How to

Mobile Par Lock Kaise Lagaye | Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode ?

Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode - Mobile में lock लगा लिए है. लेकिन अब Pattern Lock को तोडना के लिए Settings में जाए, फिर Security अब Screen Lock और अपना पैटर्न डाले फिर Non कर दीजिये अब बिना पैटर्न लॉक के ही आपका फ़ोन खुलेगा.

Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode ? मोबाइल में लॉक कैसे लगाए

Mobile में lock लगाने के लिए आपको अपने mobile की setting में आ जाना है और उसके बाद आपको “Fingerprint, face and Password” वाले option पर click करना है. इसके बाद आपको अपना password add करना है और एक बार फिर उसी password को verify करने के लिए enter करना है. password verify होते ही आपके mobile में लग जायेगा.

इसी प्रकार से आज के इस समय में सभी लोग अपने phone को secure रखते है. जिससे की उनके mobile से कोई भी कुछ भी एक्टिविटी न कर सके. ऐसे में यदि आपके mobile में भी कोई private video या कोई डाक्यूमेंट्स आदि पड़े हुए है और आपको डर लगता है की कोई अन्य व्यक्ति आपके mobile में किसी भी प्रकार की कोई छेड़ छाड़ न करे.

जिसके चलते आप भी phone mein lock kaise lagate hain इसके बारे में जानना चाहते हो लेकिन अभी तक आपको सही से पता नही लग पाया है की Mobile Me lock kaise lagaye तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Mobile Me password kaise lagaye के साथ ही साथ आपको mobile ka lock kaise kholen इसके बारे में भी पूरी जानकारी देखने को मिलेगी.

mobile par lock kaise lagaye
Mobile Par Lock Kaise Lagaye

मोबाइल में लॉक कैसे लगाये ? Mobile Me Lock Kaise Lagaye ?

यदि आप mobile में lock लगाना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की phone me password kaise lagaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको बिलकुल सिंपल तरीके से mobile par lock kaise lagaye इसके बारे में बारीकी से समझाया है.

  • मोबाइल में lock लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की setting में आ जाना है और उसके बाद आपको “Fingerprint, face and Password” वाले option पर click करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहां पर आपको 3 option दिखाई देंगे, जिसमें से पहला ऑप्शन Fingerprint दूसरा ऑप्शन Face Lock ओर तीसरा ऑप्शन Screen Lock होगा. यदि आप तीनो में से कोई भी password को लगाना चाहते है तो उसके लिए निचे बताये गये Password Types के step follow करे. यानि की यदि आपने password फिंगरप्रिंट वाला लगाना है तो आपको फिंगरप्रिंट लॉक वाले process को follow करे. इसी प्रकार से आप अपने password के हिसाब से points को follow करे.
phone me password kaise lagaye
phone me password kaise lagaye

Fingerprint Lock

  • अब हमें सिंपल Fingerprint वाले ऑप्शन पर click करना है.
  • अब आपके सामने कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको “Add a Fingerprint वाले ऑप्शन पर click करना है.
  • Now आपके सामने कुछ ओर ऑप्शन दिखाई देंगे, जहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आप कितने pin यानी कि कितने नंबर का password बनाना चाहते है.
  • अब आपको अपने हिसाब से password को select कर लेना है, चलो हम example के लिए 4 pin वाले ऑप्शन पर click कर लेते है.
  • Again आपके सामने एक new page open होगा, जहां पर आपको अपना 4 digit pin password enter करना होगा.
  • Password enter करते ही आपको एक बार फिर से password enter करने को कहेगा, यानि की आपको फिर से कन्फर्म करने के लिए पासवर्ड enter करना है.
Mobile Me Lock Kaise Lagaye
Mobile Me Lock Kaise Lagaye
  • अब इसके बाद आपको अपनी Fingerprint लगाने को कहा जायेगा. अब आपको अपनी फिंगर लगा कर password को save करना हैं.
  • फिंगरप्रिंट लगाने के बाद आपके सामने एक continue button दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर click करके एक बार फिर से अपनी फिंगरप्रिंट लगाना है जब तक कि complete न हो जाये. 
  • अब आपके सामने एक ok button आएगा, आपको उसके ऊपर click कर देना है. इस प्रकार से आप आसानी से फिंगरप्रिंट पासवर्ड लगा सकते है.
mobile ka lock kaise kholen
mobile ka lock kaise kholen

