How to Enable quiet mode on Instagram 2024?
हाल ही मे आए इंस्टाग्राम के एक अपडेट के बाद कुछ सेटिंग अपनी जगह से हट चुकी है. जिसके कारण यूजर्स को इसे करने मे समस्याओ का सामना करना पड रहा है. उन्हे पता ही नहीं चल पा रहा है की वह सेटिंग कहाँ पर है जिससे की वह उसे बंद या चालू कर सके. तो आप घबराए नहीं, हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
Topic List
परिचय:-
Enable quiet mode:- यदि आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो आपको जरूर से पता होगा की कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर quiet mode के नाम से एक फीचर लॉन्च किया गया था. जिसका काम था की यदि आप किसी particular दिन या फिर किसी Particular Time पर चाहते है की यदि कोई मेरे पास message करे तो सामने वाले के पास एक notification जाए की आप अभी quiet mode पर है. या फिर आपको उसका Notification ही न दिखाई और सुनाई दे. अब ऐसा तो आप Notification बंद करके भी कर सकते है. लेकिन यदि आप इंस्टाग्राम पर Active है तब आपको notification बंद करने पर भी messages देखने को मिलते है. लेकिन quiet mode मे ऐसा नहीं होता है.
इसलिए कुछ यूजर्स बहुत सारे आने वाले notifications से बचने के लिए quiet mode का इस्तेमाल करते है. लेकिन कुछ यूजर्स को इसे enable कैसे करना है के बारे मे जानकारी नहीं है. इसलिए आज के इस लेख मे हम आपको ‘How to Enable quiet mode on Instagram 2024’ या ‘Instagram par quiet mode enable kaise kare’ जानने के लिए बस लेख मे अंत तक बने रहे.
How to Enable Safe Search in chrome?
Instagram par quiet mode enable kaise kare
अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Instagram par quiet mode enable kaise kare’ या ”How to Enable quiet mode on Instagram 2024′ तो चलिए अब आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले आपको बता दे की इंस्टाग्राम पर quiet mode को इनैबल करना वैसे तो बेहद आसान है. लेकिन हाल ही मे आए इंस्टाग्राम के एक अपडेट के बाद कुछ सेटिंग अपनी जगह से हट चुकी है. जिसके कारण यूजर्स को इसे करने मे समस्याओ का सामना करना पड रहा है. उन्हे पता ही नहीं चल पा रहा है की वह सेटिंग कहाँ पर है जिससे की वह उसे बंद या चालू कर सके. तो आप घबराए नहीं, हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
How to Enable quiet mode on Instagram 2024
1- सबसे पहले फोन मे instagram को ओपन करे.
2- इसके बाद अपने profile पर जाए और ऊपर दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करे.
3- यहाँ पर आपको Settings & privacy की सेटिंग मिल जाती है, क्लिक करे.
4- अब यहाँ पर आपके समाने बहुत सारी सेटिंग्स निकल कर आ जाती है.
5- आपने यहाँ पर Notification सेटिंग मे चले जाना है.
6- अब यहाँ पर आपको नीचे आने पर quiet mode की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.
7- अब आप यहाँ से इस quiet mode की सेटिंग को बंद या चालू कर सकते है, साथ ही आप नीचे से समय और दिन भी तय कर सकते है.
8- यदि आपको यह सेटिंग कुछ इसी तरह से नहीं मिलती है, तो आप इसे सर्च भी कर सकते है.
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से अब आप 2024 मे अपने इंस्टाग्राम पर quiet mode को enable कर सकते है.
How to Enable active status in Instagram?
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम पर quiet mode को enable कर सकते है. जैसा की हमने आपको बताया है की इंस्टाग्राम मे आए अपडेट के बाद इस सेटिंग को बदल दिया गया है. लेकिन यदि आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते है तो आप इसे आसानी से बंद या चालू कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.