AppsHow to

कैलकुलेटर में ऐप को कैसे छुपाए? Calculator Me App Hide Kaise Kare

कैलकुलेटर में App को Hide करने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile में एक app को इनस्टॉल करना होगा, जिसका नाम App Hider Lite है. यही वो कैलकुलेटर Hide App हैं जिससे आप आपने कैलकुलेटर में App Ko Hide कर सकते हैं.

कैलकुलेटर में ऐप को कैसे छुपाए? Calculator Me App Hide Kaise Kare

Calculator Hide App: calculator की मदद से app hide करने के लिए आपको सबसे पहले App Hider Lite download करके app के अंदर आ जाना है. और उसके बाद आपको Add Apps पर click करके app को hide कर सकते हो. क्युकी आज के समय सभी लोग बिना पूछे किसी का भी mobile phone चलाने लगते है और हम चाहते हुए भी अपने सामने वाले को phone चलाने से नही माना कर सकते है. जिसके चलते कई बार ऐसे में हमारे सामने वाला हमारी personal details देख लेना है जोकि हम नही चाहते है. जिसके चलते लोग अपने app को छुपाने के लिए calculator lock apps आदि का इस्तेमाल करने लगते है.

ऐसे में यदि आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो ऐसे में आप भी calculator lock app का इस्तेमाल कर अपने phone के data को secure कर सकते है. ऐसे में यदि आपको नही पता है की calculator hide app download कैसे करे और उस उसकी मदद से app lock कैसे करे तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की calculator hide app old version download कर app hide कैसे करे.

Calculator Me App Hide Kaise Kare, calculator lock app download
Calculator Lock App Download Kaise kare

Calculator Lock App क्या है ?

कैलकुलेटर lock एक hide app होता है, जिसकी मदद से आप अपने किसी भी apps को hide कर सकते हो. हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये calculator lock apps एक प्रकार के calculator ही होते है लेकिन इसमें बाकि नार्मल calculator के हिसाब से ज्यादा advanced technology के साथ बनाया जाता है. जिसके चलते ये हमारे phone के apps को hide कर पाता है. जिसे हम app lock calculator के नाम से भी जानते है.

कैलकुलेटर App Lock Use कैसे करे ?

यदि आप calculator lock का इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की calculator lock app download कर कैसे use करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में app lock calculator के बारे में बारीकी से समझाया है.

Calculator Me App Hide Kaise Kare

  • Calculator से App Hide करने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile में एक app को इनस्टॉल करना होगा, जिसका नाम App Hider Lite है. इसके बाद आपको इस app को open कर लेना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Add App वाले option पर click करना है.
  • अब आपके सामने आपके mobile में सभी apps आपके सामने दिखाई देने लगेगें. अब आपको जिस भी app को hide करना है आपको उसके उपर click करना है.
  • इसके बाद आपको उसके निचे दिखाई दे रहे Import Apps वाले option पर click करना है.
  • App के उपर click करते ही आपके Calculator Dashboard में आपका app दिखाई देने लगेगा.
  • इसके बाद आपको top bar में lock वाले icon पर click करना है, जहाँ पर आपके सामने एक new screen open होगी.
  • अब आपको bottom में दिखाई दे रहे Setup Pin Now वाले option पर click करना है और उसके बाद आपको एक password बनाना है.
  • password add करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको एक confirm button दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करना है. इस प्रकार आप आसानी से किसी भी app को hide कर सकते हो.

Read More: How to Take Screenshot in Laptop HP?

Read More: Google Map Me Location Kaise Dale ?

कैलकुलेटर में ऐप को कैसे छुपाए?

Calculator Me App Hide Kaise Kare – कैलकुलेटर में ऐप को छुपाए के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile में एक app को इनस्टॉल करना होगा, जिसका नाम App Hider Lite है. यही वो कैलकुलेटर Hide App हैं जिससे आप आपने कैलकुलेटर में App Ko Hide कर सकते हैं.

Calculator Hide App से App को Unhide कैसे करे ?

यदि आपने calculator lock apk download कर app को hide कर दिया है अब आपको नही पता लग पा रहा है की calculator app lock का इस्तेमाल कर आप अपने apps को unhide कैसे करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर अपने app को app lock calculator से unhide करवा सकते है. बस इसके लिए आप हमारे निचे दिए गये points को ध्यानपूर्वक पढ़ कर follow करना है.

  • सबसे पहले आपको अपने App Hider Lite वाले app के उस password को डालना है जोकि आपने app को hide करते वक़्त डाला था ओके बाद आपको = icon पर click कर देना है.
  • अब आपके सामने आपका hide app दिखाई देगा, अब आपको इस app को unhide करने के लिए simple app पर click करके रखना है जिसके बाद आपके सामने top bar में एक delete button दिखाई देगा.
  • आपको अपने hide app को सरका कर उस डिलीट वाले option पर ले जाना है और छोड़ देना है, जिसके बाद आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको सीधे ok button पर click कर देना है, इस प्रकार से आप अपने hide app को unhide कर सकते हो.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को calculator lock app download app hide कैसे करे व् calculator lock app से app unhide कैसे करे अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button