Face Lock

  • यदि आप face lock लगाना चाहते हो तो ऐसे में आपको face वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जहां पर आपको पासवर्ड Password ऐड करने को कहा जायेगा.
  • Password add करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे. जहां पर आपको “Add a Face” वाले ऑप्शन पर click करना है.
  • After that आपके सामने एक ओर new page open होगा, जहां पर आपको bottom में दिखाई दे रहे ok button पर click करना है.
mobile me password kaise lagaye
mobile me password kaise lagaye
  • Now आपके सामने एक camera खुलेगा, जोकि आपके face को scan करेगा, कुछ देर process complete होने पर आपके सामने bottom में एक Register बटन दिखाई देगा. आपको उसके ऊपर click करके एक बार फिर से अपना face scan करवा लेना है.
  • Face scan होने के बाद आपका face lock successfully लग जायेगा. अब आपको बस ok button पर click कर देना है.
mobile me lock kaise lagaye
mobile me lock kaise lagaye

Pattern Lock

  • इसके अलावा यदि आपने screen lock लगाना चाहते है तो ऐसे में आपको सबसे पहले screen lock वाले option पर click करना है.
  • Now आपके सामने एक new page open होगा. जहां पर आपको password types दिखाई देंगे.
  • अब आप जिस भी पासवर्ड को लगाना चाहते हो, आपको उसके उर click करना है. चलो हम example के लिए patran वाले option पर click कर लेते है.
  • जहां पर आपके सामने एक new page open होगा, अब आपको यहां पर pattern password enter कर लेना है. 
  • Password enter करने के बाद आपको एक बार फिर से confirm करने के लिए pattern password enter करना है और confirm करना है. अब आपका password successfully लग चुका है. 
phone mein lock kaise lagate hain
phone mein lock kaise lagate hain

Read More: बिगो ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Read More: Baccho ki Kahani with Moral in Hindi | Bachon Ki Kahani in Hindi ?

मोबाइल का Pattern Lock Kaise Tode

यदि आपने अपने mobile में lock लगा लिया है और अब आप अपने mobile में mobile ka pattern kaise tode यानि की mobile lock kaise khole के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की mobile ka pattern lock kaise tode तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जिससे की आप आसानी से अपने mobile के lock को खोल सकते हो.

  • Password ऑफ करने के लिए आपको अपने mobile settings में आ जाना है और उसके बाद आपको Fingerprint, face and password वाले option पर click करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको कई option दिखाई देंगे. अब आपको जिस भी password को बंद करना है आपको उसके उपर click करना है.
  • आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना लगाया हुआ password add करना होगा.
Mobile Mein Lock Kaise Lagta Hai
Mobile Mein Lock Kaise Lagta Hai
  • password add करने के बाद आपके सामने unlock option दिखाई देगा, जोकि enable है. अब आपको इस enable option को disable कर देना है.
  • disable करते ही आपके सामने एक popup screen आएगी, जहाँ पर आपको Continue button पर click कर देना है. इसके बाद password आपका हट जायेगा.
Mobile Par Lock Kaise Lagaye
Mobile Par Lock Kaise Lagaye
  • इसके अलावा यदि आप अपने mobile में किसी भी प्रकार के phone lock password नही रखना चाहते हो तो ऐसे में आपको screen lock वाले option पर click करना है, जहाँ पर आपको अपना  screen lock password add करना है.
  • अब आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको कई प्रकार के password types दिखाई देंगे. अब आपको यहाँ पर none वाले option पर click कर देना है. इसके बाद आपके mobile के सभी screen lock password हट जायेगें.
Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode
Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode

Conclusion

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को mobile par lock kaise lagaye और mobile ka lock kaise kholen अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button