General KnowledgeInternet

Bharat Ratna Award List, First Bharat Ratna Award Winner

Bharat Ratna Award List – 1. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, देश के दूसरे राष्ट्रपति, 2. चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अंतिम गवर्नर जनरल, 3. डॉ. चन्द्रशेखर वेंकट रमन, नोबेल पुरस्कार विजेता, भौतिकशास्त्री...

Bharat Ratna Award List – हम देश के सर्वोच्च पुरुस्कार भारत रत्न से संबंधित कुछ जानकारी आपके साथ साझा करेंगे. क्योंकि जीवन में हर दिन कुछ सीखने से काफी ज्ञान मिलता है. आप ने कभी न कभी भारत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) के बारे में तो सुना ही होगा. Which Is India’s Highest Civilian Award. वह Bharat Ratna Award है. देश का प्रत्येक नागरिक यही चाहता है की जीवन में एक बार उसे भारत रत्न जरूर मिले. तो आइए दोस्तो सबसे पहले तो भारत रत्न के बारे में कुछ जानते है.

Bharat Ratna Award

भारत रत्न, भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. जिसे हम highest award in India कहते है. वो bharat ratna award है. यह सम्मान राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है. इन सेवाओं में कला, साहित्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा और खेल जैसे विभिन्न क्षेत्र शामिल है. इस सम्मान की स्थापना 2 जनवरी 1954 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री राजेंद्र प्रसाद द्वारा की गई थी. ये उन प्रतिभाशाली लोगो को दिया जाता हैं जिन्होंने देश के लिए कला साहित्य आदि कार्यों को संपन्न कर देश के नाम और विकास में वृद्धि की है. यह देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. जिसका अर्थ होता है देश का एक कुशल शिक्षित वा सभ्य नागरिक, जो देश के सम्मान को बढ़ाने का कार्य करे और विश्व में अपने देश का नाम रोशन करे.

यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Me Ghadi Ka Matlab Kya Hota Hai, WhatsApp Par Ghadi Ka Nishan Kyon Aata Hai ?

First Bharat Ratna Winner

भारत रत्न पुरस्कार वर्ष 1954 में 1st Bharat Ratna Award तीन लोगो को दिये गये थे. इनमें से पहले व्यक्ति राजनेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवम् अंतिम गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी जी है. एवम् दूसरे व्यक्ति दार्शनिक व् देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी और तीसरे, वैज्ञानिक सीवी रमन जी को दिया गया था.

First Bharat Ratna Award Winner (List)

क्र. सं.वर्ष First Bharat Ratna Winnerजन्मपरिचय
1.1954डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन5 सितम्बर 1888देश के दूसरे राष्ट्रपति
2. 1954चक्रवर्ती राजगोपालाचारी10 दिसम्बर 1878स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अंतिम गवर्नर जनरल
3. 1954डॉ. चन्द्रशेखर वेंकट रमन7 नवम्बर 1888नोबेल पुरस्कार विजेता, भौतिकशास्त्री

Bharat Ratna Award 2021 Winners List

भारत रत्न पुरस्कार 2021 विजेताओं की सूची नहीं है. क्यूकी वर्ष 2020, 2021 और 2022 में भारत रत्न पुरुस्कार किसी भी व्यक्ति को नहीं दिया गया है. हालांकि 2022 में पद्म श्री (Padma Shri) पुरुस्कार पाने वाले विजेताओं की संख्या 128 है.

Bharat Ratna Award 2021 Winners List

भारत रत्न विजेताओं की सूची – Bharat Ratna Award List

हमने ये तो जान लिया कि भारत रत्न अवार्ड क्या है. और कौन इसके लिए योग्य है. अब जानते है की भारत में कितने लोगों ने देश को कला, साहित्य, विज्ञान आदि क्षेत्रों में देश को अग्रणी बनाकर नाम रौशन किया और भारत रत्न पुरुस्कार को प्राप्ति की. नीचे सम्मान पाने वाले वर्ष के साथ क्रमशः भारत रत्न विजेताओं को सूची दी हुई है.

List of Bharat Ratna Award Winners Year Wise (1954-2021)

