Metaverse kya hai in Hindi – हेल्लो दोस्तों, Social Media और internet ये दोनों मिलकर सभी के दिलो पर राज़ कर रहे है ! आज के समय छोटे छोटे बच्चे भी online आ चुके है और सभी बच्चो का social media पर अकाउंट भी है जिसके चलते social media और internet industry आज के समय में करोड़ो में खेल रही है !
अगर में कहूँ की social media सभी लोगो की जिंदगी की एक दिनचर्या ही बन चुकी है, तो ये कहना गलत नही होगा ! क्युकी आज कल लोग खुद को वास्तव (reality) में कम social media platform पर ज्यादा अपडेट रहते है ! यदि आप भी ऐसे लोगो में से हो तो ये पोस्ट आज आपके लिए ही है !
आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला social media platform facebook ही है जिसके monthly users 238 करोड़ है ! जिसमे से एक आप भी मोजूद हो ! यदि आप भी youtube से ज्यादा अपना समय facebook पर बिताते हो तो ये पोस्ट आज आपके लिए खास होने वाली है इसलिए आप इसको शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े !
जिससे की आपको समझ में आज जाए की facebook ने ऐसा क्या अपडेट किया है जो आपको हिला देने की ताकत रखता है !
Topic List
(What is MetaVerse in Hindi) Metaverse kya hai in Hindi ?
Metaverse: एक ऐसी vertual दुनिया है ! जिसे हम AI Artificial Intelligence भी कह सकते है ! Mark Zukerberg द्वारा ऐसा platform विकसित किया जा रहा है जो आपकी असल दुनिया और काल्पनिक दुनिया के फर्क को जड़ से ख़तम कर के रख देगा! इसकी मदद से हम Real दुनिया में होते हुए भी Virtual दुनिया में जी सकते है ! जहा पर आप वो सभी एक्सपीरियंस ले सकते हो, जो अपने सिर्फ कल्पना में ही सोचा होगा !
यह पोस्ट को भी पढ़े – जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे
Metaverse meaning in hindi
Metaverse Meaning : Metaverse का मतलब एक ऐसी काल्पनिक दुनिया है, जहा पर वास्तविकता न होते हुए भी हमे सब कुछ वास्तविक सा लगता है ! metavers में आपको वो सभी चीज़े मिलेगी, जो आपको वास्तव में भी मिलेगी इसके अलावा वो भी चीज़े मिलेगी जो अपने कभी सपने में भी कल्पना नही की होगी ! चलो हम एक example से समझते है !
Example: मान लो आप भारत में रहते हो और आपका दोस्त इंडिया से बाहर, ऐसे में आप तब तक नही मिल सकते ! जब तक की आप उसके पास न चले जाये या फिर वो आपके पास ना आ जाये ! यदि हम इसको metaverse के जरिये समझे तो आप इंडिया बैठे ही metaverse की मदद से vertaul दुनिया में मिल सकते है और आपस में हाथ भी मिला सकते है जैसा की आपने फिल्मो में देखा है, यहाँ भी बिलकुल वैसा ही होगा !
इसमें आप आपको ये भी समझना थोडा मुश्किल हो जायेगा की Real और Vertual दुनिया में क्या फरक है, क्युकी आने वाले समय में आपको सब कुछ ऐसा महसूस होगा की ये ही असल में आपकी वास्तव दुनिया है ! इसमें आप लोगो साथ बैठ कर गेम भी खेल सकते है और दोस्तों के साथ मिलकर कही मॉल वगेरह आदि में घूम भी सकते हो !
क्या facebook ने अपना नाम facebook से बदलकर meta रख लिया है ?
जी हां, आपने बिलकुल सही सुना है ! facebook ने 2 महीने पहले ही अक्टूबर में अपना नाम facebook से बदलकर meta दिया है ! जिसे हम आने वाले समय में meta के नाम से ही जानेगे !
Metaverse की विसेशताये क्या है ?
Metaverse की विसेशताये हम आपको निम्नलिखित points में बताने जा रहे है !
- metaverse एक vertual दुनिया होकर भी एक रियल दुनिया का एहसास देगी !
- metaverse में हमे अपने के पास होने का एहसास देगी और लोगो के साथ भी जोड़े रखने में मदद करेगा !
- metaverse की मदद से vertual दुनिया में दोस्तों के साथ मिलकर गेम्स भी खेल सकते है जो आपको बिलकुल वास्तविक एहसास होगा !
- इसके मदद से हम किसी के भी साथ मिल सकते है !
- metaverse हमे shoping करने की भी सुविधा उपलब्द कराएगी !
- इसकी मदद से हम दोस्तों व् रिश्तेदारों के साथ गेट टू गेदर कर सकते है !
- इसमें vertual और वास्तविकता में ज्यादा फरक नही समझ सकते है !
Metaverse में आपको क्या क्या देखने को मिल सकता है ?
इसमें आपको निम्नलिखित चीज़े देखने को मिलेगी
यह पोस्ट को भी पढ़े – Realme Mobile me call recording kaise kare
3D Environment
Metaverse में जो भी फैसिलिटी मिलेगी, वो सब 3d environment में उपलब्द होगी ! जिसकी मदद से हमारा experience भी काफी अच्छा होगा ! metaverse में चाहे आप कही घुमो, गेम्स खेलो या फिर किसी से मिलोगे ! सभी चीजों में आप 3d enviroment का ही अनुभव होगा !
Avtars
metaverse की मदद से हम किसी का भी 3d vertual अवतार तैयार कर सकते है ! जिसके साथ आप communicate भी कर सकते है, जो आपको वास्तविक होने का एहसास दिलाएगा !
Metaverse के कुछ उदहारण (Metaverse Examples in Hindi)
यदि हम metaverse की बात करे तो हम आपको उदाहरन के रूप में कुछ मूवीज seen के links दे रहे है जिसको आप देख कर भली भांति समझ जाओगे, की metaverse क्या है और ये कैसे काम करता है
- Ravan
- Ready Player 1
- Spider Man no way Home Coming
Metaverse QnA in Hindi
- क्या facebook का नाम बदला जा चूका है ?
जी बिलकुल, Facebook का नाम Facebook से बदलकर meta रख दिया गया है !
- क्या metaverse में 3d environment मोजूद है ?
जी बिलकुल, metaverse में हर एक चीज़ 3d enviroment में मोजूद है !
- क्या metavers की वजह से ads में कोई problem आएगी ?
जी बिलकुल, metaverse के कारन Facebook ads पर काफी असर पड़ेगा ! यहाँ तक की Facebook ads का बिजनेस Facebook पर काफी हद तक कम कर दिया जायेगा ! क्युकी इन ads की वजह से कही न कही हमारे metaverse की तरफ से यूजर एक्सपीरियंस में बाधा आ सकती है !
- metaverse की वजह से क्या नोकरियो में बढ़ोतरी होगी ?
जी बिलकुल सही है, metaverse की मदद से देश नोकरियो में बढ़ोतरी होगी परन्तु ये नोकरिया सिर्फ और सिर्फ इंडिया से बाहर ही जारी की जाएगी ! जिसमे लगभग 10 हज़ार तकनिकी एक्सपर्ट्स शामिल किये जायेगे !
में आशा करता हु, ये पोस्ट “Metaverse kya hai, Metaverse meaning in hindi” काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में पूछ सकते है ! हमे आपके सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
A best post on METAVERSE KYA HAI IN HINDI thanks for visiting this site