General Knowledge

IPL 2022 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किसने दर्ज किया?

परिचय:-

IPL 2022 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किसने दर्ज किया:- यदि दोस्तों आप भी इंटरनेट पर ढूंढ रहे है ‘IPL 2022 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किसने दर्ज किया’ या ‘Who recorded the highest individual score in IPL 2022’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज हम आपको इस लेख मे आईपीएल मैच से जुड़ी ऐसी ही कुछ रोचकर जानकारियाँ देने जा रहे है.

क्रिकेट आज से ही नहीं बल्कि कई दशक से सबका पसंदीदा खेल है. जिसका समय आने पर सभी अपना काम छोड़ छाड़ करके मैच देखने बैठ जाते है. 2008 मे हुई IPL की शुरुवात ने तो जैसे की चार चाँद ही लगा दिए. जैसे ही ipl की शुरुआत हुई वैसे ही इसे देखने वालों को संख्या भी बड़ी तेजी से बढ़ने लगी. शुरुआती दौर मे इसे TV चैनल Set Max पर दिखाया जाता था. मगर अब आप इसे jio cinema पर फ्री मे देख सकते है. लेकिन सी बीच एक सवाल इंटरनेट पर गूंज रहा है और वह है ‘‘IPL 2022 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किसने दर्ज किया’ या ‘Who recorded the highest individual score in IPL 2022’ तो चलिए आपको इसके बारे मे बताते है.

Who recorded the highest individual score in IPL 2022
Who recorded the highest individual score in IPL 2022

IPL 2022 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किसने दर्ज किया

आईपीएल के इतिहास मे ऐसे कई महान बल्लेबाज हुए है जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको चोकायां है. और सबसे दिलों पर राज किया है. यदि बात करे ‘IPL 2022 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किसने दर्ज किया’ या ‘Who recorded the highest individual score in IPL 2022’ की तो यह रिकार्ड अपने नाम करने वाले बल्लेबाज का नाम है क्रिस गेल, इन्होंने 2022 मे हुए आईपीएल मैच के दुआरण पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 13 चौके और 17 छक्के की मदद से 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज करने मे ब्रेडम मैक्कलम के नाम था. कोलकाता नाइट राइडर्स का ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. ब्रेडम मैक्कलम ने 73 गेंदों पर 158 रनों की पारी खेली थी. यह 2021 तक सबसे बड़ा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर माना गया था, जिसे 2022 मे क्रिस गेल ने तोड़ दिया था.

IPL Winner Team Name List ( 2008 to 2024 )

IPL शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन थे?

2009 मे खेले गए डेक्कन चार्जर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल मैच मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की तरफ से खेल रहे मनीष पांडे ( Manish Panday ) ने यह रिकार्ड अपने नाम किया है. उन्होंने इस मैच मे 73 गेंदों मे नाबाद 114 रन बनाए थे.

IPL मे सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीम?

यदि बात करे IPL मे सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीम के बारे मे तो अब तक जो सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर है वह है 277 रनों का जोकी सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खड़ा किया है. नीचे हमने आपको एक लिस्ट के माध्यम से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले की लिस्ट दी है , देखें.

S. No.IPL TEAM NAME200+ ScoreHighest Score
1.Chennai Super Kings ( CSK )29 बार 246/5
2.Royal Challengers Bangalore ( RCB )24 बार 263/5
3.Mumbai Indians ( MI )23 बार 246/5
4.Punjab Kings ( PBKS )21 बार232/2
5.Kolkata Knight Riders ( KKR )20 बार272/7
6.Rajasthan Royals ( RR )18 बार226/6
7.Sunrisers Hyderabad ( SRH )17 बार277/3
8.Delhi Capitals ( DC )11 बार231/4
9.Lucknow Super Giants ( LSG )5 बार257/5
10.Gujarat Titans ( GT )5 बार233/3

तो कुछ इस तरह से आईपीएल मे इन टीमो ने कुछ इस तरह के रन बनाए है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको आईपीएल से जुड़ी जानकारी प्रदान की है जिसके बारे अक्सर यूजर्स पूछते रहते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button