क्र. सं.वर्ष Bharat Ratna Winnersजन्मपरिचय
1.1954डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन5 सितम्बर 1888देश के दूसरे राष्ट्रपति
2.1954चक्रवर्ती राजगोपालाचारी10 दिसम्बर 1878स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अंतिम गवर्नर जनरल
3.1954डॉ. चन्द्रशेखर वेंकट रमन7 नवम्बर 1888नोबेल पुरस्कार विजेता, भौतिकशास्त्री
4.1955डॉ. भगवान दास12 जनवरी 1869स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लेखक
5.1955सर डॉ. मौक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या 15 सितम्बर 1861सिविल इंजीनियर, मैसूर के दीवान
6.1955 पंडित जवाहरलाल नेहरू14 नवम्बर 1889प्रथम प्रधानमंत्री, लेखक, स्वतंत्रता सेनानी
7.1957गोविंद वल्लभ पंत10 सितम्बर 1857स्वतंत्रता सेनानी, उप्र के पहले मुख्यमंत्री, देश के दूसरे गृहमंत्री
8.1957डॉ. धोंडो केशव कर्वे 18 अप्रैल 1887शिक्षक और समाज सुधारक
9.1958 डॉ. बिधान चन्द्र राय 1 जुलाई 1882चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री
10.1961 पुरुषोत्तम दास टंडन 1 अगस्त 1882स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शिक्षक
11.1961 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 3 दिसम्बर 1884प्रथम राष्ट्रपति, स्वतंत्रता सेनानी, विधिवेत्ता
12.1963डॉ. जाकिर हुसैन8 फरवरी 1897देश के तृतीय राष्ट्रपति
13.1963 डॉ. पांडुरंग वामन काणे7 मई 1880भारतविद और संस्कृत के विद्वान
14.1966 लाल बहादुर शास्त्री 2 अक्टूबर 1904देश के तीसरे प्रधानमंत्री, मरणोपरान्त
15.1971 इंदिरा गांधी 19 नवम्बर 1917देश की चौथी प्रधानमंत्री
16.1975 वराहगिरी वेंकट गिरी20 अगस्त 1894देश के चौथे राष्ट्रपति, श्रमिक संघवादी
17.1976 के. कामराज 15 जुलाई 1903स्वतंत्रता सेनानी, मुख्यमंत्री मद्रास, मरणोपरान्त
18.1980 मदर टेरेसा26 अगस्त 1910नोबेल पुरस्कार विजेता, कैथोलिक नन, मिशनरीज़ संस्थापक
19.1983 आचार्य विनोबा भावे 11सितम्बर1895स्वतंत्रतासेनानी,समाज सुधारक)मरणोपरान्त
20.1987 खान अब्दुल गफ्फार खान 20 जनवरी 1890स्वतंत्रता सेनानी, प्रथम अभारतीय
21.1988 मरुदुर गोपाला रामचन्दम 17 जनवरी 1917अभिनेता, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री), एमजीआर को मरणोपरान्त
22.1990डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर 14 अप्रैल 1891डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर (भारतीय संविधान के वास्तुकार, राज‍नीतिज्ञ, अर्थशास्त्री) मरणोपरान्त
23.1990नेल्सन मंडला18 जुलाई 1918नोबेल पुरस्कार विजेता,रंगभेद विरोधी आंदोलन के नेता
24.1991 राजीव गांधी20 अगस्त 1944देश के सातवें प्रधानमंत्री) मरणोपरांत
25.1991सरदार वल्लभ भाई पटेल 31अक्टूबर 1875देश के पहले गृहमंत्री),मरणोपरान्त
26.1991 मोरारजी भाई देसाई 29 फरवरी 1896देश के पांचवें प्रधानमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी
27.1992मौलाना अबुल कलाम आजाद 11 नवम्बर 1888देश के प्रथम शिक्षा मंत्री, स्वतंत्रता सेनानी)मरणोपरान्त
28.1992जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा29 जुलाई 1904देश के जाने माने उद्योगपति
29.1992सत्यजीत रे2 मई 1921फिल्म निर्माता, निर्देशक
30.1997एपीजे अब्दुल कलाम15 अक्टूबर 1931देश के 11वें राष्ट्रपति, वैज्ञानिक
31.1997गुलजारीलाल नंदा4 जुलाई 1898दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी
32.1997अरुणा आसिफ अली 16 जुलाई 1909स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) मरणोपरान्त
33.1998एमएस सुब्बालक्ष्मी 16 सितबर 1916शास्त्रीय संगीत गायिका
34.1998 सी. सुब्रमण्यम30 जनवरी 1910स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कृषि मंत्री
35.1998 जयप्रकाश नारायण 11 अक्टूबर 1902स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ), मरणोपरांत
361999 पंडित रविशंकर7 अप्रैल 1920सितार वादक
37.1999 अमर्त्य सेन 3 नवम्बर 1933नोबेल पुरस्कार विजेता,अर्थशास्त्री
38.1999गोपीनाथ बोरदोलोई6 जून 1890स्वतंत्रता सेनानी, असम के मुख्यमंत्री),मरणोपरान्त
39.2001 लता मंगेशकर28 सितंबर 1929पार्श्व गायिका
40.2001उस्ताद बिस्मिल्ला खां21 मार्च 1916शहनाई वादक
41.2008पंडित भीमसेन जोशी4 फरवरी 1922शास्त्रीय गायक
42.2014सचिन तेंडुलकर24 अप्रैल 1973भारतीय क्रिकेटर
43.2014 सीएनआर राव 30 जून 1934जाने-माने वैज्ञानिक व केमेस्ट्री के विशेषज्ञ
44.2015पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 25 दिसंबर 1924जाने-माने राजनेता
45.2015 पं. मदनमोहन मालवीय25 दिसंबर 1861शिक्षाविद, समाज सुधारक
46.2019प्रणब मुखर्जी11 दिसंबर 1935राजनेता, पूर्व राष्ट्रपति
47.2019नानाजी देशमुख11 अक्टूबर 1916समाजसेवी
48.2019भूपेन हजारिका 8 September 1926गीतकार, संगीतकार, कवि

निष्कर्ष:-

उम्मीद करता हूं कि भारत रत्न को लेके आपके मन में जो प्रश्न थे, डाउट्स थे, वो सब क्लियर हो गए होंगे कि भारत रत्न अवार्ड क्या है? किसे दिया जाता है, और भारत रत्न विजेताओं की लिस्ट आदि. हर दिन कुछ नए फैक्ट्स को जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करे. और जुड़े रहे नई जानकारियों के लिए.

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button