Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale – एयरटेल सिम का नंबर जानने के लिए आपको अपने फ़ोन में *282# dail करना होगा और फिर उसके बाद आपका मोबाइल नंबर आपके सामने आ जायेगा.
जैसा की आप सभी को पता ही है की जब भी हम टेलिकॉम कंपनी की बात करते है तो हमारे दिमाग में सिर्फ 3 ही नाम आते है, जिसमे से पहला जिओ और दूसरा आईडिया और तीसरा एयरटेल है. जोकि आज के समय मार्किट में राज कर रहे है. लेकिन आज हम एयरटेल की बात करेगें.
Topic List
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
क्युकी एयरटेल जिओ के आने से पहले से ही मौजूद है, जिसने लोगो के अंदर अपना पहले से ही ट्रस्ट बना कर रखा हुआ है. जिस कारन बहुत से यूजर एयरटेल सिम का इस्तेमाल भी करते है और ऐसे में कई बार उनको अपना नंबर किसी अन्य व्यक्ति को देना पड़ जाता है लेकिन उनको अपना एयरटेल का नंबर याद ही नहीं होता है, जिससे की वो अपना नंबर किसी और के साथ शेयर कर सके तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.
जहाँ पर हम आपको Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale के बारे में step by step बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानने की कोशिश करते है की एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले.
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale?
अगर आप एयरटेल नंबर जानना चाहते हो तो आप निचे दिए गये तरीकों में से किसी एक तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो. जहाँ पर हमने एक नहीं बल्कि कई तरीके बताये है. जिसकी मदद से आप अपने एयरटेल सिम का नंबर जान सकोगे.
Airtel App से नंबर पता करना:
Step 1. एयरटेल नंबर जानने के लिए आपको एयरटेल ऐप को ओपन करना है.
Step 2. इसके बाद आपको प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है.
Step 3. और उसके बाद मोबाइल नंबर आ जायेगा.
एयरटेल नंबर जाने USSD Code की मदद से:
Step 1. आपको अपने फ़ोन में caller pad को ओपन करना है.
Step 2. और उसके बाद आपको *282# dail करना है.
Step 3. उसके कुछ ही देर में आपके नंबर पर एक sms आएगा, जिसमे आपका नंबर होगा.
नोट – ये USSD Code वाला तरीका छोटे और बड़े फ़ोन, दोनों में ही काम करेगा.
यह भी पढ़े: Gk Gsinhindi Com Kya Hai | Gk GS Hindi Com Free Recharge | Gk GS Hindi Question?
यह भी पढ़े: Humraaz Apk क्या है | Humraaz App Kaise Download Kare
Customer Care पर कॉल करके
Step 1. आपको अपने एयरटेल के नंबर से 198 या फिर 121 पर कॉल करना है.
Step 2. उसके बाद आपको Computeried कुछ आप्शन सुनाई देंगे,
Step 3. आपको रिचार्ज और वैलिडिटी वाले आप्शन को choose करना है.
Step 4. आपको sms के माध्यम से जानकारी चाहिये, उसके लिए 1 दबाना होगा.
Step 5. उसके कुछ देर बाद आपके नंबर पर sms भेज दिया जायेगा. जिसमे आपका नंबर होगा.
किसी भी नंबर पर कॉल करके:
अगर आपको जानना है की आपका नंबर क्या है तो आपको उसी नंबर से किसी और के नंबर पर कॉल करना होगा, लेकिन ऐसे में आपके मोबाइल नंबर में बैलेंस होना जरुरी है. तभी कॉल लगेगी अन्यथा नहीं.
F&Q in Hindi
उत्तर – आपको अपने एयरटेल नंबर में *282# dail करना होगा, उसके बाद आपके सामने आपका नंबर आ जायेगा.
उत्तर – सबसे पहले आपको सिम वाली कंपनी का app डाउनलोड करना है, (जैसा की मेरा एयरटेल का नंबर है तो मैं Airtel Thanks App को डाउनलोड करुगा) और फिर आपको उसी नंबर से OTP Verify करके लॉग इन कर लेना है और फिर उसके बाद आपके सामने उस व्यक्ति का नाम आ जायेगा. जिसके नाम से ये सिम है.
उत्तर – जी हाँ, बिलकुल आप ऑनलाइन नंबर खरीद सकते हो, जिसके लिए आपको किसी Perticular Telicom Company की वेबसाइट या app में जाना होगा और Postpaid/Prepaid में से किसी एक आप्शन को choose करना है फिर Delivery Number पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपना Proper Address ऐड करके सबमिट कर देना है. उसके बाद आपके बताये गये एड्रेस पर एक टीम मेम्बर भेजा जायेगा, जोकि आपको आपकी पसंद का नंबर प्रदान कर देगा.
उत्तर – अपनी मन पसंद का नंबर लेने के लिए आपको Telicom Company के वेबसाइट पर जाना होगा और फिर Postpaid/Prepaid में से किसी एक Option को choose करना है और उसके बाद Choose Your Number पर क्लिक करके अपना नंबर choose कर सकते हो और पेमेंट करके Order Place कर लेना है.
निष्कर्ष: Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
हमे उम्मीद है की आपको Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हम आपके सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.