई दे रहे Skip Button पर click करना है.
Vi Data Balance Kaise Check Kare
Vi Data Kaise Check Kare
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपसे allow permission मांगी जाएगी. आपको allow पर click कर देना है.
Vi Data Balance Kaise Check Kare
idea ka data kaise pata kare
  • अब आप VI App के Dashboard में आ जाओगे, जहां पर आपको pack details का option दिखाई देगा. आपको उसके उर click करके View Details Option पर click करना है, जहां पर आपको आपका Vi Data Balance दिखाई देगा.
mb kaise check karen
mb kaise check karen

USSD Code से Vi Net kaise check kare?

आज से पहले भी USSD Code काम करता था और आज भी काम करता है, जिसके चलते आपको net kaise check karen जानने के लिए आपको कोई भी इन्टरनेट व् call करने की जरुरत नही होती है बल्कि आपको कुछ USSD Code dial करके अपना इन्टरनेट चेक कर सकते हो, यदि आपको नही पता है की आईडिया में internet balance kaise check kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो. 

  • Vi Data Balance Check करने के लिए आपको अपने मोबाइल में *199# dail कर देना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक popup screen दिखाई देगी, जहां पर आपको आपका vi data balance दिखाई देगा.

Vi से जुड़े अन्य USSD Code

यदि आप vi से जुड़े अन्य ussd code के बारे में जानना चाहते हो, जिससे की आप आसानी से vi से जुड़े ऑफर, कॉलर ट्यून को आसानी से चेक कर सकते हो. तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो, जहाँ पर हमने आपको vi से जुड़े कुछ मुख्य USSD code के बारे में बारीकी से बताया है.

  • Vi Balance Check करने में लिए आपको *199*2*1# लिख कर dail करके अपने vi balance जान सकते है.
  • Vi Data Balance check करने के लिए *199# dail करना होगा.
  • Vi Offer जानने के लिए आपको *199*1*3# dail करना है.

Read More: Scholarship Pata Karne Ka Tarika Kya Hai ?

Read More: कैलकुलेटर में ऐप को कैसे छुपाए? Calculator Me App Hide Kaise Kare

Online Website से Vi Data Balance कैसे चेक करें ?

यदि आप online data check करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की vi number पर mb kaise check karen, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में internet kaise check kiya jata hai इसके बारे में बताया है.

  • यदि आप online vi website से data balance चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को open कर लेना है.
  • इसके बाद आपको myvi.in लिख कर सर्च कर लेना हैं.
  • इसके बाद आपको myvi.in पर click कर के अपने मोबाइल नंबर से login कर लेना है ओर उसके बाद आपको वहां पर Balance, Data Balance ओर Pack से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. जहां पर आपको Data Balance जानने के लिए Data Balance पर click करके आप अपने सिम का data आसानी से जान सकते हो.

F&Q in Hindi

प्रश्न 1. Vi फ़ोन का नेट कैसे चेक करते है 

उत्तर – Vi का net चेक करने के लिए *199# dial करना पड़ता है जबकि पहले आपको *999*1# dial करना पड़ता था. जिससे की आप अपना data चेक कर सकते थे.

प्रश्न 2. Vi net चेक करने के लिए क्या इन्टरनेट जरुरी है ?

उत्तर – बिलकुल नही, आप बिना इन्टरनेट की मदद से भी customer care को call करके या फिर USSD code dial करके आसानी से बिना इन्टरनेट के अपना बैलेंस चेक कर सकते हो.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को vi net kaise check karen व् data kaise check karte hain अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button