Bhumi Vikas Bank Ko Pahle Kis Naam SE Jana Jata Tha | भूमि विकास बैंक को पहले किस नाम से जाना जाता था ?
Bhumi Vikas Bank Ko Pahle Kis Naam SE Jana Jata Tha – भूमि विकास बैंक को भूमि बैंक, कृषि बैंक व् भूमि बंधक बैंक आदि के नाम से जानते है. लेकिन अब के समय इसको भूमि विकास बैंक के नाम से ही जाना जाता है.
जैसा की आप सभी को पता ही है की बैंक हमारे लिए कितना उपयोगी है, जिसकी शुरुआत उन्नीसवी शताब्दी में ही हो गयी थी, तब से लेकर आज तक हम इस बैंकिंग सर्विसेज का फायदा जमकर उठा रहे है, ऐसे में जब भी हमें कभी किसी लोन की जरुरत पड़ती है तो हम निसंकोच होकर सीधे बैंक से ही लोन ले लेते है और उन्ही बैंक्स में से एक भूमि विकास बैंक भी है. जोकि उन्नीसवी शताब्दी से ही चल रहा है.
लेकिन क्या आपको पता है की भूमि विकास बैंक को पहले किस नाम से जाना जाता था. अगर आपको नहीं पता है और आपको भी जानना है की भूमि विकास बैंक को और किस किस नामों से जाना जाता था, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है तो आते है सीधे मुद्दे पर पर जानते है की भूमि विकास बैंक को पहले किस नाम से जाना जाता था.
Bhumi Vikas Bank Ko Pahle Kis Naam SE Jana Jata Tha ?
विकिपीडिया के अनुसार भूमि विकास बैंक को कई सारे नामों से जाना जाता था, जिसमे से कुछ खास नाम भूमि बैंक, कृषि बैंक, भूमि बंधक बैंक आदि है.
यह भी पढ़े – भाव पल्लवन की तीन विशेषताएं लिखिए? | Bhav Pallavan Ki Tin Visestaye Likhiye?
यह भी पढ़े – Desh Ki Pahli Relgadi Kab or Kaha Chali Gayi Thi
भूमि बैंक की स्थापना कब हुई ?
भूमि बैंक की स्थापना 1920 में पंजाब के झांग में हुई थी, लेकिन तब तक इसकी कोई भी प्रगति नहीं हुई. फिर उसके बाद इसकी दूसरी ब्रांच की स्थापना चन्नई में की गयी. उसके बाद इस ब्रांच में काफी प्रगति होने लगी और ये बैंक सभी किसानों को लोन जैसी सुविधा प्रदान करने लगी.
निष्कर्ष – भूमि विकास बैंक को पहले किस नाम से जाना जाता था
हमे उम्मीद है, की आपको भूमि विकास बैंक को पहले किस नाम से जाना जाता था के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment