How to

How to Remove password from word file?

सबसे पहले आपको बता दे की आप जिस किसी भी word file का password remove करना चाहते है. आपको उसके password का पता होना जरूरी है. यदि आप उसके password को नहीं जानते है. तो आप उसके password को रिमूव नहीं कर सकते है. अब यदि आपके पास password है और आप उसे हटाना चाहते है. तो उसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

परिचय:-

Remove password from word file:- अक्सर आपने देखा होगा की जब किसी जरूरी फाइल को किसी के पास भेज या फिर ऐसी की फाइल आपके पास आती है तो उस पर एक Password लगा होता है. यह password उस जरूरी फाइल को सिक्युर करने के लिए होता है. कई बार ऐसा भी देखा गया है की आप जब YouTube से किसी काम के लिए किसी Word file को डाउनलोड करते है. तो Creator आपको उसका Password भी देता है, मगर कुछ दिन के बाद वह उस Password को बदल देता है, जिसके बाद आप उस फाइल को ओपन नहीं कर पाते है.

ऐसे मे आप सोचते है की काश मे इस Password हटा पाता, तो यदि आपको भी नहीं पता है ‘How to Remove password from word file’ या ‘Word File se password kaise hataye’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है, आज हम आपको इस लेख मे इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.

Remove Ads on Lock Screen Samsung?

Word File se password kaise hataye

How to Remove password from word file
How to Remove password from word file

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Word File se password kaise hataye’ या ‘How to Remove password from word file’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही बताने वाले है. सबसे पहले आपको बता दे की आप जिस किसी भी word file का password remove करना चाहते है. आपको उसके password का पता होना जरूरी है. यदि आप उसके password को नहीं जानते है. तो आप उसके password को रिमूव नहीं कर सकते है. अब यदि आपके पास password है और आप उसे हटाना चाहते है. तो उसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

How to remove virus from phone

How to Remove password from word file

1- सबसे पहले अपने डिवाइस मे उस Word File को ओपन करे.

2- इस फाइल को ओपन करने के लिए आपको उसका पासवर्ड देना होगा, पासवर्ड देने के बाद ओपन करे.

3- अब जैसी ही आपकी यह फाइल ओपन हो जाती है, आपको सबसे ऊपर दिए गए File के Tab पर क्लिक कर देना है.

4- इसके बाद आपके सामने कुछ option निकल कर आते है, आपको यहाँ पर Info पर क्लिक कर देना है.

5- इसके बाद आपको यहाँ पर Protect Password की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

6- अब आपको यहाँ पर आपकी उस फाइल का password देखने को मिल जाता है एक बॉक्स मे आपको इस बॉक्स को खाली करके सेव कर देना है.

7- इसके बाद आपकी उस word file से पासवर्ड हट जाएगा.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने किसी भी word file से पासवर्ड को हटा सकते है.

How to remove duplicates in Excel?

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपनी किसी भी word file से उसपर लगे पासवर्ड को हटा सकते है. यह करना बेहद आसान है यदि आपके पास उस फाइल का पासवर्ड है तो. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button